thar express लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
thar express लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 फ़रवरी 2014

बड़ी खबर। …… तालिबान , सिंध प्रान्त से हिन्दुओ को खदेड़ रहे भारत, थार एक्सप्रेस बनी जरिया



बड़ी खबर। …… तालिबान , सिंध प्रान्त से हिन्दुओ को  खदेड़ रहे भारत, थार एक्सप्रेस बनी जरिया


चन्दन सिंह भाटी

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले के ठीक सामने स्थित पाकिस्तान की सीमा पर बसे सिंध प्रान्त से हिन्दुओ का पलायन जारी हें। सिंध प्रान्त के कई हिन्दू बाहुल्य गाँव आज हिन्दू विहीन हो गए वाही कई गाँवों के लोग पलायन कि तयारी में जूट हें। सिंध प्रान्त से हिन्दुओ को खदेड़ने में पाकिस्तान सरकार और तालिबानी अपने मकसद में कामयाब हो रहे हें। साथ ही सिंध प्रान्त से हिन्दुओ के पलायन के प्रथम चरण के बाद पश्चिमी राजस्थान कि सीमा पर तालिबान और आई एस आई अपनी गतिविधिया ना केवल बढ़ने वाले हें बल्कि इस सरहद को भारत विरोधी गतिविधियो का केंद्र बनाने कि योजना हें


खुफिया विभाग के सूत्रो ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आम तौर पर बाड़मेर जिले कि सरहद मुनाबाव से पाकिस्तान के खोखरापार के मध्य चलने वाली थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से आने वाले जज़ारो परिवार भारत आकर बस गए वो पाकिस्तान नहीं लौट रहे। यह सभी पाक नागरिक सिंध प्रान्त के हें इनमे से अधिकांस रहिमयारखां जिले के हिन्दू हें। सूत्रानुसार पाकिस्तान सरकार सिंध प्रान्त कि आज़ादी के लिए जिए सिंध और एम् क्यों एम् द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को कुचलने के लिए तालिबान और आई एएस आई कि मदद से सिंध प्रान्त से सोची समझी रणनीति के तहत हिन्दू विहीन करने में जूट हें ,इस योजना में पाकिस्तान कामयाब हो रहा हें वाही भारत सरकार पाकिस्तान के मंसूबो को समझने में नाकाम रही हें। भारत सरकार पाकिस्तान से पलायन कर आ रहे हिन्दुओ को पनाह दे रही हें ,


सुरक्षा एजेंसियो कि माने तो गत दो सालो में थार एक्सप्रेस से कोई पेंतालीस हज़ार यात्री भारत आये जिसमे से करीब छह हज़ार हिन्दू पाक नागरिक वापस पाकिस्तान नहीं लौटे। पाकिस्तान से तअलीबर और आई एस आई के सताए हिन्दू परिवार वापस लौटना नहीं चाहते। जिसके चलते हिन्दू परिवार पश्चिमी राजस्थान में स्थायी रूप से बस गए ,बाड़मेर जिले में कोई सेकड़ो परिवार पिछले चार सालो में आकर पाक हिन्दू परिवार अवैध रूप से बस गए हें। इन लोगो ने यहाँ आकर अपने वोटर आई कार्ड और राशन कार्ड तक बना लिए।


तालिबानी लडके येन केन प्रकरण सिंध प्रान्त को हिन्दुओ से मुक्त करना चाहते हें। क्यूंकि उनके मूवमेंट में हिन्दू बाधक बन रहे हें। तालिबान से सोची समझी रणनीति के तहत सिंध से हिन्दुओ को खदेड़ भारत भेजना शुरू कर दिया। सिंध प्रान्त के सांगड तालुका से अधिकांस हिन्दू परिवार अपना सब कुछ छोड़ कर भारत आ चुके हें। थार एक्सप्रेस के प्रत्येक फेरे में पाकिस्तान से पलायन कर भारत आने वाले हिन्दू परिवारो का सिलसिला जारी हें।


खुफिया एजेंसियो का मानना हें कि भारत सरकार को हिन्दुओ के इस पलायन को गम्भीरता से लेना चाहिए। हिन्दू सिंध में हें तब तक पश्चिमी राजस्थान कि सरहद तालिबानियों से सुरक्षित हें। सिंध हिन्दू विहीन हो गया तो तालिबान अपने नापाक इरादो में कामयाब हो जायेगा। आने वाले दस सालो में तालिबान कि भारत विरोधी गतिविधियों का केंद्र बिंदु पश्चिमी राजस्थान कि सरहद होगी।

--

शुक्रवार, 18 मार्च 2011

पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर



पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर
बाडमेर, आंतकी हमले की आशंका की वजह से थार एक्सप्रेस की सुरक्षा मजबूत करने के बारे में बीएसएफ मुख्यालय में लीड इंटेलीजेंस एजंेसीज की बैठक में मंथन किया गया। इसमें तय किया गया कि पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर होगी। जोधपुर में लिंक थार एक्सप्रेस की यार्ड में सुरक्षा मजबूत करने सहित महिला यात्रियों की जांच केबिन में करने और एक्स-रे मशीन लगाने का निर्णय भी किया गया। 

बीएसएफ राजस्थान सीमांत के आईजी केएल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त में खामियों पर चर्चा करते हुए खुफिया एजेंसियों ने यात्रियों के सामान की गहन जांच करने पर जोर दिया। साथ ही सीमा पार से थार एक्सप्रेस के भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड से जांच का भी सुझाव दिया। बैठक में सहमति बनी कि यात्रियों की इमिग्रेशन जांच भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ही की जाए, क्योंकि मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें लौटाना पड़ता है। इसके लिए जोधपुर सीआईडी जोन का स्टाफ अब पाकिस्तान जाने वाले हर यात्री के वीजा व पासपोर्ट की जांच करेगा, ताकि गड़बड़ी पाए जाने पर यहीं रोक दिया जाए।

महिलाओं की जांच के लिए अलग केबिन
भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों की चैकिंग खुले में करने की बजाय अलग केबिन में करने के बारे में एडीआरएम ने सहमति जताई। इसके साथ ही यात्रियों के सामान की चैकिंग के लिए जल्द ही एक्स-रे मशीन लगाने के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि प्रस्ताव मुख्यालय भेजा हुआ और जल्द मशीन लगने की उम्मीद है। बैठक में बॉर्डर पर अवांछित गतिविधियों, सीमा पार निगरानी के लिए टॉवर बनाने और घुसपैठ के प्रयास पर खुलकर चर्चा की गई। साथ ही आंधियों के कारण तारबंदी खिसकने से घुसपैठ व तस्करी की आशंका पर विचार किया गया। बैठक में जोधपुर पुलिस कमिश्नर, एडीआरएम, आईबी, कस्टम, बीएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रॉ, सीआईडी सहित तमाम एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।