मानवेंद्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मानवेंद्र सिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

मानवेंद्र ने वसुंधरा पर किया पलटवार, कहा- झालावाड़ से कहीं अच्छी स्थिति बाड़मेर की है


मानवेंद्र ने वसुंधरा पर किया पलटवार, कहा- झालावाड़ से कहीं अच्छी स्थिति बाड़मेर की है

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से हाल में गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरेली को लेकर तंज कसने के बाद अब कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है...

झालावाड़ . पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से गांधी परिवार की परंपरागत सीट रायबरैली को लेकर कांग्रेस पर तंज कसने के बाद अब कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने वसुंधरा पर निशाना साधते हुए कहा कि झालावाड़ से अच्छी स्थिति बाड़मेर की है.


पार्टी के प्रशिक्षण शिविर के बाद मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 'मैं रायबरेली के बारे में बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता, लेकिन, झालावाड़ के बारे में अच्छी तरह से जानता हूं'. झालावाड़ से अच्छी  स्थिति बाड़मेर की है. बाड़मेर में उससे ज्यादा विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार में आने वाले कार्यकर्ताओं ने बताया था कि झालावाड़ के ग्रामीण क्षेत्र में गंदगी है. साथ ही यहां विकास भी उस तरीके से नहीं हुआ है, जिस तरीके से होना चाहिए. मानवेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि झालावाड़ वीआईपी क्षेत्र है, इसके बाद भी विकास कार्य सही ढंग से नहीं हुआ. मानवेंद्र के इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है.


आपको बता दें कि हाल में एक कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा था कि रायबरेली गांधी परिवार की परंपरागत सीट है. इसके बाद भी वहां के हालात बदतर हैं. उन्होंने कहा कि गत दिनों जब मैं लखनऊ गई थी तो रायबरेली  भी गई. रायबरेली के हालात देखकर तो मैं दंग रह गई क्योंकि एक ऐसा क्षेत्र जिसने कांग्रेस के अनेक प्रधानमंत्री दिए हों. वहां के हालात खराब हैं. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि रायबरेली से बढ़िया तो मैने झालावाड़ को कर दिया है.

मंगलवार, 14 जनवरी 2014

मानवेन्द्र ने सर्व धर्म सभा स्थल कि बदहाली पर पी एम् ओ को लगाई फटकार

मानवेन्द्र ने सक्रांति और ईद कि दी बधाई

सर्व धर्म सभा स्थल कि बदहाली पर पी एम् ओ को लगाई फटकार


बाड़मेर जिला अस्पताल मे बने सर्व धर्म प्रार्थना स्थल की बदहाल स्थिति के बारे बताते है यहां किस तरह से देवी-देवताओ की तस्वीरो को गंदगी मे रख कर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सर्व धर्म सभा स्थल पर आयोजित सद्भावना दिवस पर पहुँच

शिव विधायक मानवेंद्र सिंह ने हिन्दू मुस्लिमो का शुभ दिन मान कर कौमी एकता के लिए बधाई दी ,उन्होंने एक ही दिन हिन्दू मुस्लिमो के त्यौहार मकर सक्रांति और ईद कि सभा को बधैया दी। मानवेन्द्र कहा कि सरहदी जिला सांप्रदायिक सद्भावना के लिए मिशाल हें। जब वो सर्व धर्म प्रार्थना स्थल पहुंचे तो वहां की गंदगी देख कर बिफर गये और पीएमओ को फटकार लगाते हुए वहां लगी देवी देवताओ की तस्वीरो को दूसरी जगह लगाने को कहा। साथ ही अस्पताल परिसर में गन्दगी पर आक्रोश जताते हुए कहा कि वो सेना के नियमो पर चलते हें। एक बार कहते हें। बार बार कहने कि आदत नहीं हें ,अस्पताल में भविष्य में गन्दगी नहीं दिखानी चाहिए ,उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से अस्पताल का दूसरा गेट तत्काल खोल मरीजो को रहत देने के निर्देश दिए ।


