रक्तदान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रक्तदान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 मई 2020

जैसलमेर, रावणा राजपूत समाज के चार युवाओ ने रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया

जैसलमेर, रावणा राजपूत समाज के चार युवाओ ने रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया 

जैसलमेर रावणा राजपूत समाज जैसलमेर के चार युवाओं के द्वारा एक साथ रविवार रक्तदान कर मानवीय धर्म निभाया ,जवाहर चिकित्सालय में रविवार को जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होने पर रावणा राजपूत के चार युवाओ महेन्द्र सिंह नरुका,प्रेम सिंह नरुका,प्रेमसिंह परिहार ,प्रदीप सिंह महेचा ने कोरोना जैसी महामारी ओर लॉक डाउन के समय में रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश। महेन्द्र सिंह नरुका और प्रेम सिंह नरुका दोनों एक ही नरुका परिवार के भाई है वर्तमान में दोनों भाई अर्बन होमगार्ड जैसलमेर में अपनी सेवाये दे रहे हैं। साथ ही प्रेमसिंह परिहार राजस्थान पुलिस ओर प्रदीप सिंह महेचा समाजसेवी और स्थाई रक्तदाता हैं ,

------------------------------------------

शनिवार, 1 फ़रवरी 2020

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर,बेटी शीबा ने काटा केक















 केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर,बेटी शीबा ने काटा केक 


जेसलमेर राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवम जन अभियोग निराकरण विभाग मंत्री शाले मोहम्मद के चवालिसवे जन्मदिवस पर राजकीय जवाहर चिकित्सालय में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन उनके समर्थकों द्वारा किया गया।शाले मोहम्मद के जन्मदिन पर एक सौ एक यूनिट रक्तदान उनके समर्थको द्वारा किया गया ,रक्तदान के लिए अलग अलग गाँवो से उनके समर्थक जवाहर अस्पताल शिविर पहुंचे ,।उनके जन्मदिन पर शाले मोहम्मद की पुत्री शीबा ने रक्तदान शिविर के समापन पर केक काट जन्मदिन मनाया।।

शालेमोहम्मद के 44 वे जन्मदिन पर शनिवार प्रातः धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर,  सभापति हरिवल्लभ कल्ला,पूर्व  सभापति अशोक तंवर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गोविन्द भार्गव ,मेघराज परिहार ,पार्षद लीलाधर दहिया ,चंदन सिंह भाटी  ,राजेंद्र सिंह चौहान ,पूर्व पार्षद आनंद सिंह देवड़ा सहित सेकड़ो कार्यकर्ताओ  की उपस्थिति में जवाहर चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ।इससे पहले शालेमोहम्मद के समर्थकों ने शाले मोहम्मद के पिता धर्म गुरु गाज़ी फ़क़ीर ,सभापति ,पूर्व सभापति के नेतृत्व में अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर शालेमोहम्मद के दीर्घायु होने की कामना की। शनिवार को रक्तदान शिविर में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा ।।ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दामोदर खत्री ,लेब टेक्नीशियन कैलाश छंगाणी की देखरेख में आयोजित शिविर में एक सौ एक  यूनिट रक्तदान उनके समर्थकों द्वारा किया गया।।रक्तदान के समय शालेमोहम्मद की समर्थक महिला कार्यकार्रता बड़ी तादाद में उपस्थित थी।।रक्तदान शिविर का समापन शालेमोहम्मद की पुत्री शीबा ने महिला कार्यकर्ताओं के बीच केक काटा।इस दौरान महिला कार्यकर्ता शाले मोहम्मद की भुआ कमला ,मीनाक्षी छंगाणी ,फिरदोश ,रेखा माली ,दक्षिता चौहान ,महिमा भाटिया ,संतोष ,भंवरी देवी ,ईश्वरी भाटिया ,अरुणा कंवर देवड़ा एवं  बड़ी तादाद में शाले मोहम्मद के समर्थक उपस्थित थे।।

बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

जैसलमेर/ रक्तदान से आत्मिक संतोष:- जिला कलक्टर

जैसलमेर/ रक्तदान से आत्मिक संतोष:- जिला कलक्टर 


जैसलमेर/ 
महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान षिविर में एनसीसी, स्काऊट रोवर, जिले के रामदेव बीएड काॅलेज,राजकीय कन्या महाविद्यालय, पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय आईटीआई, जगतम्बा आईटीआई के छात्र - छात्राअेां ने महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान किया।

      इस षिविर में जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता,जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग,उपखण्ड अधिकारी अजय , डाॅ बी.के.बारूपाल, डाॅ बी एल बुनकर, डाॅ एम.डी सोनी, उमेष आचार्य गाॅधी जयंती समरोह के जिला संयोजक उम्मदे सिंह तंवर, सहसंयोजक रूपचंद सोनी ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की और रक्तदाताआंे को इस पुनीत कार्य की बधाई दी।
              
 जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा पीढी को ऐसे नेक कार्य में बढ-चढ भाग लेना चाहिए है। उन्होने स्वैच्छिक रक्तदाताओं का मनोबल बढाते हुए कहा कि रक्त दान महादान है। इससे रक्तदाता को आत्मिक संतोष होता है। 

जिला पुलिस अधीक्षक डाॅं किरण कंग ने एनसीसी केडेट्स को के जज्बे की सराहना की और कहा कि एनसीसी के युवाओं की ऐसे सामाजिक कार्यो में भागीदारी से समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी दर्षाता है। एनसीसी के यह युवा आगे चलकर देष के भावी नागरिक होगें। इन्हीं युवाओं से देष का निर्माण होता है। 
महाविद्यालय के प्राचार्य के.आर.गर्ग ने सभी अतिथिओं एवं रक्तदान षिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
षिविर के संयोजक डाॅ अषोक तंवर ने कहा कि इस रक्तदान षिविर में कुल 53 यूनिट रक्तदान किया गया। इससे ब्लड बैक में रक्त की कमी नहीं होगी तथा आवष्यक रोगियों के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
रामदेव बीएड काॅलेज के जयप्रकाष आचार्य तथा देवकिषन चारण ने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं को बधाई दी तथा बताया की इस षिविर से राजकीय जवाहर चिकित्सालय की ब्लड बैक समृद्ध होगी।

राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय के मोहम्मद अनवर, कैलाष खत्री तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय के सहायक आचार्य हीरालाल, अजय, जगतम्बा आईटीआई से रामेष्वर बोरवाट,राजकीय आईटीआई से विकास दवे  ने इस कार्य के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युवा रक्तदाता जागरूक है और बढ-चढ कर ऐसे सामजिक कार्याे में अपनी भूमिका  अदा कर रहे है।

इस षिविर में रामदेव बीएड महाविद्यालय की और से छात्रा अभिलाषा तंवर, चंचल, भीख सिंह, प्रेम ंिसह,गायडसिंह,ईसरराम,महिपाल, श्रवण राम महाविद्यालय की रिकू दैया, लाजवंती दैया,रक्षा,खुष्बु,पारूल भाटी छात्रो में तेजाराम देवासी, हितेष प्रजापत, दीपाराम, दिपक राजपुरोहित,योगेष व्यास, पवन सिंह, सुनील,निबुसिंह, भंवराराम, महिपाल सिंह, मुकेष भादू, ललित चैहान, रतन कुमार, देेवेन्द्र भाटी, जितेन्द्र कुमार, अषोक सिंह, रणवीरदान,  लोकेन्द्र सिंह,हीरालाल,दुष्यंत, लोकेन्द्र दान, हरिष, छोटू सिंह तथा राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय से कुलविन्दर सिंह,सिद्वर्थ गौतम, रावल जगतम्बा आईटीआई से रामेष्वर बोरवाट,राजकीय आईटीआई से विकास दवे ने रक्तदान किया ।

      छात्राओं में अभिलाषा तंवर, चंचल, महाविद्यालय की रिकू दैया, लाजवंती दैया,रक्षा,खुष्बु,पारूल भाटी का रक्तदान के प्रति जोष देखा गया।

ब्लड बैक प्रभारी डाॅ दामोदर खत्री, ओमप्रकाष राजेन्द्र आचार्य व महाविद्यालय के श्री अषोक दलाल,श्रीमती ममता शर्मा,पूराराम,एनडी प्रजापत, विकास केवलिया एवं एनसीसी के केडेट्स, फतेस,चैनाराम, सुनील आदि की  टीम ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया ।



                                                     

शनिवार, 14 सितंबर 2019

जैसलमेर *भाटिया और राठौड़ ने रक्तदान कर मासूम को नव जीवन दिया*

जैसलमेर *भाटिया और राठौड़ ने रक्तदान कर मासूम को नव जीवन दिया*

*जेसलमेर राजकीय जवाहर चिकित्सालय के शिशु वार्ड में उपचार के भर्ती जेठवाई गांव के मासूम चंद्रप्रकाश पुत्र प्रेमाराम भील के शरीर में खून की आई कमी के चलते उसे तत्काल खून की आवश्यकता थी।।जिस पर डोनर शैलेन्द्र भाटिया रवि स्टेशर्स और मान सिंह राठौड़ छड़ीदार पाडा ने अस्पताल पहुंच मासूम को रक्त दिया जिससे उसका जीवन बच गया।।इस अवसर पर डॉ दामोदर खत्री,कैलाश छंगाणी,प्रकाश परिहार,राजेन्द्र कुमार ने भी सहयोग दिया।।दोनो युवाओ की जागरूकता के चलते मासूम का जीवन बच गया।*