बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 17 अगस्त 2013

मरणोपरांत सम्मानित होंगे रम्मत के लोक कलाकार खेत सिंह जंगा


बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की पहल रंग लाई


मरणोपरांत सम्मानित होंगे रम्मत के लोक कलाकार खेत सिंह जंगा 

खेत सिंह के बिना अधूरी है रम्मत


जैसलमेर.जैसलमेर की प्रसिद्ध लोक नाट्य रम्मत के मंझे लोक कलाकार खेत सिंह जंगा को मरणोपरांत जैसलमेर स्थापना दिवस पर यु आई टी सम्मानित करेगी। पहली बार खेत सिंह जंगा को लेकर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने उनकी जीवनी के साथ मुहीम। एक होनहार कलाकार को वो सम्मान नहीं मिला जिसके हकदार थे। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक सहित देश की कई पत्र पत्रिकाओ में खेत सिंह जंगा की जीवनी प्रकाशित हुई थी। 

जैसलमेर स्थापना दिवस पर खेत सिंह जंगा को मरणोपरांत सम्मान दिया जा रहा हें। यह सम्मान उनके पुत्र रमण जंगा ग्रहण करेंगे 

जीवन परिचय खेत सिंह जंगा 

राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर में होली के समय आयोजित नाट्यशैली का कार्यक्रम "रम्मत" लोकप्रिय कलाकार खेत सिंह जंगा के बिना अधूरी लगने लगी है. ऐतिहासिक एवं पौराणिक अख्यानों पर रचित काव्य रचनाओं कामंचीय अभिनय "रम्मत" की शुरुआत बीकानेर क्षेत्र में करीब 100 साल पहले होली एवं सावन आदि के अवसर पर होने वाली लोक काव्य प्रतियोगिताओं से हुई थी. आरंभ में रम्मत को पाठशालाओं में खेला जाता था. बीकानेर में रम्मत होलाष्टक के प्रारंभ से चतुर्दशी या पूर्णिमा तक खेली जाती है. जैसलमेर के अलावा रम्मतें बीकानेर, पोकरण, फलौदी और आसपास के क्षेत्रों में खेली जाती है. लोक कवियों ने राजस्थान के विख्यात ऐतिहासिक एवं धार्मिक लोक नायकों एवं महापुरुषों पर काव्य रचनाएं की जिससे रम्मत और ख्यात के कलाकार सिर्फ मनोरंजनकर्ता ही नहीं थे अपितु समाज में हो रही क्रांति के प्रति पूरी तरह से जागरुक भी थे. रम्मत के ख्यातिनाम कलाकार और फाग गायक खेत सिंह जंगा जैसलमेर के प्रसिद्व कलाकार थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई बार यादगार अभिनय किया. जैसलमेर में हजुरी समाज के साधारण परिवार में लाधू सिंह जंगा के यहां जन्मे खेत सिंह जंगा को बचपन से ही रम्मत देखने का शौक था. रम्मत के बढ़ते आकर्षण ने उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बना दिया. उनकी फाग गायकी को तो जैसलमेर के राजदरबार ने भी मान्यता दे रखी थी. इसके बावजूद उनको वह सम्मान नहीं मिला जिसके वह हकदार थे. -

मंगलवार, 26 मार्च 2013

हैप्पी होली बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के सभी पाठको को बधाई शुभकामनाए



हैप्पी होली बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के सभी पाठको को बधाई शुभकामनाए


-- बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के समस्त पाठको होली पर आपके गालों तक मेरी ओर से भी जरा सा गुलाल पहुंचे । रंगों का ये त्यौहार आपके और आपके परिवारजनों के लिए खुशियों के नए रंग लाये । बधाई ...शुभकामनाए


रविवार, 23 दिसंबर 2012

बधाई हो, दस लाख से ज्यादा हुए बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार के सदस्य

राजस्थान का गौरव बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक




बधाई हो, दस लाख से ज्यादा हुए बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक परिवार के सदस्य

