बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 सितंबर 2012

बाड़मेर पचास लाख की अवैध शराब बरामद

पचास लाख की अवैध शराब बरामद

बाड़मेर। सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही पचास लाख रूपए की अवैध शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी लूणसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवेध शराब धर पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पन्द्रह पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बाड़मेर की ओर से आ रहे ट्रबों को रूकवा कर तलाशी ली गई। टर्बो में भूसे के कट्टों के बीच में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब मिली। इसमें अंग्रेजी शराब, बीयर की बोतले व बीयर के डिब्बे थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक जोगाराम पुत्र उदाराम निवासी सरली व लालाराम पुत्र पीराराम निवासी कोडियार को गिरफ्तार उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

बारिश ने डाला खलल
शराब बरामदगी के दौरान बारिश हो जाने से पुलिस को परेशानी हुई। बारिश के चलते अधिकांश कार्टन भीग गए। ऎसे में कार्टन उतारना मुश्किल हो गया। इसके चलते काफी वक्त लग गया।

मजदूर लगाने पड़े
करीब एक हजार कार्टन अवैध शराब होने से पुलिस को इसे उतारने के लिए मजदूर लगाने पड़े। मजदूरों को भी भीगे कार्टन उतारने में मशक्कत करनी पड़ी।

रविवार, 22 जुलाई 2012

क्राईम रिपोर्ट बाड़मेर पुलिस आज की ताज़ा खबरे

क्राईम रिपोर्ट बाड़मेर पुलिस आज की ताज़ा खबरे 

96 पव्वे अवैध शराब सहित 1 गिरफ्तार


बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की जिले में अवेध शराब की रोकथाम बाबत चलाये जा रहे अभियान के तहत हरलालसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी थाना पचपदरा द्वारा कस्बा पचपदरा में मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल खारवाल नि. पचपदरा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे अंग्रेजी शराब व 48 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
निजी वाहन चालक को पीटा
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर एक निजी वाहन के चालक को पित कर वहां के साथ तोड़फोड़ करने वाले लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया मोहम्मदखां पुत्र कायमखां मुसलमान नि. भणीयाणा, पोकरण ने मुलजिम भानू प्रतापसिंह गांव ताणू वगेरा 45 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा कलेक्ट्रेट गेट के आगे मुस्तगीस की बस के आगे अपनी गाड़ी नम्बर आरजे 04 टीए 3250 देकर मुस्तगीस से शराब के लिए पैसे मांगना नही देने पर मारपीट कर बस के कांच तोड़ना व रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

राज कार्य में बाधा
बाड़मेर आसूराम पुत्र नवलाराम जाट नि. खारड़ा चारणान हाल प्र.अ. रा.प्रा.वि. गुलाणी भीलो की ़ाणी, खारड़ा भारतसिंह ने मुलजिम बुधाराम पुत्र धीराराम भील नि. खारड़ा चारणान वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को सरकारी स्कुल में राजकार्य करते समय कार्य में बाघा पहुंचाना व मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


रुपये हड़पने का मामला
बाड़मेर गिरधारीलाल पुत्र तुलछाराम जाट हाल सिणधरी रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम दलवती पत्नि चिमाराम जाट नि. विशाला हाल गांधीनगर बाड़मेर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगिस के बचत खाते की राशि 17100/रूपये हड़प कर अमानत में खयानत करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज

बाड़मेर श्रीमति खुशबू उर्फ खुशानी पत्नि वृजकुमार उर्फ विजयकुमार नाई नि. रूपनगर बाड़मेर ने मुलजिम वृजकुमार उर्फ विजयकुमार निवासी विधानगर जयपुर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगिसा को दहेज के लिए प्रताड़ित करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।