उदयपुर.मुख्यमंत्री ने बिलिया गांव में देखी आवासीय परियोजना, यहां 120 विस्थापित परिवारों का किया है पुनर्वास
आईएचएसडीपी परियोजना के तहत ग्राम बिलिया में निर्मित आवासीय परियोजना देखने बिलिया ग्राम में गुरूवार को मुख्यमंत्री पहुंची। यहां योजना के लाभार्थी लोग रह रहे हैं।
बिलिया ग्राम में नवनिर्मित आवासीय परियोजना में विस्थापितों का पुनर्वास किया गया है। बिलिया में रह 120 परिवार रह रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों से मुलाकात की और घर में जाकर महिलाओं से बातचीत भी की। गृहमंत्री ने पहाड़े पूछे और बच्चों को स्वेटर बांटे। इस दौरान 2 गैस कनेक्शन मुख्यमंत्री ने दिए। राजे के साथ गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी मौजूद थे।
गौरतलब है कि ग्राम बिलिया में निर्मित आवासीय परियोजना का उद्घाटन पूर्व में 28 नवंबर को होना था लेकिन व्यस्तता के कारण मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पहुंच नहीं पाई थीं। गुरूवार को भी मुख्यमंत्री करीब 4 घंटे देरी से कार्यक्रम में पहुंचीं थीं।