मौत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मौत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जोधपुर: 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत, एक ही परिवार के हैं सभी लोग

जोधपुर: 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत, एक ही परिवार के हैं सभी लोग

राजस्थान के जोधपुर में 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत हुई है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया जहरीली गैस या जहर खुरानी से हुई मौत बताई जा रही है। यह देचू थाने के लोड़ता क्षेत्र की घटना है। देचू थाना अधिकारी हनुमानाराम मौके पर पहुंचे हैं। सभी मृतक पाकिस्तान से विस्थापित बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग अचलावता गांव में खेती का काम करते थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इतने शव मिलने से सनसनी, 6 वयस्क व 5 बच्चे शामिल

इलाके में एक साथ 11 शव मिलने से सनसनी का माहौल है। हर तरफ इसी की चर्चा हो रही है। स्थानीय लोग इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में 6 वयस्क व 5 बच्चों की मौत हुई है। थानाधिकारी राजू राम ने बताया कि इनमें सात महिला फीमेल है और चार पुरुष है। इधर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी बड़े पैमाने पर शरण लिए हुए हैं। कई-कई गांव की लगभग पूरी आबादी ही पाकिस्तानी शरणार्थियों की है।

राखी बांधने आई बहन पर भी जताया जा रहा है शक

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस परिवार की एक बहन जो कि पेशे से नर्स है , यहां अपने भाई को राखी बांधने के लिए आई थी। इसके बाद यही रहने लगी कुछ लोगों का यह भी कयास है कि बहन ने सबसे पहले इन 10 लोगों को जहरीला इंजेक्शन लगाया । उसके बाद स्वयं को इंजेक्शन लगा दिया।


12 लोग घटना के समय थे खेत में मौजूद

पुलिस की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इस परिवार में कुल 11 लोग थे और एक बहन यहां आई हुई थी। इसके बाद कुल 12 लोग यहां मौजूद थे, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो गई । परिवार का एक सदस्य खेत के नलकूप की तरफ चला गया था और उसका कहना है कि रात को उसे वहीं पर नींद आ गई जब वह सुबह आया तो उसने देखा कि पूरा परिवार मौत की नींद सो चुका है।


मौके पर बुलाया गया एफएसएल टीम को

फिलहाल हादसे की जगह पर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, जिस कमरे में यह हादसा हुआ वहां पर भी पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है । अब पुलिस एफएसएल टीम के वहां पहुंचने का इंतजार कर रही है। कहा जा रहा है कि एफएसएल टीम जगह पर सभी तरह के साक्ष्य जुटाकर इस मामले में खुलासे को सही दिशा दे सकती है। आपको बता दें कि पुलिस इस मामले में हत्या आत्महत्या और हादसे सभी दृष्टिकोण से जांच कर रही है पुलिस की ओर से परिवार में जिंदा बचे एकमात्र सदस्य को भी शक की निगाह से देख जा रहा है।

बुधवार, 29 जुलाई 2020

बाड़मेर सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर  सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के  बाद आज बाड़मेर के कोर्ट बंद

बाड़मेर बाड़मेर के वरिष्ठ अधिवक्ता राऊराम चौधरी की मंगलवार को  हादसे  के  असोसिएशन ने राऊराम  एक दिन का रेफरेंस , जिसके चलते बुधवार को जिले के सारे न्यायालय बंद रहे ,उल्लेखनीय हे कल मारूड़ी के पास जानवर को बचने के चक्कर  में  बस भीड़ गया था ,इस हादसे में अधिवक्क्ता राऊराम चौधरी की दर्दनाक मौत हो गयी ,बार असोसिएशन ने उनकी मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया  तथा असोसिएशन की तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ,

रविवार, 19 जुलाई 2020

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर जिले में रविवार शाम तक 72 पॉजिटिव मामले आये ,तीन की मौत

