multan.pakistan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
multan.pakistan लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 2 मई 2011

पाकिस्तान आतंकियों की शरणगाह:रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री एके एंटोनी जैसलमेर दौरे पर, देखी भारत पाक सीमा
जैसलमेर। रक्षामंत्री एके एंटोनी ने कहा है कि कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मारे जाने से यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान आतंकवादियों की शरणस्थली है। अब पाकिस्तान को आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। एंटोनी सोमवार दोपहर जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एंटोनी एक दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं, वे यहां पर भारत पाकिस्तान सीमा का अवलोकन करने और इस रेगिस्तानी इलाके में सेना की तैयारियों का जायजा लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सीमा पर बरसों से आतंकी ट्रेनिंग सेंटर संचालित किए जा रहे थे। इस बारे में हमने बार बार पाक सरकार को आगाह किया, लेकिन उनकी ओर से हमेशा ही नकारा जाता रहा। मगर अब लादेन के पाकिस्तान में मारे जाने से इस बात का खुलासा हो गया कि पाकिस्तान आतंकियों की मदद कर रहा है।
 उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अमरीका के साथ रक्षा सौदा किसी राजनीतिक दबाव के तहत नहीं किया जाएगा। रक्षा सौदे सिर्फ तकनीकी व क्वालिटी आधार पर ही किए जाएंगे। हालांकि अभी रक्षा सौदों की प्रक्रिया चल रही है और रूस, यूरोप व फ्रांस से एयरक्राफ्ट खरीदने की बात चल रही है। उन्होंने कहा कि भारत परमाणु, रसायनिक व जैविक हमले से निपटने में सक्षम है व इसकी पूरी तैयारी है।

शुक्रवार, 18 मार्च 2011

पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर



पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर
बाडमेर, आंतकी हमले की आशंका की वजह से थार एक्सप्रेस की सुरक्षा मजबूत करने के बारे में बीएसएफ मुख्यालय में लीड इंटेलीजेंस एजंेसीज की बैठक में मंथन किया गया। इसमें तय किया गया कि पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट की जांच अब भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर होगी। जोधपुर में लिंक थार एक्सप्रेस की यार्ड में सुरक्षा मजबूत करने सहित महिला यात्रियों की जांच केबिन में करने और एक्स-रे मशीन लगाने का निर्णय भी किया गया। 

बीएसएफ राजस्थान सीमांत के आईजी केएल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थार एक्सप्रेस की सुरक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बंदोबस्त में खामियों पर चर्चा करते हुए खुफिया एजेंसियों ने यात्रियों के सामान की गहन जांच करने पर जोर दिया। साथ ही सीमा पार से थार एक्सप्रेस के भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड से जांच का भी सुझाव दिया। बैठक में सहमति बनी कि यात्रियों की इमिग्रेशन जांच भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ही की जाए, क्योंकि मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के वीजा व पासपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें लौटाना पड़ता है। इसके लिए जोधपुर सीआईडी जोन का स्टाफ अब पाकिस्तान जाने वाले हर यात्री के वीजा व पासपोर्ट की जांच करेगा, ताकि गड़बड़ी पाए जाने पर यहीं रोक दिया जाए।

महिलाओं की जांच के लिए अलग केबिन
भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों की चैकिंग खुले में करने की बजाय अलग केबिन में करने के बारे में एडीआरएम ने सहमति जताई। इसके साथ ही यात्रियों के सामान की चैकिंग के लिए जल्द ही एक्स-रे मशीन लगाने के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि प्रस्ताव मुख्यालय भेजा हुआ और जल्द मशीन लगने की उम्मीद है। बैठक में बॉर्डर पर अवांछित गतिविधियों, सीमा पार निगरानी के लिए टॉवर बनाने और घुसपैठ के प्रयास पर खुलकर चर्चा की गई। साथ ही आंधियों के कारण तारबंदी खिसकने से घुसपैठ व तस्करी की आशंका पर विचार किया गया। बैठक में जोधपुर पुलिस कमिश्नर, एडीआरएम, आईबी, कस्टम, बीएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रॉ, सीआईडी सहित तमाम एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया।

गुरुवार, 3 मार्च 2011

पाक घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया


पाकिस्तान से सटी सीमा पर तारंबदी पार कर भारतीय सीमा में घुसने के प्रयास करते हुए एक पाक घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ अधिकारियों ने पाक रेंजर के साथ फ्लैग मीटिंग कर घुसपैठ का विरोध जताया, लेकिन पाकिस्तानी रेंजर ने मृतक घुसपैठिए के सीमा पार से आने से इंकार कर उसका शव लेने से इंकार कर दिया। इस पर बीएसएफ ने शव गंगानगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दोपहर बाद शव को बार्डर पर ही दफना दिया है।

गंगानगर सीमा पर बीएसएफ की बटालियन नंबर 145 के जवानों ने बीती रात सीमा पार से एक घुसपैठिया तारबंदी पार करने का प्रयास करते देखा। इस पर उसे जवानों ने ललकारा,मगर वह रूकने के बजाय तारबंदी पार करने लगा। इस पर उन्होने फायरिंग कर उसे मार गिराया। इसकी सूचना मिलने पर बीएसएफ के उच्चाधिकारियों ने गुरूवार सुबह घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया।


चालीस वषीय पाक घुसपैठिए की तलाशी लेने पर उसके पास पाकिस्तानी करेंसी मिली। सुबह बीएसएफ जवानों ने बार्डर पर फ्लैग मीटिंग बुलाकर पाक घुसपैठिए के सीमा पार से आए पैरो के निशान दिखाते हुए प्रोटेस्ट नोट दिया,लेकिन उन्हांने पैरों के निशान को नकारते हुए घुसपैठिए के पााकिस्तानी होने से इंकार कर दिया। इस पर बीएसएफ ने गंगानगर पुलिस को शव सौंप दिया। दोपहर में डाक्टरों की टीम ने बार्डर पर ही घुसपैठिए का पोस्टमार्टम किया। बीएसएफ डीआईजी आर सी ध्यानी ने बताया कि संभवत किसी बड़ी तादाद में घुसपैठ के लिए बीएसएफ की चौकसी को जांचने के लिए इस घुसपैठिए को भेजा गया था।

ऊंटों की लड़ाई....पाकिस्तान के शहर मुल्तान में






ऊंटों की लड़ाई

पाकिस्तान के शहर मुल्तान में आयोजित वाषिर्क ऊंटों की लड़ाई के दौरान एक ऊंट को पूरे जोर से पटखनी देता दूसरा ऊंट। इस वाषिर्क आयोजन में इस साल 135 ऊंटों ने हिस्सा लिया। कई सामाजिक संगठन इस आयोजन को ऊंटों पर अत्याचार मानते हुए इसका विरोध कर रहे हैं।