रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 7 जनवरी 2014

राजस्थानी भाषा समिति मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित,चयन कमेटी का गठन

राजस्थानी भाषा समिति मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित,चयन  कमेटी का गठन 




 बाडमेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संर्घष समिति और मांड गायिका रुखमा बाई स्मृति शोध संसथान के संयुक्त तत्वाधान में जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए संथन कि और से प्रतिभाओ से आवेदन आमंत्रित किये गए हें। समिति के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड और प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि राजस्थांनी लोक गीत संगीत क्षेत्र में देश विदेशो में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभावान कलाकारो और लोक साहित्यकारो से आवेदन मांगे गए हें। आवेदन के लिए बाड़मेर ,जैसलमेर ,जोधपुर जिले का निवासी होना जरुरी हें। 

उन्होंने बताया कि आवेदनो कि जांच और चयन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया हें। कमेटी में चन्दन सिंह भाटी ,रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,भंवर लाल जेलिया ,महेश ददानी ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,जीतेन्द्र छंगाणी ,मगर सिंह राठोड खारा ,जोगेन्द्र सिंह चौहान ,अशोक तनसुखानी  ,अनिल सुखानी ,मेगुदान  झनकाली फकीरा खान मांगणियार,रमेश गौड़  को शामिल किया गया हें 

उन्होंने बताया आवेदन साधारण कागज पर किया जा सकता हें साथ ही आवेदन  अपनी पिछले तीन साल कि गतिविधियो का ब्यौरा फोटो ,पुस्तक ,न्यूज़ कटिंग सहित देना होगा। 

उन्होंने बताया समिति के सचिव मांगणियार फकीरा खान के पास उक्त आवेदन दस जनवरी तक जमा होंगे। उन्होंने बताया यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिया जाएगा जिसमे लोक गीत संगीत के गायको ,संगीतकारों और राजस्थानी सहितीकरो को सम्मानित किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि पुरस्कारो का चयन स्तरीय कमेटी करेगी ,उन्होंने बताया कि बाडमेर जैसलमेर जोधपुर के मांगणियार ,लंगा लोक कलाकारो को प्राथमिकता दी। जायवेगी। समिति द्वारा आवेदन सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड गढ मंदिर बाडमेर ,और फकीरा खान मांगणियार लोक गायक कलाकार इंदिरा कालोनी ,मांगणियार कालोनी बाडमेर के नाम भेजे जा सकते हें वाही व्यक्तिश प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के पास अपना आवेदन जमा करा सकते हें.