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में रविवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा ,जिले में सत्तावन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये, व्ही तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश की रविवार को तीन रिपोर्ट में कुल सत्तावन पॉजिटिव मामले सामने आये ,उन्होंने बताया की बीस मामले बाड़मेर शहर तथा तीन मामले शहर से लगते गाँवो में आये ,तीन मामले सिणधरी ,इसी तरह बालोतरा उप खंड में रविवार को 46 छियालीस मामले सामने आये जिनमे ३३ बालोतरा शहर से और १३ ग्रामीण इलाको से हैं ,उन्होंने बताया की जिले में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा हैं ,लोगो को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कुल 928 मामले हो गए हे अब,जिले में कुल आठ जनो की मौत कोरोना से हो गई ,

सोमवार, 18 मई 2020

बाड़मेर पहाड़ी में ब्लास्ट के दौरान हादसे का मामला

घटनास्थल से ठेकेदार ने मिटाए ब्लास्ट विस्फोट के सबूत

माइनिंग विभाग का कहना घटना स्थल पर नहीं मिला कोई सबूत, पोस्टमार्टम में बारूद से विस्फोट से हुई मौत

बारूद से विस्फोट के बाद हुआ हादसा ठेकेदार पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज पुलिस जुटी जांच में

 बाड़मेर ,धोरीमन्ना पहाड़ी में अवैध खनन के लिए लम्बे बारूद से विस्फोट के दौरान हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है रविवार सुबह धोरीमन्ना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया जानकारी के अनुसार पहाड़ी में पत्थर तोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से अवैध बारूद से ब्लास्ट किए जा रहे थे इसी के तहत शनिवार शाम को भी पत्थर तोड़ने के लिए हॉल में बारूद भरकर लाल डोरी में आग लगा दी  इसी दौरान खतरनाक विस्फोट हुआ और हादसा हो गया  हादसे में प्रभु राम पुत्र भगवानाराम उम्र 45 वर्ष निवासी शिव मंदिर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा युवक खमाराम  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका सांचौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है जानकारी के अनुसार जहां ब्लास्ट हुआ वहां से ठेकेदार ने ब्लास्ट के सबूत ही नष्ट कर दिए रविवार सुबह पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.  परिजनों ने ठेकेदार पुत्र पर हत्या का मामला दर्ज करवाकर घटनास्थल से बारूद का सैंपल लेने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

थानाधिकारी हरचंदराम ने बताया की गंगा देवी पत्नी प्रभूराम जाति विश्नोई निवासी शिवमन्दिर (नेड़ीनाडी) ने रिपोर्ट पेश कर बताया की मेरा पति प्रभूराम पुत्र भगवानाराम उम्र 45 वर्ष जाति विश्नोई निवासी शिवमन्दिर वाला पिछले एक वर्ष से पूनमाराम ठेकेदार के घर काम करता था । लॉकडाउन के दौरान घर नही जाने देने एंव मजदूरी को लेकर मेरे पति व जगदीश पुत्र पूनमाराम के बिच बोलचाल हुई जिसके बाद जगदीश मेरे पति प्रभूराम को हर समय परेशान करता था  इसका जिक्र मेरे पति ने टेलिफोन पर हुई बात तब बताया कि मेरी जगदीश से मजदूरी नही देने पर बहस हो गयी जिससे वो मुझझे से कठीन काम करवा रहा है व परेशान कर रहा है। तब वह शनिवार को साय 3-4 बजे पूनमाराम खिचड़ के घर आयी लगभग दो घटें इतजार के पश्चात जगदीश आया एंव मजदूरी व छुटटी देने की बात कही तो उसने कहॉ कि प्रभूराम से अभी कुछ काम है। आप यही बैठो तथा बाद में पूनमाराम खिचड़ के घर के पास पहाड़ी पर शाम 6 से 7 बजे के बिच जगदीश पुत्र पूनमाराम मेरे पति प्रभूराम एंव एक ओर आदमी पहाड़ी की तरफ गये एंव मुझे बोला कि आप थोड़ी दूर बैठ जाओं हम लोग बारूद भरकर आ रहे है फिर लाल डोरी का घातक एंव प्रतिबधित बारूद जगदीश पुत्र पूनमाराम ने वहॉ लगे सरियों में भरकर खुद नीचे आ गया एंव मेरे पति को निरीक्षण करने के लिए पहाड़ी पर भेजा जब मेरे पति पहाड़ी पर पहुचे तब जगदीश पुत्र पूनमाराम ने जानबूझ कर हत्या करने के आश्य से लाल डोरी में आग लगा दी जिससे खतरनाक विस्फोट हुआ एव मेरे पति जोर से नीचे आ गिरे एंव पूरा धुआ ही धुआ हो गया एंव मैं यह हादसा देखकर बेहोश हो गयी तभी वहॉ दूर खेत में काम रहे है सालूराम पुत्र रामूराम विश्नोई निवासी नेड़ीनाडी एंव मोहनलाल पुत्र ईशराराम जाति विश्नोई निवासी बारासण वहाँ दोडकर आये उन्होने देखा तो मेरे पति गभीर अवस्था में थें एव मुझे उन्होने संभालकर घर पहुचाया तभी जगदीश पुत्र पूनमाराम खिचड़ वहॉ मेरे पति को गाड़ी में डालकर वहॉ से  धोरीमन्ना के निजी अस्पताल लेकर आये तथा वहॉ से हमारे को बिना किसी के सूचना दिये ही साक्ष्य मिटाने के लिए प्रभूराम के मृत शरीर को साचौर की तरफ ले गया पुलिस ने मृतक के पत्नी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की

 बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम
मृतक प्रभुराम की पत्नी ने सबका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया इस दौरान तीन डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में बारूद से ब्लास्ट के दौरान ही मौत की बात सामने आई है

सबूत नष्ट करने का भी लगाया आरोप
 मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर खनन के दौरान हुए हादसे  के बाद खनन क्षेत्र में जहां हादसा हुआ वहां सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने मौके पर आज हादसे के दौरान के सारे सबूत नष्ट कर दिए

माइनिंग विभाग की टीम पहुंची घटना स्थल
रविवार को बाड़मेर से माइनिंग विभाग की टीम को सूचना मिलने के बाद धोरीमन्ना पहुंची जहां टीम ने आज से को लेकर जानकारी ली तथा मौके पर जाकर जांच की माइनिंग विभाग के एईएन गग्नेश उपाध्याय माइनिंग विभाग उन्हें मौके पर हादसे के कोई सबूत नहीं मिले फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है उसके बाद ही कुछ स्पष्ट बता पाएंगे

रविवार, 17 मई 2020

बाडमेर ,अवैध खनन के दौरान विस्फोट से हादसा, एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल :-*

धोरीमन्ना से बड़ी खबर* 
बाडमेर ,अवैध खनन के दौरान विस्फोट से हादसा, एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल :-*

बाडमेर जिले के धोरीमन्ना पहाड़ी में देर रात पत्थर तोड़ने के लिए बारूद से विस्फोट के दौरान हुआ हादसा, दो लोग हुए गम्भीर घायल, दोनों को धोरीमन्ना के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर किया रैफर, सांचौर ले जाने के दौरान बीच रास्ते में प्रभु राम पुत्र भगवाना राम निवासी नेङीनाडी की हुई मौत, दूसरा घायल युवक खमा राम की हालत गम्भीर, धोरीमन्ना पहाड़ी में पिछले कई वर्षो से अवैध खनन जारी, स्थानीय प्रशासन कार्यवाही के नाम पर मौन,घटना के बाद खनन माफियों में मचा हड़कंप !

