गैस रिसाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गैस रिसाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 7 मई 2020

विशाखापट्टनम Live Updates: 8 की मौत, 300 लोग अस्पताल में भर्ती और 5 हजार से ज्यादा बीमार, पीएम मोदी ने 11 बजे बुलाई NDMA की मीटिंग

विशाखापट्टनम Live Updates: 8 की मौत, 300 लोग अस्पताल में भर्ती और 5 हजार से ज्यादा बीमार, पीएम मोदी ने 11 बजे बुलाई NDMA की मीटिंग



हाइलाइट्स

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज विशाखापत्तनम में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में हुए गैस रिसाव ने टिप्पणी की.

तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह विशाखापत्तनम में गैस लीक होने की घटना से सकते में हैं. उन्होंने शहर के लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की. नायडू ने ट्वीट किया कि संकट के समय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए.

विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना परेशान करने वाली है. हम निरंतर स्थिति पर नजर रख रहे हैं : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजाग गैस रिसाव के संबंध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की है. उन्होंने जनता को हरसंभव मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लिखा-  विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना. अन्य सभी प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना. आशा है स्थिति शीघ्रातिशीघ्र नियंत्रण में होगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से गैस रिसाव की घटना से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र की घटना पर टिप्पणी की . उन्होंने कहा- विशाखापट्टनम  के संबंध में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की. इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.

आयुक्त श्रीजना  ने कहा कि 5 मौतें अब तक आधिकारिक तौर पर बताई गई हैं. अगर आगे कोई सूचना मिलती है तो हम जानकारी देंगे

GVMC आयुक्त श्रीजना ने कहा कि प्राथमिक रिपोर्ट यह है कि पॉली विनाइल क्लोराइड गैस (या स्टायरिन हो सकती है)एलजी पॉलिमर, विशाखापट्टनम में गोपालपट्टनम के पास वेपगुंटा से आज लगभग 2:30 बजे लीक हुई.  गैस के रिसाव के कारण सैकड़ों लोग इस कंपाउंड में फंस गए और या तो बेहोश हो गए या सांस लेने में तकलीफ हुई.

DGP ने6 लोगों की मौत की पुष्टि की.  उन्होंने कहा कि गैस घातक नहीं है और उम्मीद है कि ज्यादातर लोगों को जल्द ही छुट्टी मिल सकती है.  सबसे बड़े जोखिम में कारखाने के कर्मचारी हैं जो परिसर में थे. हम संख्या के बारे में निश्चित नहीं हैं, लेकिन एनडीआरएफ द्वारा कई लोग बचाए गए हैं

मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी विजाग एएनएस अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां प्रभावितों का इलाज किया जा रहा है. बताया गया कि मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.