चन्दन सिंह भाटी

बधाई हो, आपके मंच पर आने वालों की संख्या दस लाख से ज्यादा हो गई है. यहां यह बताने की शायद आवश्यकता ही नहीं कि बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक न्यूज के लिए यह सबसे पहला, एकमात्र ऐसा माध्यम है जो अपने पाठकों को केवल पाठक के दायरे तक सीमित नहीं रखता, बल्कि समाचार का माध्यम मानता है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा अधिकार देता है।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की टीम को यह घोषणा करने में हमेशा गर्व होता है कि हम किसी भी व्यक्ति या समाज पर अपनी सोच या जांच के नतीजों को थोपते नहीं हैं, बल्कि पाठकों को जागरुक बनाकर उन्हें प्रेरित करते हैं कि वे जांच करें।

मुख्यत: यह भारत के संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को दी गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग करने की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास है, इसके अलावा हम लोगों को इसके लिए भी जागृत करने का प्रयास करते हैं, कि भारतीय संविधान के अनुसार वह भारत के आम नागरिकों को यह अनुमति कतई नहीं देता कि वे किसी भी मामले की जांच के लिए किसी भी व्यक्ति या संस्था को अपना जांच अधिकारी नियुक्त करे। व्यक्ति को स्वयं समझदार होना होगा और उसे समझना पड़ेगा कि क्या सही है और क्या गलत।

भारत का कानून लोगों को यह अनुमति बिल्कुल नहीं देता कि आप अज्ञानतावश या जानकारी के अभाव में किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल हों। कानून यह मानता है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को नियमों की जानकारी है और यदि वह उल्लंघन कर रहा है तो वह दण्ड का अधिकारी है। अर्थात यदि किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे में आकर आप किसी आपराधिक कृत्य को आगे बढ़ाने में सहायता करते हैं तो आप भी उस अपराध के शेयर होल्डर हो जाते हैं।

हम हमेशा यह बताने का प्रयास करते हैं कि बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक कोई जांच ऐजेन्सी नहीं है, बल्कि यह तो केवल एक मंच है जहां विभिन्न विशेषज्ञ अपनी बात रखते हैं, राय प्रकट करते हैं, समाचारों का आदान प्रदान करते हैं। खुशियां और दुख बांटते हैं। कई बार ऐसे लोग भी आपको इस मंच पर मिलेंगे जिनसे आप सहमत न हों, परंतु हमारी या आपकी सहमति से उस व्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रभावित नहीं किया जा सकता जिसने भारत में जन्म लिया है।

इस अवसर पर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक उन सभी लोगों को विशेष बधाई प्रेषित करता है जो जाने अनजाने इस मंच के स्थाई सदस्य बनते जा रहे हैं। हम सबसे ज्यादा आभारी हैं उन लोगों के जो केवल इसे पढ़ते नहीं हैं बल्कि लिखते हैं और सूचनाएं सार्वजनिक करने का प्रयास करते हैं, क्योंकि हम जानते हैं कि बोलना दुनिया का सबसे आसान काम है और लिखना उतना ही मुश्किल। जो लोग बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को सुधारने में जुटे हैं, हम वचन देते हैं कि ऐसे हर अभियान में बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक हमेशा साथ रहेगा।

ज्यादा लम्बा भी लोग नहीं पढ़ते, इसलिए आप सभी को बधाई, बधाई, बधाई।

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक नयी उंचाई पर छः लाख पाठक ..




बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक नयी उंचाई पर छः लाख पाठक ..

पिछले पंद्रह दिनों में एक लाख पैंतीस हज़ार लोगो ने देखा


बाड़मेर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक न्यूज़ ब्लॉग नापके सहयोग और साथ के चलते नयी उंचाइयो पर पहुंचा रहा हें ,पिछले पंद्रह दिनों में इस ब्लॉग को एक लाख पैंतीस हज़ार लोगो ने देखा .अब इसे छः लाक दो हज़ार लोग देख चुके हें ,प्रतिदिन इसे दस से तेरह हज़ार लोग देख रहे हें .आप भी अपनी प्रतिक्रिया जरुर दे आप सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ..आप सभी को बधाई ...