राडधरा महोत्सव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राडधरा महोत्सव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन



बाड़मेर राजस्थान दिवस पर होगा राडधरा महोत्सव ,ग्रुप फॉर पीपुल्स करेगा आयोजन


आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर से मिला प्रतिनिधि मंडल



बाड़मेर बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति से रूबरू करवाते रहे थार महोत्सव के आयोजन गत सालो से बंद होने के बाद ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिले की लोक संस्कृति से जुड़े इस महोत्सव को राड धरा मोत्सव के नाम से फिर शुरू करने की कवायद आरम्भ की हैं ,ग्रुप यह आयोजन राजस्थान दिवस के उपलक्ष में करेगा ,दो दिवसीय इस महोत्सव का आयोजन विश्व स्तरीय किया जायेगा ,इस आयोजन को लेकर ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से भेंट कर चर्चा की ,जिला कलेक्टर ने ग्रुप के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इस महोत्सव को बेहतरीन आयोजन के लिए सुझाव दिए ,ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्रा प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,रमेश सिंह इन्दा ,बाबू भाई शेख ,रमेश कड़वासरा ,शाहिद हुसैन,ठाकराराम मेघवाल सहित प्रतिनिधिमंडल में कई सदस्य शामिल थे ,







संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर राजस्थान दिवस के उपलक्ष में थार महोत्सव की तर्ज पर दो दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन करना चाहता हैं ,उक्त मेले का मुख्य उद्देश्य बाड़मेर जिले को पर्यटन से जोड़ना हैं ,बाड़मेर के पर्यटक स्थलों के प्रचार प्रसार के साथ थार की लोक संस्कृति ,लोक परंपरा लोक जीवन और लोक गीत संगीत से पर्यटकों को रूबरू करना हैं ,इस मेले के आयोजन में जिला प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता रहेगी ,जिला प्रशासन इसमें सहयोग करे ताकि बाड़मेर जिले की लोक संस्कृति को बहाल करने का कार्य बेहतर ढंग से हो सके ,




इस मेले में पारम्परिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी साथ ही लोक गीत संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित होगा ,शोभायात्रा के साथ शुरुआत के साथ थार के पारम्परिक खेल प्रतिउओगिताओ का भी आयोजन होगा ,




बाड़मेर जिले के एक मात्र थार महत्व का आयोजन बंद कर देने के बाद बाड़मेर जिले को ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता हैं ,जिससे जिले को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से उकेरा जा सके ,