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत

जोधपुर थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत





पुलिस ने पहले कमांडों की खुद के वैपन से गोली लगना बताया

बाद में घरवालों के विरोध जताने पर माना गोली थानाधिकारी के वैपन से लगी

तस्करों का पीछा करते समय हुआ हादसा,

जोधपुर। तस्करों का पीछा करते समय ग्रामीण पुलिस की विशेष टीम के कमांडो
अशोक विश्नोई की बोरूंदा थानाधिकारी के वैपन से गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस टीम पाली जिले के रायपुर थाने इलाके क बर चैराहे पर एक दुकान पर
अपनी गाड़ी के टायर का पंक्चर निकलवा रही थी। इसी दौरान टीम में बोरूंदा
थानाधिकारी ओमप्रकाश कसानिया के वैपन का अचानक ट्रिगर दब गया ओर गोली पास
में खडे कमांडो अशोक विश्नोई को गोली लग गई जो उसके चेहरे को भेदती हुई
गोली आरपार हो गई। गंभीर रूप से घायल होने पर तत्काल बिलाड़ा अस्पताल फिर
मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। पहले
पुलिस अधिकारियों ने पहले गोली अशोक विश्नोई की वैंपन से निकलने से होना
बताया था लेकिन साथ वाले कमांडोज ने उसके घरवालों को सच्चाई बता दी। इस
पर घरवालों ने शव लेने से इंकार कर मार्चरी के बाहर धरना देकर बैठ गए।
उनके विरोध जताने पर वहां पहुंचे एसपी राहुल बारहठ ने इस बात को स्वीकार
किया कि जवान की मौत थानाधिकारी की पिस्तौल से भूलवंश गोली लगने से हुई
है। समाचार लिखे जाने तक विरोध जताने वालों से समझाइश जारी थी लेकिन
घरवालों की मांग शहीद का दर्जा दिया जाए और लापरवाही बरतने वाले
थानाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कांस्टेबल की
मृत्यु का समाचार प्राप्त होते ही पुलिस विभाग में शोक छा गया।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थों एवं अवैध
हथियारों की तस्करी रोकने के लिए जिला स्पेशल टीम एवं कमांडो को लगाया
गया है। मंगलवार अलसुबह बिलाड़ा एवं बोरूंदा पुलिस की तरफ से मार्ग पर
नाकाबंदी करवाई थी। तब एक गाड़ी को रूकने का इशारा किया गया लेकिन वह
नाकाबंदी से भाग निकली। इस पर पुलिस की स्पेशल टीम एवं कमांडो पीछे लग
गए। तब तस्करों ने फायरिंग भी की। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
आगे जाकर गाड़ी को पकडने के साथ उसमें काफी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त
किया गया। इस दौरान एक अन्य वाहन में सवार तस्करों का पुलिस की टीमों की
तरफ से पीछा किया गया। तस्कर अपनी गाड़ी को लेकर बिलाड़ा-बर रोड की तरफ
लेकर गए। इनका काफी पीछा किया गया लेकिन वे बाद में भागने में सफल हो गए।
लौटते वक्त पुलिस की टीम एवं कमांडो की एक गाड़ी बर रोड पर पंक्चर हो गई।
तब एक दुकान पर पंचर निकालने के लिए खड़े गए। कमांडो भोजासर के केलनसर
निवासी अशोक विश्नोई को अचानक गोली लग गई। तब पुलिस अधिकारियों ने उसके
वैपन का अचानक ट्रिगर दबने से गोली लगने की कहानी बयान की। हादसे में
गंभीर रूप से घायल होने पर पहले बिलाड़ा फिर जोधपुर रैफर किया गया लेकिन
उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर खुद पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, डिप्टी एसपी बिलाड़ा हेमंत कुमार आदि
अस्पताल पहुंचे। इस बीच अस्पताल में मूतक के घरवाले भी पहुंच गए और उन्हे
टीम में शामिल कमाडोज से गोली बोरूंदा थानाधिकारी की गोली से लगने की
जानकारी मिलने पर वे विरोध पर उतर आए। उन्होने शव लेने से इंकार करते हुए
जवान को शहीद का दर्जा देने और लापरवाही बरतने वाले थानाधिकारी  के खिलाफ
मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड गए। एसपी राहुल बारहठ ने रिपोर्ट देने पर
मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। वहीं राहुल बारहठ ने बोरूंदा थानाधिकारी
के वैपन को अनलोड करते समय गलती से चली गोली जवान को लगने की बात की
पुष्टि की है।
राहुल बारहट,पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने  महानगर टाइम्स को बताया की
हमारे द्वारा कमांडो अशोक विश्नोई के परिजनों को बताया गया था की गोली एस
आई की बंदूक से चली जो उसके सर के लगी ,परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसी आधार
पर कार्यवाही की जाएगी

रविवार, 6 अक्तूबर 2019

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने

बाड़मेर आर टी आई कार्यकर्ता की मौत का मामला 

बाड़मेर पचपदरा थाना पूरा लाइन हाज़िर ,थाना अधिकारी सहित स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया मृतक की माँ ने 

