साधारण सभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
साधारण सभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 15 मार्च 2020

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की साधारण सभा बैठक संपन्न सर्व सम्मति से सत्यनारायण अध्यक्ष , मनोज आर भाटिया सचिव ,दीनदयाल कोषाध्यक्ष बने

जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की साधारण सभा  बैठक संपन्न 

सर्व सम्मति से सत्यनारायण अध्यक्ष , मनोज आर  भाटिया सचिव ,दीनदयाल कोषाध्यक्ष बने 

जैसलमेर जैसलमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन की साधारण सभा की बैठक रविवार को स्थानी निजी रिसोर्ट में आयोजित की गयी ,जिसमे जिले भर  केमिस्ट उपस्थित हुए ,बैठक में असोसिएशन के विभिन मुद्दों पर चर्चा के साथ चुनाव भी सर्व सम्मति से संपन्न हुए ,सर्व सम्मति से हुए चुनावो में सत्यनारायण गौतम अध्यक्ष ,मनोज आर भाटिया को पुनः लगातार दूसरी बार सचिव और दीनदयाल खत्री को कोषाध्यक्ष बनाया गया ,इससे पहले साधारण सभा की बैठक हेम सिंह भाटिया ,अर्जुन सिंह भाटी ,मनमोहन भाटिया,डॉ राजेंद्र सिंह भाटी ,उम्मेद सिंह तंवर ,हुकम सिंह चौधरी ,महेंद्र सिंह चौहान के आतिथ्य में आयोजित की गयी ,बैठक में औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश मीणा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थीत थे ,साधारण सभा की बैठक में असोसिएशन की गत बैठक की कार्यवाही ,असोसिएशन सदस्यों की समस्याओ। पर विशेष चर्चा की गयी ,बैठक के दौरान ही सर्व सम्मति से चुनाव भी आयोजित किये गए ,नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण गौतम ने कहा की असोसिएशन हमारा परिवार हैं ,सभी सदस्यों के  पूरा ख्याल रखा जायेगा ,आपसी सहयोग से हम मिलकर कार्य करेंगे ,

लगातार दूसरी बार निर्वचित सचिव मनोज आर भाटिया कहा की असोसिएशन ने पिछले सत्र में अपना कार्य बखूबी किया,भविष्य में भी असोसिएशन के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा ,उन्होंने कहा की सदस्यों को आने वाली समस्याओ पर विशेष ध्यान दिया जायेगा ,उन्होंने मेडिकल सेवा  क्रेताओं को कहा की एन आर एक्स श्रेणी की दवाएं बिना डॉ की पर्ची के बिना किसी को न  दे ,इस श्रेणी की दवाओं का पूरा ब्यौरा रखे ताकि भविष्य में होने वाली समस्याओ से बचा जा सके ,उन्होंने कहा की औसधि नियंत्रण विभाग की मार्गदर्शिका के अनुसार नियमानुसार कार्य करे ,

औसधि नियन्त्रण  अधिकारी राजेश मीणा ने एन आर एक्स श्रेणी की दवाओं और उनकी बिक्री के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारिया सदस्यों के समक्ष रखी ,उन्होंने कहा की नशे की दवाओं की रोकथाम और अवैध बिक्री रोकने के लिए जरुरी हे की इस श्रेणी की दवाओं की बिक्री और खरीद का बिल संघारित करने  उनके वितरण का भी पूरा ब्यौरा रखे अन्यथा  विरुद्ध व्यापर करने वालों के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा सकती हैं ,

रक्तदाताओ और सेवा भावियों का किया सम्मान

एसोसिएसन की साधारण सभा की बैठक में अतिथियों द्वारा केमिस्ट दिवस पर एसोसिएसन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले पच्चीस रक्तदाताओ और विभिन कार्यक्रमों और असोसिएशन की गतिविधियों में सराहनीय सेवा करने वाले बीस सदस्यों का बहुमान किया गया ,

एक केमिस्ट एक पेड़ अभियान चलेगा

औषधि नियंत्रण अधिकारी के सुझाव पर नव निर्वाचित असोसिएशन के पदाधिकारियों ने मानसून में पर्यावरण सरंक्षण के लिए एक केमिस्ट एक पेड़ अभियान चलाने का निर्णय लिया , असोसिएसन द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य तत्परता से करने का निर्णय लिया

असोसिएशन  निर्वाचित अध्यक्ष ,सचिव और कोषाध्यक्ष का सदस्यों द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया ,इससे पहले बैठक में उपस्थित  अतिथिओ का साफा और माला पहना ,स्मृति चिन्ह भेंट कर  गया ,कार्यक्रम में जिले के समस्त केमिस्ट उपस्थित हुए ,बैठक में राजेंद्र सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया ,कार्यक्रम का संचालन मनोज भूतड़ा द्वारा किया गया