यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
यात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 जून 2014

अमरनाथः श्रद्धा और रोमांच की यात्रा



पहाड़, नदी, झरने, सफेद चमकती बर्फ, खूबसूरत घाटियां और बर्फ से जमी हुई नदियों से गुजरना। इतना ही काफी है अमरनाथ के सफर को बयां करने के लिए। हालांकि इस साल यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फिलहाल बंद हो चुका है लेकिन जिन्होंने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है उनकी यात्रा को बेहतर बनाने के लिए खास जानकारी दे रहे हैं मयंक श्रीवास्तव :
amarnath


कुल यात्रा: 30 किलोमीटर
तापमान: जबर्दस्त बर्फीली ठंड के साथ तापमान -5 डिग्री तक नीचे गिर सकता है। मौसम यहां पर जल्दी-जल्दी बदलता रहता है। धूप भी तेज चुभने वाली निकलती है।
पवित्र गुफा की समुद्रतल से ऊंचाई : 13,000 फुट

यात्रा से पहले तैयारी
प्रैक्टिस: यात्रा से कम से कम 10 दिन पहले रोजाना 5 किलोमीटर तेज चलने की प्रैक्टिस करें। इससे यात्रा के दौरान थकान भी कम होगी और शरीर में दर्द की शिकायत भी नहीं होगी।
जूते: बेहद ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए हंटर शूज या फिर किसी अच्छे ब्रैंड के ट्रैकिंग शूज का ही चयन करें। शूज वॉटरप्रूफ हों। नॉर्मल शूज आपकी परेशानियों को कई गुना बढ़ा सकते हैं। स्लीपर या चप्पल का उपयोग बिल्कुल न करें।
कपड़े: अच्छी क्वॉलिटी के गर्म कपड़े, रेनकोट, छोटा छाता, वूलन मोजे (2-3 जोड़ी), दास्ताने और एक टॉर्च अपने साथ जरूर रखें। महिलाएं और लड़कियां साड़ी पहनकर यात्रा पर न जाएं। महिलाएं सलवार कमीज, पैंट-शर्ट या फिर ट्रैक सूट पहन सकती हैं।

मास्क: धूल से बचने के लिए एक मास्क भी साथ लेकर जाएं। हालांकि वहां पर भी मास्क मिल जाते हैं लेकिन उनकी क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं होती है।

फोन सिम: अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने चार दिन के लिए प्रीपेड सिम कार्ड दिलाने की व्यवस्था की है। रजिस्ट्रेशन की पर्ची दिखाए बगैर सिम कार्ड नहीं मिल सकता है। यात्रा के दौरान बीएसएनएल प्रोस्टपेड कॉर्ड ही चलता है। सलाह है कि वहां पर सिम कार्ड खरीदने के भरोसे न रहें और बीएसएनएल का प्रोस्टपेड सिम कार्ड लेकर जाएं। कभी-कभी वहां का सिमकार्ड एक्टिवेट होने में कई दिन लग जाते हैं और आप अपने परिजनों से बात नहीं कर पाते।
कोल्ड क्रीम, वैसलीन: हमारी स्किन एकदम से बदलते मौसम को बर्दाश्त नहीं कर पाती, इसलिए जो लोग क्रीम आदि इस्तेमाल नहीं भी करते हैं उन्हें भी यहां पर इस्तेमाल करना चाहिए।

मेडिकल: अपने साथ बैग में ग्लूकोज, डिस्प्रिन, ईनो जैसे मेडिसिन जरूर साथ रखें। तबीयत खराब होने पर वहां के डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

एक्स्ट्रा मोबाइल बैटरी: यात्रा के आधे रास्ते में ही मोबाइल बैट्री खत्म होना आम बात है। एक एक्स्ट्रा मोबाइल बैट्री रखें तो बेहतर है।

कैसे पहुंचें :
प्लेन: प्लेन से श्रीनगर पहुंच कर आगे का रास्ता बस से ही तय करना पड़ता है।
ट्रेन: दिल्ली से जम्मू के लिए कई ट्रेनें हैं। इससे आगे का सफर सड़क के जरिए ही तय होगा।
सड़क: सरकारी और प्राइवेट बसों, टैक्सी और कई बड़ी कारों के जरिए आप पहलगांव और बालटाल का सफर पूरा कर सकते हैं।
- सुरक्षा के लिहाज से इस बार आने और जाने का रास्ता तय कर दिया गया है। अगर अपने वाहन से जा रहे हैं तो शॉर्टकट के लिए भीतरी इलाकों की तरफ रुख न करें।
जम्मू से पहलगांव - 315 किमी
जम्मू से बालटाल - 400 किमी

हेलिकॉप्टर सेवा
अगर हेलिकॉप्टर सेवा ले रहे हैं तो अडवांस बुकिंग करा लें। बुकिंग में दिन और वक्त मिल जाता है, हालांकि ज्यादा श्रद्धालु होने की वजह से लोगों को कई घंटे तक इंतजार करना पड़ता है।

हेलिकॉप्टर से एक तरफ का चार्ज :
बालटाल - पंचतरणी : 1500 रुपये प्रति व्यक्ति
पहलगांव - पंचतरणी : 2400 रुपये प्रति व्यक्ति

रास्ता नंबर 1
पहलगांव ---16किमी---चंदनबाड़ी (यात्रा शुरू)--3 किमी----पिस्सुटॉप--9 किमी---शेषनाग---12 किमी-पंचतरणी--6किमी--पवित्र गुफा