बाड़मेर जिला अस्पताल में ये प्रार्थना स्थल करीब सात साल पहले बना था जिसके बाद सभी धर्मो के लोग यहां पर पूजा अर्चना करते थे धीरे धीरे अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते ये कूड़ादान बन गया और अब गंदगी के ढेर ही नजर आ रहे है। शिव विधायक मानवेद्रसिंह ने कहा की आज का दिन हिन्दु मुस्लिमो का शुभ दिन है। और इस शुभ दिन के अवसर पर मै सर्व धर्म प्रार्थना स्थल पहुंचा था यहां की गंदगी को देखकर पीएमओ को सर्व धर्म प्रार्थना स्थल को दूसरी जगह शिफ्ट करने का कहा है। जल्द ही दूसरी जगह शिफ्ट करवाया जायेगा ताकि सभी धर्मो के लोग यहां पूजा अर्चना कर सके।
 शिव विधायक के आने के बारे मे अस्पताल प्रशासन को सुचना मिली तो अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन मे सफाई कर्मियो को गंदगी हटाने के लिए लगाया तब तक विधायक पहुंचे और गंदगी को देख कर बिफर गये और पीएमओ को जल्द व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,अनिल सुखानी , भंवर लाल जेलिया ,मुराद अली मेहर ,बाबू भाई शेख ,विक्रम सिंह चुली ,रमेश सिंह इंदा ,दिग विजय सिंह चुली ,ओम प्रकाश त्रिवेदी ,सवाई चावड़ा ,डॉ हरपाल सिंह राव राव ,शिशु रोग एवं प्रजनन अधिकारी डॉ खुशवंत खत्री ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमंत सिंघल सहित कई लोग उपस्थित थे।

जब इस पूरे मामले मे राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर हेमंत सिंहल से बात की तो उन्होने बताया की सात साल पहले सर्व धर्म प्रार्थना स्थल बना था जिसके बाद सभी धर्मो के लोग यहां पूजा अर्चना करते थे। धीरे धीरे अस्पताल के चारो तरफ भवनो का निर्माण होने से यहां गंदगी ज्यादा रहती है। इस लिए अब इस सर्व धर्म प्रार्थना स्थल को इंमरजैंसी वार्ड के पीछे राम मंदिर मे शिफ्ट किया जायेगा।


मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

वसुंधरा की लहर से तिलमिलाई कांग्रेस : मानवेंद्र सिंह


वसुंधरा की लहर से तिलमिलाई कांग्रेस : मानवेंद्र सिंह 

सुराज संकल्प यात्रा को लेकर शिव विधानसभा क्षेत्र का दौरा 

 शिव भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को सुराज संकल्प यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए शिव विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने आमजन को जून माह में प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का आह्वान किया। मानवेंद्र सिंह ने शिव विधानसभा क्षेत्र के निंबला, नागादड़ा, भिंयाड़, आरंग चचीरा, कानासर, उंडू, काश्मीर, मौखाब आदि गांवों का दौरा कर लोगों को सुराज संकल्प यात्रा में भागीदारी का आग्रह किया। सभा को संबोधित करते हुए मानवेंद्रसिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में जनता पानी के लिए आंदोलन कर रही है। सरकार ने पशुधन के लिए चारा-पानी की कोई व्यवस्था नहीं की जिससे उनकी हालत दयनीय है। कांग्रेस सरकार काम में कम और घोषणाओं में अधिक विश्वास करती है। प्रदेशभर में वसुंधरा राजे के नाम की लहर चल पड़ी है। सभा में डॉ.जालम सिंह रावलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि चुनावी राजनीति के लिए गहलोत सरकार के पास कंपनियों को देने के लिए करोड़ों रुपए है, लेकिन जनता को पानी मुहैया करवाने के लिए पैसा नहीं है। सभा में रूपसिंह राठौड़, पुरुषोत्तम खत्री, जयसिंह उंडू आदि ने भी संबंधित किया। उनके साथ कानसिंह राजपुरोहित, रूपसिंह, गिरधरसिंह कोटडिय़ा, जय सिंह उंडू, स्वरुप सिंह, भीमसिंह भियाड़, भोमसिंह बलाई सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी थे। 




'निशुल्क जांच योजना चुनावी स्टंट'

बाड़मेर. शिव क्षेत्र के बीसूकला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर का सोमवार को पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह ने अवलोकन किया। इस दौरान सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार ने निशुल्क दवा योजना के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला किया है। सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार ने कमीशन लेकर दवा कंपनियों से मिलीभगत कर निम्न स्तर की दवाइयां वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि निशुल्क जांच योजना भी चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में अगर तकनीकी चिकित्सक और सुविधाएं नहीं है तो निशुल्क जांच का कोई औचित्य नहीं है। शिव में लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। विकास के क्षेत्र में भी शिव काफी पिछड़ा हुआ है। कांग्रेस विकास के नाम पर आमजन को बरगला रही है। इस मौके पर उनके साथ डॉ.जालम सिंह रावलोत भी थे।