अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

जैसलमेर मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक, सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित

जैसलमेर मरु महोत्सव 7 से 9 फरवरी तक, सफल आयोजन के लिए कमेटियां गठित

जैसलमेर 9 जनवरी/मरु महोत्सव - 2020 के संबंध में समस्त कार्यवाही सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने कमेटियां गठित की हैं।

इसके अनुसार शोभायात्रा एवं शहीद पूनमसिंह स्टेड़ियम पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए गठित समिति में अतिरिक्त जिला कलक्टर को अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही आयुक्त नगर परिषद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप अधीक्षक पुलिस, खेल अधिकारी, सहायक निदेशक पर्यटन, प्रधानाचार्य रा. बा. उ. मा. विद्यालय जैसलमेर, चन्द्र प्रकाश व्यास सचिव जैसलमेर विकास समिति, के. के. ट्रेवल्स कैलाश व्यास, होटल गोल्डल हवेली गाजी खां को सदस्य मनोनीत किया है।

इसी प्रकार डेडानसर मैदान पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए आयुक्त नगर परिषद को अध्यक्ष नियुक्त किया है एवं प्रभारी अधिकारी बी.एस.एफ, प्रभारी अधिकारी एयरफोर्स, तहसीलदार जैसलमेर, सहायक अभियंता नगर परिषद, खेल अधिकारी,उप अधीक्षक पुलिस, कैमल पोलो एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, निदेशक ड्यून्स सफारी केम्प सम उपेन्द्रसिंह, संयुक्त निदेशक पशुपालन, महाप्रबंधक ब्राइस फोर्ट पी.एस.राजावत एवं होटल गोल्डन हवेली गाजी खान को सदस्य नियुक्त किया है।

---000---

जैसलमेर - ईवीएम का रेण्डमाइजेशन हुआ,

पंचायत समितिवार ईवीएम का हुआ आवंटन,

जैसलमेर, 9 जनवरी/पंचायत आम चुनाव-2020 के अन्तर्गत पंचायत समितिवार ईवीएम का आवंटन सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभागार में ईवीएम का रेण्डमाइजेशन राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) नमित मेहता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) ओपी विश्नोई, सूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश खत्री, शंकरलाल माली (इण्डियन नेशनल कांगे्रस), जुगल बोहरा (भारतीय जनता पार्टी) एवं निर्वाचन से संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

---000---

दिव्यांगजन को सहायक अंग उपकरण वितरण चिह्निकरण के लिए परीक्षण शिविर,

 16  जनवरी को जैसलमेर व 20 जनवरी को पोकरण में

जैसलमेर 9 जनवरी/भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत बीपीएल श्रेणी के वृद्धजनाें को नित्य जीवन सहायक उपकरण तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के अन्तर्गत दिव्यांगजन को सहायक अंग उपकरण वितरण के लिए चिहिनकरण परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण देने के लिए चिह्नि्करण शिविर 16 जनवरी, गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक श्रीजवाहिर चिकित्सालय में रखा गया है।

इसी प्रकार 20 जनवरी, सोमवार को राजकीय चिकित्सालय पोकरण में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक शिविर रखा गया है। इस शिविर में वयोश्री योजना में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वृद्धजनों तथा दिव्यांगजनों को नित्य सहायक उपकरण के लिए चिह्निकरण किया जाएगा। इसके बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के उपरान्त शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

----000----

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

विजय बल्लाणी बने ‘मरुश्री’ संतोष राजपुरोहित बनी ‘मिस मूमल ’

अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव में जैसलमेर के विजय बल्लाणी बने मरुश्री
संतोष राजपुरोहित बनी मिस मूमल 




       