रास्ता नंबर 2
बालटाल (यात्रा शुरू) --2 किमी--डोमेन--5 किमी--बरारी मार्ग--4 किमी--संगम--3 किमी--पवित्र गुफा

जम्मू-श्रीनगर के आसपास टूरिस्ट प्लेस :
डल झील
नगीना झील
शंकराचार्य मंदिर
मुगल गार्डन
रघुनाथ मंदिर
महादेव मंदिर

भंडारे में ऑयली फूड नहीं
अमरनाथ में ऊंचाई पर यात्रा और मुश्किल रास्तों पर चल रहे यात्रियों की डाइट में न्यूट्रिशन को ध्यान में रखते हुए इस बार फूड मेन्यू संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस मेन्यू को सभी भंडारे शिविरों में सख्ती से लागू किया गया है।

बुधवार, 29 अगस्त 2012

सोनिया गॉधी अध्यक्ष यू.पी.ए. का बाड़मेर के यात्रा के सम्बंध में यातायात एवं पार्किग व्यवस्था :

सोनिया गॉधी अध्यक्ष यू.पी.ए. का बाड़मेर के यात्रा के सम्बंध में यातायात एवं पार्किग व्यवस्था :




बाड़मेर बाड़मेर श्रीमती सोनिया गॉधी की गुरूवार को बाड़मेर यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध बाड़मेर पुलिस ने किये हें साथ ही यातायात तथा पार्किंग की बेहतरीन व्यवस्थाए की गई हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुरूवार को सोनिया गाँधी उतरलाई एयरस्ट्रीप से रवाना होकर करीब 12.00 बजे सभा स्थल पर पहॅूचेगी। वीवीआईपी के उतरलाई से सभा स्थल आदशर स्टेडिय पहॅूचने तक उतरलाई से आदशर स्टेडियम वाया बीएनसी चौराहा से सम्पूर्ण मार्ग के वीवीआईपी कार केड के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के यातायात के लिये पूर्ण रुप से बन्द रहेगा। इसी प्रकार वीवीआईपी के सभा समाप्त होने पर दोपहर 1.15 बजे से करीब 45 मिनट तक उक्त मार्ग पुनः यातायात हेतु बन्द रहेगा। इस दौरान उतरलाई से बाड़मेर, सिणधरी चौराहा, शिव रोड़ पर पुराने डीटीओ कार्यालय के पास एव ंबीएसएफ सेक्टर हैडक्वाटर के मुख्य द्वार के पास सड़क पर भी यातायात को रोकने के लिये बेरीगेटिंग की गई है इस दौरान इस मार्ग पर यातायात पुर्ण रुप से बन्द रखा जावेगा। वीवीआईपी के सुरक्षा के सम्बंध में की गई विशोा यातयात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभा में आने वाले सभी लोगों से समय से करीब 1 घण्टा पुर्व पहॅूचने का अनुरोध किया जाता है।


2. पार्किग व्यवस्था :


ए शिवजैसलमेर रोड़ से विधान सभा क्षैत्र शिव एवं विधान सभा क्षैत्र. बाड़मेर से विभिन्न ग्रामों से सभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किग सर्किट हाउस के पास स्थित पुराने डीटीओं ऑफिस के पीछे निश्चित की गई है।


बी जोधपुरबालोतरा (नेशलन हाइवे नं0 112) मार्ग से विधान सभा क्षैत्र बालोतरा, पचपदरा एवं बायतु से आने वाले वाहनों की पार्किग राजकीय महाविघालय बाड़मेर के मैदान में की गई है जो वाया बीएनसी चौराहा, सिणधरी चौराहा होते हुए उक्त स्थान पर पहॅूचेंगे। उक्त विधान सभा क्षैत्रों से देरी से आने वाले वाहन बायतु से बाड़मेर वाया चवा, सिणधरी रोड़ होकर आयेंगे क्योकि वीवीआईपी के यात्रा के समय उतरलाई पर यातायात को आने से रोका जाऐगा।


सी सिणधरी रोड़ से आने वाले विधान सभा क्षैत्र. सिवाना के वाहनों की पार्किग सिणधरी चौराहा से 100 मीटर पहले सिणधरी रोड़ पर पार्किग निश्चित की गई है।

डी चौहटन विधान सभा क्षैत्र से आने वाले वाहनों की पार्किग नेशनल हाईव बाईपास रोड़ पर चांमुण्डा चौराहा के अन्दर से तनसिंह जी के गेरेज होते हुए मुलसिंह जी रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर के पास जाते दांयी तरफ कच्चे रास्ते से रेल्वे स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

ई बाड़मेर ाहर के विभिन्न क्षैत्रों से आने वाले वाहनों की पार्किग रेल्वे स्टेशन पार्किग परिसर में की गई है।


एफ विधान सभा क्षेत्र गुड़ामालानी से आने वाले वाहनों की पार्किग बालाजी कृि फार्म में की गई है।



अनुरोध  

इसी प्रकार आम सभा में आने वाले सभी आगन्तुकों से अनुरोध है कि वीवीआईपी की सुरक्षा को दृटिगत रखते हुए कोई भी इलेक्ट्रोंनिक सामान साथ नही लायेंगे। सभा में मोबाईल लाया जाना पुर्णरुप से निोध है। इसके अतिरिक्त भी बिड़ी, सिगरेट, गुटखा, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, खाने की सामग्री, प्लास्टिक थेली इत्यादि साथ में नही लायेंगे।







..