बोलेरो वाहन बरामद करने मे सफलता किषोर को लिया पुलिस सरंक्षण मे
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 26.5.2020 को श्री हनुमानराम पुत्र मोटाराम जाति जाट निवासी बेनिवालो की ढाणी एनडीकेडी की बोलेरो केम्पर गाडी नम्बर त्श्र39ळ।0721 को दिनांक 25.05.20 की रात्रि अपने घर के पास बने छप्पर मे खडी को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के मामले में पुलिस थाना बायतु द्वारा एक विधि के साथ संघर्षरत किषोर को पुलिस संरक्षण में लेकर उसके कब्जा से चोरी की बोलेरो वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार हैः-
घटना का विवरण:-
बोलेरो वाहन चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री ललीत किषोर उ.नि. थानाधिाकरी पुलिस थाना बायतु के नेतृत्व में श्री जैसाराम हैड कानि., श्रीमति बबरी म.हैड कानि. कानि.धर्माराम, कानि. हरेन्द, कानि. राजकुमार, कानि.चालक श्यामलाल की टीम गठित की गई। साईबर टीम के श्री महेषकुमार व श्री प्रेमाराम के तकनीकी सहयोग के आधार पर पुलिस टीम द्वारा विधि के साथ संघर्षरत किषोर को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ के दौरान वाहन चोरी स्वीकार करनेे पर उसके कब्जा से बोलेरो केम्पर बरामद करने में सफलता हासिल की गई। किषोर ने बताया कि ऐषो आराम की जिन्दगीं जीने के लिये अन्य अभियुक्तो के साथ मिलकर पहले रेकी करते फिर रात के समय मे वारदात को अंजाम देते है। गिरोह ने बाडमेर शहर मे रामनगर, बालोतरा, भूरटिया मे मोटरसाईकल चोरी की वारदातो के साथ प्रकरण हाजा की वारदात करना स्वीकार किया है। प्रकरण मे सरीक अन्य मुलजिमानो की तलाष जारी है।
----------------------------