बाड़मेर शांति भंग के आरोप में पुलिस थाना पचपदरा में गिरफ्तार आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया की पुलिस हिरासत में मौत के बाद मचे बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पुरे पचपदरा थाना को लाइन हाज़िर कर दिया व्ही मृतक की माँ ने पचपदरा थाना अधिकारी सरोज चौधरी सहित समस्त स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मामले की जाँच पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा को दी गई ,

गौरतलब हे की शनिवार को पचपदरा पुलिस थाना में शांति भंग के आरोप में बाड़मेर महावीर नगर निवासी आर टी आई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया (जाट )को गिरफतार किया था ,रविवार को सुबह उसे  तहसीलदार पचपदरा के समक्ष पेश किया इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ गयी ,उसे अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कर्तया गया ,इस दौरान उसकी मौत हो गई ,जगदीश की मौत की जानकारी मिलने पर लोगो का आक्रोश भड़क गया ,थाने का घेराव सहित लोग धरने पे बेथ गए ,इधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया की थानाधिकारी सरोज चौधरी ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल ज्यादा करने से जगदीश की तबियत खराब हो गई ,मामला बिगड़ते देख मृतक का पोस्ट मरता न्यायिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में करने के आदेश किये गए ,इसी बीच जगदीश की माता ने पचपदरा पहुंच थानाधिकारी सहित पुरे स्टाफ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया ,मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने पचपदरा थाने  को लाइन हाज़िर कर दिया थाने पर भारी  संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया हैं ,

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

जैसलमेर नदी बहाव में बोलेरो बही,दो की मौत ,रेस्क्यू में ५ को बचाया

जैसलमेर नदी  बहाव में बोलेरो बही,दो की मौत ,रेस्क्यू में ५ को बचाया 


बरमसर गांव के पास बहने वाली बरसाती नदी में गुरुवार की शाम बरसाती नदी के तेज बहाव में एक बोलेरो तीन पलटकर बह गई। बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 3 ने कूदकर जान बचा ली, वहीं पांच लोग तेज बहाव में बहने लगे। इनमें एक महिला समेत तीन लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया, वहीं दो लोगों की मौत हो गई। दोनों के शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाया गया, दूसरी ओर बोलेरो कुछ दूरी पर जाने के बाद एक पेड़ में अटक गई। हादसे के बाद करीब 150 ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, सूचना पर 46वीं बटालियन के कमांडेंट पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में बीएसएफ के जवानों ने बचाव कार्य व सर्च अभियान चलाया, लेकिन दो लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।
शाम के समय अंधेरे के कारण नदी के बहाव का अंदाजा नहीं लगा सका बोलेरो चालक
जैसलमेर. बरमसर के पास बरसाती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बोलेरो निकालती जेसीबी।
तेज बहाव में बहने के बाद डूबने से बोलेरो में सवार प्रेम प्रजापत (50) पुत्र शंकरा राम व गंभीर सिंह (45) पुत्र देवीसिंह की मौत हो गई। वहीं शैतान सिंह (50), उम्मेद सिंह (40) व कंवरा कंवर (48) सिंह को रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बचा लिया गया। इसके साथ ही गाड़ी पलटने के समय जसवंत सिंह, मनोहर सिंह, जीवण लाल सुथार ने कूदकर अपनी जान बचा ली। शैतान सिंह व कंवरा कंवर का जवाहर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

तनोट माता के दर्शन कर लौट रहे थे सभी लोग

हादसे के शिकार हुए बोलेरो सवार सभी लाेग बरमसर गांव के ही निवासी हैं। नवरात्र के कारण सभी लोग तनोट माता के दर्शन कर गांव लौट रहे थे। गांव के पास पहुंचने पर बरसाती नदी के तेज बहाव में बोलेरो नदी में पलट गई और बोलेरो सवार बह गए। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लोगों की जान बचा ली, जबकि प्रेम प्रजापत व गंभीर सिंह के शव बरामद कर लिए।