जैसलमेर, 23 फरवरी/देश-दुनिया भर में चर्चित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के मरु महोत्सव की सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मरूश्री प्रतियोगिता में जैसलमेर के रंगकर्मीअभिनेता एवं साहित्यकार विजय बल्लाणी को मिस्टर डेजर्ट ( मरुश्री-2013 ) घोषित किया गया।
       इसमें प्रतिभागियों की राजस्थानी परम्परागत वेशभूषाशारीरिक सौन्दर्यकदकाठी के आधार पर कुल 14  संभागियों में से विजय बल्लाणी का मिस्टर डेजर्ट (मरुश्री) के लिए चयन किया गया।
       मरु महोत्सव की दूसरी प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता मिस मूमल- 2013 का खिताब संतोष राजपुरोहित ने जीता। मिस मूमल प्रतियोगिता में 6 बालिकाओं ने पारम्परिक जैसलमेरी पोशाकझिलमिलाते आभूषण से सुसज्जित होकर भाग लिया। निर्णायक मण्डल द्वारा मूमल के रूप में सौन्दर्य एवं वस्त्राभूषण की नख से सिर तक परख करने के पश्चात् संतोष राजपुरोहित को मिस मूमल के लिए चयनित किया गया।
      साफा बांध प्रतियोगिता
       मरु महोत्सव में भारतीय साफा बांध प्रतियोगिता मे 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जसवंतसिंह इंदा ने दो मिनिट में जैसलमेरी शैली का सुव्यवस्थित ढंग से चुनरी का साफा बांध कर पहला स्थान अर्जित किया। साफा बांध में प्रमोद बिस्सा ने द्वितीय एवं सवाईसिंह भाटी ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
       लम्बी मूछों के लिए गिनीजबुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके जैसलमेर निवासी करणाराम भील की स्मृति में आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में बाँकी मूछाें के जवानों ने अपनी मूछाें को दिखाकर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। मूंछ प्रतियोगिता में मदनसिंह राठौड़ ने प्रथम स्थान अर्जित किया वहीं दूसरे स्थान पर संतोष कुमार माहेश्वरी एवं  दुर्गाराम तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
      महेन्द्रा-मूमल की प्रेम गाथा की झांकी
       मरु महोत्सव मे मूमल महेन्द्रा की प्रेम गाथा भी झलकी। देशी व विदेशी सैलानी इस प्रेम गाथा की कहानी से रूबरू हुए। मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में प्रतिभागी ऊँट गाडे पर सजी मेडी में बैठी मूमल व सजे-धजे रेगिस्तानी जहाज ऊँट पर बैठे महेन्द्रा ने दर्शकों को बहुत आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालयों के विधार्थियों ने भाग लिया। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं राजस्थान बाल भारती प्रथम रही व कमला नेहरु उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय,जैसलमेर ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
---000---
अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव के विजेता पुरस्कृत
       जैसलमेर, 23 फरवरी/अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव के पहले दिन शनिवार को जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार प्रदान किए गये।
       राज्यपाल मार्गे्रट आल्वा ने भारतीय साफा बांधो प्रतियोगिता तथा विदेशियों की साफा बांध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे जसवंतसिंह को 3 हजार रुपएद्वितीय स्थान अर्जित करने वाले प्रमोद बिस्सा को 2 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहे सवाईसिंह भाटी को 1 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार के पुरस्कार विदेशी मेहमानों के मध्य हुई साफा बांध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रदान किए गए।
       सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र हनुमान मल आर्य ने बताया कि मरु महोत्सव की सबसे प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिता में नगरपरिषद के सभापति अशोक तंवर ने  मरुश्री का खिताब पा चुके प्रथम स्थान पर रहे साहित्यकार एवं रंगकर्मी विजय बल्लाणी को 5 हजार रुपयेदूसरे  स्थान पर रहे भगवानसिंह परिहार को हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर विजेता रहे महेश कुमार छंगाणी को ढाई हजार रुपए की नकद राशि का पुरस्कार प्रदान किया।
       उन्होंने बताया कि मिस मूमल प्रतियोगिता में भी नगरपरिषद के सभापति अशोक तंवर ने मिस मूमल का खिताब पा चुकी संतोष राजपुरोहित को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5हजार रुपएद्वितीय स्थान पर रही मनीषा बिस्सा को 3 हजार रुपए तथा  तृतीय स्थान पर रही  प्रियदर्शनी गोस्वामी व निधि व्यास को 2-2 हजार रुपए की राशि का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
       मरु महोत्स के पहले दिन आयोजित की गई मूमल-महेन्द्रा प्रतियोगिता में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंँवर ने लाल बहादुर शास्त्री उच्च प्राथमिक विद्यालय जैसलमेर को प्रथम स्थान अर्जित करने 5 हजार रुपए ,कमला नेहरु उच्च प्राथमिक विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त करने  हजार रुपए एवं राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जैसलमेर को तृतीय स्थान अर्जित करने पर हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया।
       इसी प्रकार मूंछ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में प्रथम स्थान पर रहे मदनसिंह राठौड़ को 3 हजार रुपएद्वितीय रहे संतोष कुमार माहेश्वरी को 2 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पा चुके दुर्गाराम को एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।