रिश्वत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रिश्वत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बाड़मेर एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बाड़मेर  एसीबी की कार्यवाही,डिस्कॉम लाइनमेन व दलाल बीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

..................................…............

 बाड़मेर बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर स्थित स्पेशल यूनिट ने सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। यहां बाड़मेर जिले के पादरू में जोधपुर डिस्कॉम के एक तकनीकी सहायक और एक निजी दलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह राशि एक हेयर सैलून संचालक से बिजली मीटर में गड़बड़ियों का मामला रफा-दफा करने की एवज में मांगी थी।



एसीबी स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि देवाराम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पादरू में एक हेयर कटिंग सैलून है। इस सैलून पर लगे मीटर में गड़बड़ियां बता कर तकनीकी सहायक नवल किशोर मीणा व कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी उसकी दुकान पर आए और मीटर खोलकर ले गए। इसके बाद गड़बड़ियों का मामला बता कर उसे रफा-दफा करने के लिए मीणा ने देवाराम को फोन कर 20 हजार रुपए की मांग की।

शिकायत का सत्यापन होने पर आज सुबह देवाराम को बीस हजार रुपए देने के लिए फोन किया। उसके फोन करने पर नवल किशोर मीणा ने उक्त राशि एक निजी दलाल भगवान प्रसाद उर्फ बाबूसिंह राजपुरोहित को देने को कहा। थोड़ी देर में बाबूसिंह पादरू में किराए के मकान में रहने वाले देवाराम के घर पहुंच गया।



उसने यह राशि लेकर अपनी जेब में डाल दी। उसी समय पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे बीस हजार रुपए बरामद कर लिए गए। इसके बाद नवल किशोर मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के आधार पर कनिष्ठ अभियन्ता जितेन्द्र सैनी से भी पूछताछ की जाएगी।



फोटो acbtrap1

...---------------------------------------

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

जयपुर, बीकानेर से बड़ी खबर, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी ट्रेप, दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार, खाजुवाला और पूनरासर में कार्रवाई, सियासर चौगान का ग्राम विकास अधिकारी 3500 ट्रेप, पीएम आवास योजना में भूगतान करने की एवज में ली रिश्वत, पूनरासर में पटवारी 10 हजार रिश्वत लेते ट्रेप, जमीन का बंटवारा मामले में मांगी रिश्वत,डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एम एन के निर्देशन में कार्रवाई



गुरुवार, 10 अक्तूबर 2019

जैसलमेर पशु चिकित्सक दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*

जैसलमेर पशु चिकित्सक दो हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार*

*जैसलमेर सीमावर्ती जेसलमेर जिले के रामदेवरा पशु चिकित्सालय के चिकित्सक को भरष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।।ब्यूरो के उप अधीक्षक अनिल पुरोहित ने बताया कि मोहन लाल पुत्र केवलराम रामदेवरा ने ब्यूरो में अवस्थित होकर बताया कि उसकी तीन बकरियां मर गई थी।जिसके बीमा क्लेम के लिए पशु चिकित्सक के पास गया तो उसने प्रति बकरी एक एक हजार कुल तीन हजार रुपये की मांग की।परिवादी ने डॉ पदम् भूषण को दो हजार रुपये पहले देने तय किये।जिसकी सूचना ब्यूरो को दी गई।आज दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।।