प्रभारी सचिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
प्रभारी सचिव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 25 जून 2019

बाड़मेर, -प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की।

 बाड़मेर, गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं प्रभावी मोनेटरिंग के 
जरिए आमजन को राहत पहुंचाएंः प्रधान

बाड़मेर, -प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा की।

बाड़मेर, 25 जून। गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए प्रभावी मोनेटरिंग के साथ आमजन को राहत पहुंचाएं। जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा आमजन को मिले। इसके लिए विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करें। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने कहा कि बाड़मेर विकास योजनाआंे की क्रियान्विति एवं हर क्षेत्र मंे अच्छा जिला माना जाता है। इस परंपरा को बरकरार रखते हुए आईटी की मदद लेते हुए यह प्रयास किया जाए कि योजनाआंे का फायदा पात्र व्यक्ति तक कैसे पहुंचे। इसके लिए सोशियल मीडिया के जरिए भी प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। प्रभारी सचिव प्रधान ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से 15 दिन की अवधि मंे निस्तारित किया जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को आरओ प्लांट शुरू करवाने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजकीय चिकित्सालयांे मंे नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को विशेषकर सरहदी इलाकांे मंे पशुआंे के टीकाकरण एवं उपचार के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्हांेने पेयजल योजनाओं, विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे अभाव स्थिति के दौरान राहत प्रबंधन चारा डिपो, पशु शिविर एवं जलापूर्ति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब 1900 ट्रक चारा आ चुका हैं। जिला प्रशासन की ओर से अधिकाधिक लोगांे को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि जिले के 950 अभावग्रस्त इलाकांे मंे जीपीएस लगे टैंकर्स के जरिए जलापूर्ति की जा रही है। जिला कलक्टर गुप्ता ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गौशाला अनुदान, बेरियांे के जीर्णोद्वार एवं बीएडीपी मंे पेयजल के कार्याें के विशेष प्राथमिकता देने के बारे मंे अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने जिले मंे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे जानकारी दी। उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी ने वन विभाग की योजनाआंे एवं पौधारोपण के बारे मंे बताया। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को 100-100 पौधे उपलब्ध कराने की कार्य योजना तैयार की गई है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी नरेगा मंे नियोजित श्रमिकांे, कार्यांे एवं भुगतान तथा अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे बताया। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी, शंकरलाल एवं अन्य अधिकारियांे ने जलप्रदाय योजनाआंे, जलापूर्ति एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशन योजनाआंे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने आंगनबाड़ी केन्द्रांे के संचालन एवं विभागीय योजनाआंे, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण ने सड़क निर्माण कार्याें, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने जिले मंे विद्युतापूर्ति, कृषि कनेक्शनांे एवं घरेलू कनेक्शनांे की स्थिति, कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी ने कृषि विभाग की योजनाआंे एवं नवाचारांे के बारे मंे अवगत कराया। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन मितल, आयुक्त पवन मीणा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी, खनि अभियंता पूरणमल सिघाडि़या, दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हरिराम पूनिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


कौशल को बढ़ाने एवं अच्छे कार्यों की ओर अग्रसर रहने का आह्वान
- विधिक साक्षरता शिविर मंे विधि से संघर्षरत बालकों को दी विधिक जानकारी।
बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बालोतरा अजीज खान के निर्देशन मंे मंगलवार प्रातः सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
  इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अजीज खान ने सम्प्रेषण गृह में उपस्थित निरूद्ध बालकों को विधिक जानकारी प्रदान की और बारी-बारी से उनसे वार्तालाप किया। उन्हांेने शिविर के दौरान निरूद्ध बालकों को भविष्य में आपराधिक कार्यों से दूर रहने तथा भविष्य को सम्मानजनक एवं सुखमय बनाने के लिए कुशल कारीगर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गलती हर इंसान से हो जाती है, लेकिन पुनरावृत्ति नहीं की जानी चाहिए। उन्होने उस गलती को भूलकर भविष्य में उसके पश्चाताप् करने एवं समाज में खोए हुए सम्मान को दुबारा से प्राप्त करने के लिए किसी एक क्षेत्र में निपुण होने की जरूरत बताई। खान ने बाल अपचारियों से भविष्य में आजीविका के लिए अपने कौशल को बढ़ाने,अच्छे कार्यों की तरफ अग्रसर रहने तथा अपने परिजनों की जीविका का सहारा बनने का आह्वान किया। अंत में शिविर में उपस्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक तुलसाराम चौधरी, उपाधीक्षक सम्प्रेषण गृह एवं किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती कमला चौधरी एवं अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।


जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक स्थगित
बाडमेर, 25 जून। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि आगामी बैठक की तिथि निश्चित होने पर पृथक से अवगत कराया जाएगा।


बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आज


बाडमेर, 25 जून। राजस्थान वित्त निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से बुधवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक राजस्थान वित्त निगम परिसर खेड रोड रीको कार्यालय के पास बालोतरा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान वित्त निगम जोधपुर द्वितीय शाखा के प्रबन्धक एच.आर. नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करनेे के लिए उद्यमियों को त्वरित वितीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि शिविर में ऋण पत्रावलियां तैयार करवाने के अलावा पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण तथा मूल्यांकन संबंधी कार्य भी किए जाएंगे। शिविर में जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना, गुड बोरोवर योजना, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिसकर्मियांे का सम्मान
बाडमेर, 25 जून। जसोल मंे पंडाल गिरने के दौरान विद्युत तार हटाकर सैकड़ांे लोगांे की जान बचाने के उल्लेखनीय कार्य के लिए बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने दो पुलिसकर्मियांे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रभारी सचिव डॉ.वीणा प्रधान,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गोमाराम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्हांेने पुलिसकर्मियांे के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि जसोल मंे रामकथा के दौरान पंडाल गिरने पर पुलिसकर्मी दौलाराम एवं गोमाराम ने अपनी जान जोखिम मंे डालकर विद्युत तार हटाए। इससे विद्युत प्रवाह रूकने के साथ सैकड़ांे लोगांे की जान बच गई।
प्रभारी सचिव प्रधान ने पशु शिविर का निरीक्षण किया
बाडमेर, 25 जून। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने मंगलवार को कालूड़ी गांव मंे संचालित पशु शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने कालूड़ी मंे संचालित पशु शिविर मंे चारे की उपलब्धता एवं छाया तथा पानी के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि यहां 200 पशुआंे के लिए शिविर स्वीकृत किया गया है। ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि पशुआंे के लिए पेयजल की व्यवस्था टैंकर्स के माध्यम से की जा रही है।