करीब दो घंटे रेस्क्यू चलाया, बचाई 3 की जान

प्रशासन को सूचना देने के बाद ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों ने उपलब्ध संसाधनों से ही अपने स्तर पर ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर तीन लोगों की जान बचा ली। जेसीबी के माध्यम से पेड़ में फंसी बोलेरो से डूब रहे लोगों को बचाया गया। इसके बाद जेसीबी से बोलेरो भी बाहर निकाली गई, तब तक सभी प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
 एक साल पहले भी बहाव में बहने से तीन महिलाओं की हुई थी मौत

पिछले साल भी इसी बरसाती नदी में 17 अगस्त, 2018 को वाहन पलटने से तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। वहीं पांच महिलाओं ने खेजड़ी पर चढ़कर अपनी जान बचाई थी। जानलेवा बन रही इस नदी को लेकर प्रशासन कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत

बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत 

 बाड़मेर अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किए गए गौरव गिल की कार से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई है। इंडियन कार रेसर गौरव गिल जोधपुर में इंडियन कार रैली में कार रेसिंग कर रहे थे। ये हादसा शनिवार की सुबह कार्यक्रम की स्टेज से 32 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। हादसे के बाद आयोजकों ने इंडियन कार रैली का जोधपुर चरण रद कर दिया गया है। 

  हादसे वाली जगह पर किसी को भी जाने से मना किया गया है। वहीं, इस कार रैली का आयोजन करने वाले आयोजक पुलिस केस बताकर इस मामले में कुछ ज्यादा बोलने से बच रहे हैं। हादसे वाली जगह पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

कार रेसिंग से पहले ट्रैक पर बाइक चलाने वाले लोगों को इशारा कर दिया गया था कि वे ट्रैक से हट जाएं, लेकिन वे नहीं हटे। मरने वाले तीनों लोग एक बाइक पर सवार थे। इनमें से किसी भी शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। आसपास ज्यादा लोगों के होने के कारण हादसे वाली जगह पर बवाल ज्यादा बढ़ गया है। 

यहां याच क्लब एफएमएससीआइ इंडियन नेशनल रैली चैंपियनशिप (आइएनआरसी) के तीसरे चरण में गौरव गिल एक बार फिर खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रहे थे। जोधपुर में इस रैली को मैक्सपीरिएंस नाम दिया गया है, जिसमें गौरव गिल को चेन्नई में हुए राउंड-1 के विजेता डीन मैस्केरेनहस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी।

रविवार, 23 जून 2019

बड़ी दुखद खबर बाड़मेर जसोल में आंधी से पंडाल गिरा ,15 श्रद्धालुओं की मौत ,सौ घायल ,बचाव कार्य शुरू

बड़ी दुखद खबर बाड़मेर जसोल में आंधी से पंडाल गिरा ,15 श्रद्धालुओं की मौत ,सौ घायल ,बचाव कार्य शुरू 



बाड़मेर जिले के जसोल धाम में चल रही कथा के दौरान अचानक मौसम में आये बदलाव से पंडाल गिरने से पंद्रह लोगो की मौत हो गयी ,सौ से अधिक घायल हो गए,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पे पहुंच बचाव राहत कार्य शुरू किये,जानकारी के अनुसार जसोल में माता रानी भटियाणी जी की कथा चल रही थी जिसमे बड़ी तादाद में श्रध्दालु उपस्थित थे ,  अचानक इस दौरान मौसम में आये बदलाव से आंधी बरसात के चलते पंडाल गिर गया जिससे बारिस के कारन पंडाल में करंट फेल गया,इस दौरान करीब पन्द्र श्रदालुओं की मौत हो गई ,सौ से अधिक घायल हो गए ,घटना की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची ,लोगो ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया ,घायलों को नाहटा अस्पताल उपचार के लिए ले जाया जा रहा हैं , 

रविवार, 26 जून 2016

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे पुलिस तैनात

big breaking जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल ,चप्पे चप्पे  पुलिस तैनात


जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गेंग के बीच हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गयी , खबर फैलते  शहर में असमाजिक तत्वों ने कच्ची बस्तियों और स्थानी ढाबों और होटलों पर मारपीट कर बवाल मकझना शुरू कर दिया ,

