आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 सितंबर 2020

बाड़मेर चार साल से फरार वाछित मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता

  बाड़मेर  चार साल से फरार वाछित मुलजिम गिरफ्तार करने मे सफलता 
         

  बाड़मेर आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वांछित व ईनामी अपराधियों की गिरप्तारी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री महेन्द्र कुमार सीरवी उनि थानाधिकारी  पुलिस थाना आरजीटी रावली नाडी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा  आले दर्जे का पोस्त डोडा तस्कर, मारपीट व अन्य थाना के निम्न तीन प्रकरणों में वांछित मुलजिम मानाराम पुत्र गोमाराम जाति जाट निवासी भीलो का गोल मालपुरा पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी नगर को आज दिनांक 10.09.2020 को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की।
आपराधिक पृष्ठभूमि- मुलजिम के विरूध अवैध पोस्त डोडा, मारपीट के थाना आरजीटी रावली नाडी,सदर बाडमेर , सायला जालोर जिलों में निम्नानुसार कुल 03 प्रकरण में वाछित चल रहे है
प्रकरण संख्या 23/2019 धारा 143,342,323,365,364क,328,384 भादस पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी नगर ।
प्रकरण संख्या 109/2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट ,3 पीडीपीपी एक्ट व 353,332,279,337 भादस पुलिस थाना सायला जिला जालोर।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई

बाड़मेर 274 व्यक्तियों के विरूद्व  कार्यवाही करते हुए 48500 रूपये की जुर्माना राषि वसुल की गई
             
बाड़मेर  आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए इसे गम्भीरता से लेते हुए जिले के सभी थानाधिकारीगण व वृताधिकारिगण को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही हेतु निर्देष दिये गये। निर्देषानुसार सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाये घुमते पाये जाने पर 187 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 37400 रूपये का जुर्माना किया गया तथा सार्वजनिक स्थान पर सामाजिक दूरी नही बनाकर रखते पाये जाने पर 81 व्यक्तियों के विरूद्व चालान कर 8100 रूपये का जुर्माना किया गया तथा दुकानदार द्वारा बिना मास्क पहने व्यक्तियो को सामना विक्रय करते पाये जाने पर 6 के विरूद्व चालान कर 3000 रूपये जुर्माना किया गया।
              कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु इस अधिनियम के तहत अब तक जिला पुलिस द्वारा 4754 व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 9,47,100/-रूपये की जुर्माना राषी वसूल की गई है।

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर चोरी के प्रकरण का खुलाषा, चोरी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद कर दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर चोरी के प्रकरण का खुलाषा, चोरी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद कर दो
मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

         

 बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते
हुए बताया कि इन्द्राकाॅलोनी बाड़मेर में प्राथी श्री जोगाराम के घर से
हीरो होण्डा मोटरसाईकल व एक मोबाईल फोन चुराकर ले जाने के प्रकरण का
पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर की पुलिस टीम द्वारा पर्दाफास करते हुए दो
मुलजिमानों को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाईकल व एक मोबाईल फोन बरामद करने
में सफलता हासिल की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
घटना का विवरण:- दिनांक 07.04.20 को प्रार्थी श्री जोगाराम पुत्र चैथाराम
जाति कुमावत निवासी इन्द्राकाॅलोनी ने पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर
रिपोर्ट पेष की कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय घर से हीरो होडा
मोटर साईकल व जीयो कम्पनी का मोबाईल फोन चुराकर ले जाना। वगैरा पर थाना
कोतवाली पर प्रकरण संख्या 166/2020 धारा 380 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान
शुरू किया गया।
पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलाषा:- शहर मे हो रही दुपहिया वाहन चोरी
की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक खींवसिंह भाटी व श्री पुष्पेन्द्र आढा वृताधिकारी बाड़मेर के
निर्देषन में थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिह निपु थानाधिकारी कोतवाली के
नेतृत्व मे टीम गठीत कर आवष्यक निर्देष दिये गये। थानाधिकारी कोतवाली के
नेतृत्व में श्री युसुफ खान हैड कानि 228 व निम्बसिंह कानि 220 द्वारा
आसूचना व तकनिकी सहायता से प्रकरण दर्ज के पांच घण्टे बाद ही  अज्ञात
आरोपीयो को नामजद कर आरोपी 1. अर्जुनराम पुत्र छोगाराम जाति जोगी उम्र 21
साल निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर व 2 धन्नाराम पुत्र छोगाराम जाति जोगी
उम्र 19 साल निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर को गिरफतार कर मुलजिमान के
कब्जा से प्रकरण में चोरी की गई मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन बरामद करने
में सफलता हासिल की गई।


शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बाड़मेर लॉक डाउन की अवहेलना में १५ जने गिरफ्तार ,४४ वाहन जब्त

 बाड़मेर  लॉक डाउन की अवहेलना में १५ जने गिरफ्तार ,४४ वाहन जब्त 

लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 105 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 23100 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
44 वाहनो को किया जब्त

            बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना धोरीमन्ना द्वारा 10, सिवाना द्वारा 7, पचपदरा व यातायात बाडमेर द्वारा 6-6, सदर द्वारा 4, नागाणा द्वारा 3, गिराब, कल्याणपुर द्वारा 2-2, बीजराड, सेडवा व गुडामालानी, कोतवाली द्वारा 1-1 वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 44 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 105 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 23100 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 15 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
            लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर 15  जनो  को धारा 151 सीआरपीसी के तहत विभिन थाना क्षेत्रो से गिरफ्तार किया गया, 

============================