बाढ़ के फोटो। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाढ़ के फोटो। लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 30 जुलाई 2015

बाढ़ के फोटो। राज गुजरात में सेना एवं वायुसेना द्वारा बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में मदद






















बाढ़  के फोटो। राज गुजरात में सेना एवं वायुसेना द्वारा बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में मदद


पिछले कुछ दिनों में भारी बारिष के चलते राजस्थान एवं सटे हुए गुजरात के इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। जालौर जिला एवं सांचोर सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, वहीं गुजरात में बनासकांठा, पालनपुर, डीसा एवं थराड़ सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। इस समस्या के मद्देनजर सेना एवं वायुसेना जो कि पूरी तरह सतर्क थे एवं स्टैण्ड बाय मोड में थे, उन्होंने सिविल प्रषासन के अनुरोध पर एक बार फिर बढ़-चढ़ कर जनता की मदद की। जोधपुर स्थित कोणार्क कोर के जवान और वायुसेना के जोधपुर और फलौदी बेस के हेलीकाॅप्टरों ने दक्षिण-पष्चिम वायु कमान में इन बचाव कार्यों में हिस्सा लिया।


सेना ने पालनपुर, डीसा इलाके में बचाव कार्य में नाव के द्वारा लोगों को बचाने के अलावा भोजन एवं दवाओं का वितरण किया। 63 लोगों को छक्त्थ् की मदद से सुरेन्द्रनगर के सुसूई गाॅंव में बचाया एवं 200 से ज्यादा लोगों को भोजन दिया।
​​
​ सेना की 6 टीमें भेजी गइ​ जिसमें सेर्​ पाली जिले के चिरपटिया में​ 1 टीमें भेजी गइ​
​​ ​
वायुसेना ने 16 घंटों में 9 उड़ान भर कर 71 लोगों को बचाया जिसमें से 7 लोग एक बस के उपर थे। इसके अलावा वायुसेना ने 9 हेलीकाॅप्टर किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखे हैं जिसमें से 5 जोधपुर एवं 4 फलौदी में हैं। साथ ही वायुसेना के जहाज से छक्त्थ् की टीम को बाढ़ प्रभावी क्षेत्र में लाया गया है जिसमें जोधपुर में उतरी एक टीम शामिल है जिसमें 120 छक्त्थ् के जवान हैं और 30 टन साज़ो- सामान है।