जानकारी के अनुसार मोकळा गांव में हिस्ट्रीशीटर चुतर सिंह सोढ़ा तरह मामलो में वंचित था ,कल देर रात उसने रामगढ़ थाना में नियुक्त सिपाही का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और उसकी मुठभेड़ हो गयी ,आत्मरक्षा में चलाई पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गयी ,हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया ,जैसलमेर में बलवे की आसंका के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस के दल तैनात कर दिए ,शहर और ग्रामीण अंचलो में स्थति तनावपूर्ण बनी हैं ,कल देर रात घटना के बाद कच्ची बस्ती गफूर भट्टा और मरुधर होटल पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया ,जिससे कई लोग चोटिल हो गए ,वाहनों के आग लगने की ख़बरें भी आ रही हैं ,सूत्रानुसार पुलिस को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में तैनात कर दिया ,आसरी मठ पर पुलिस तैनात कर दी गयी हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर पहुँच गया हैं 

शनिवार, 17 अगस्त 2013

मौत मांग रहे हैं पाकिस्तानी जेल में बंद 28 भारतीय कैदी

लखपत जेल में बंद भारतीय कैदी। . फाइल फोटो 

मौत मांग रहे हैं पाकिस्तानी जेल में बंद 28 भारतीय कैदी
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर पडौसी मुल्क पाकिस्तान ली लखपत जेल में बंद करीब अठाईस भारतीय कैदी मौत मांग रहे हें। इनमे से सतरह कैदी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हें जिनमे बोलने सुनाने और समझने की शक्ति समाप्त हो चुकी हें। लखपत जेल से एक कैदी ने सभी कैदियों के हस्ताक्षर शुदा चिठ्ठी हें। इन केडिया में तीन कैदी बाड़मेर जिले के भी हें जो विक्षिप्त हो चुके हें। पाकिस्तान की जेल में भारतीय कैदियों को इतनी शारीरिक और मानसिक यातनाए दी जा रही हें की उनके जीने की इच्छा ख़त्म हो गई। उन्होंने अपने पत्र में लिखा हें की दोनों देशो की संयुक्त न्यायिक कमेटी को जेलों के निरिक्षण करना बंद कर दे क्यूंकि इस कमिटी का कोई महत्त्व। दूसरी बात लिखी हें की भारतीय दूतावास इसलामाबाद को आदेश जारी करे की पाकिस्तान की जेलों में किसी भी भारतीय कैदी से ना मिले क्यूंकि उनके हाथ में कुछ नहीं हें नहीं कर सकते। तीसरे बिंदु में लिखा हें की पाकिस्तान सरकार को इतनी सत्ता प्रदान करे की वह हमें शूट के घात उतार दे ताकि हमारे कष्टों और नर्क सामान जीवन का अंत हो जेलों लाहौर के कोट लखपत जेल में बंद 28 भारतीय कैदियों ने अपने 'दुखभरे जीवन' से मुक्ति पाने के लिए मौत मांगी है।

सांसद अविनाश राय खन्ना और मीडिया संस्थानों को संयुक्त रूप से संबोधित किए गए बयान में कैदियों ने भारत और पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया है कि उन सभी को गोली मार दी जाए ताकि वे अपने 'दुखभरे जीवन' से छुटकारा पा सकें क्योंकि 'बिना किसी लक्ष्य या उद्देश्य के' यह जीवन नर्क के समान है।

हिन्दी में लिखे इस पत्र पर कैदियों कृपाल सिंह, कुलदीप सिंह, धरम सिंह, मोहम्मद फरीद, तिलक राज, मकबूल लोके, अब्दुल माजिद, सम्भु नाथ, सुरज राम, मोहिन्दर सिंह और पुनवासी के हस्ताक्षर हैं।
पत्र में यह भी दावा किया गया है कि कोट लखपत जेल में 'बहुत ज्यादा प्रताड़ना' के कारण चार महिलाओं सहित अन्य 21 भारतीय कैदियों ने अपने होश गंवा दिए हैं और उन्हें अपने नाम भी नहीं पता। राज्यसभा सदस्य खन्ना ने आज पत्र की प्रतियां संवाददाताओं को उपलब्ध करायीं और कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

बीजेपी नेता ने कहा कि आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी जेलों में कम से कम 200 भारतीय कैदी हैं।
--