पूर्व कप्तान जगदीप बेंस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पूर्व कप्तान जगदीप बेंस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 24 अगस्त 2019

जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे

जैसलमेर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत

बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान जगदीप बेंस एवं टेनिस स्टार प्रभा कौर सहित अंतराष्ट्रीय स्तर के भारतीय खिलाड़ी स्वर्णनगरी जैसलमेर मे











जैसलमेर  - स्वर्णनगरी आज अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ियों से गुलज़ार हुई आज पाँच राष्ट्रीय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने वाले पाँच खिलाड़ी जैसलमेर पहुँचे हालाँकि यह उनका निजी दौरा है जिसमें वे स्वर्णनगरी घूमने आए है परन्तु वे जैसलमेर कि अमर शहीद सागरमल गोपा सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के विधार्थियों एवं खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई भी करने पहुँचे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी , अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा , पूर्व नगरपरिषद सभापति अशोक तंवर तथा चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, मेघराज परिहार ,सहित कई गणमान्य नागरीकों ने पाँचों खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया । जगदीप बैंस द्वारा मनीष तंवर का अभिनन्दन किया गया। स्वर्णनगरी आए पाँच अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों मेंं जगदीप बेंस जो कि बास्केटबॉल नेशनल टीम के पूर्व कप्तान तथा देश की तरफ से एशियन तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन एवं महाराजा रणजीत सिँह पुरस्कार से सम्मानित हो चुके है । टेनिस स्टार प्रभा अमृतकौर जो विश्व अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस 2012 की विजेता तथा AAITA रेंकिंग मे  10 वरीयता प्राप्त है । बास्केटबॉल खिलाड़ी यादवेन्द्र सिँह जिन्होने रिबॉक कप चाइना 2006 तथा यूथ इंडिया रूस 2005 जैसी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है ।बास्केटबॉल खिलाड़ी सतेन्द्रपाल बरार जो पंजाब यूनिवर्सिटी के कप्तान तथा आल इण्डिया यूनिवर्सिटी इंटर प्रतियोगिता 2009 के विजेता तथा कई नेशनल इंटरनेशनल प्रतियोगिता मेंं स्वर्ण पदक जीत चुके सुखजेन्द्र ग्रेवाल भी इंडोर स्टेडियम पहुँचे जहाँ अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीणा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और अपने उद्बोधन मेंं जूनियर सीनियर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जयदीप बेंस ने अपने अनुभव को जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी के खिलाड़ियों को शेयर किया तथा बताया कि हौसलों की उड़ान मेहनत के बल पर आप हर मंच पर जीत पाओगे । जैसलमेर बास्केटबॉल एकेडमी मेंं खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधा मिल रही जो पूरे भारत मेंं कही नहीँ । सभी खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल एकेडमी के व्यायाम शाला का अवलोकन भी किया । इस अवसर पर मनोहर सिँह भाटी , प्रेमसिँह , मांगीलाल सोलंकी ,  महेंद्र कुमार भाटी , मेघराज परिहार , डॉ हितेश चौधरी , देवक़ीनन्दन शर्मा,राम सिंह रहें उपस्थित ।कार्यक्रम का संचालन चन्दन सिंह भाटी नेकिया।