धन सिंह मौसेरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
धन सिंह मौसेरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 मई 2020

कोरोना कर्मवीर बाड़मेर सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

कोरोना कर्मवीर

बाड़मेर   सरहदी गाँवो में जरुरतमंदो का लॉक डाउन में भोजन सामग्री उपलब्ध करा  अपना फर्ज निभा रहे धन सिंह

धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमणकाल और लॉक डाउन अवधि में जनहितार्थ कार्यो के लिए युवाओ ने जिस कदर कमान संभाली वो काबिल ए तारीफ हैं ,जिला मुख्यालय पर जरुरतमंदो के लिए बहुत भामाशा आगे आये मगर भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे गाँवो में रह रहे जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के लिए युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी मदददगार बनकर सामने आये ,उन्होंने मानवता अक परिचय देते हुए लोगो की मदद के लिए आगे आये ,धन सिंह मौसेरी ने बताया की शहरी क्षेत्र में बहुत से लोग कार्य कर रहे थे ,ऐसे में सरहद के अंतिम गाँवो में बैठे असहाय ,निर्धन ,पिछड़े ,दिव्यांग ,विधवाओं की दैनिक सामग्री की जरूरते पूरी करने वाला कोई नहीं था ,ऐसे में हमने अपने सहयोगी साथियो के साथ सरहदी   गाँवो हरसाणी,मगरा,तुडबी,गोरडिया,खारची,मौसेरी,बालेबा,बालेबाढाणी,रेडाणा,सोलीकिया,तानुमानजी,तानुरावजी,आचाराणीयो की ढाणी,कुभारो की ढाणी,व पुरे सीमावर्ती क्षेत्र के  गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को दैनिक खाद्य सामग्री के किट वितरण के लिए सर्वे करवाकर उन्हें सामग्री पहुंचाई ताकि उन्हें समय पर भोजन उपलब्ध हो सके ,इन गाँवो में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों का चयन कर उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाई गयी ,साथ ही उनके स्वास्थ्य और इम्मयूनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े की व्यवस्था कर उन्हें पिलाया गया ,लॉक डाउन अवधि में पांच सौ से अधिक सरहदी गाँवो के जरूरतमंद परिवारों को नियमित खाद्य सामग्री के किय भिजवाए जा रहे हैः ताकि कोई भूखा नहीं सोये ,उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ की टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता का भी अभियान चला लोगो को जागरूक किया ,मौसेरी द्वारा सीमावर्ती गाँवो में बड़ी तादाद में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया ताकि लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सके ,मौसेरी ने सेवा भारती समिति बाड़मेर(संघ) को भी अपना आर्थिक सहयोग दिया ताकि लोगो को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया जा सके ,भामाशा के रूप में धन सिंह मौसेरी लम्बे समय से बाड़मेर जिले की सेवा में जुटे हैं ,वो खुद ग्रामीण परिवेश से हे सरहदी क्षेत्र से आते हैं ,सहज ,सरल ,मिलनसार युवा उद्द्यमी धन सिंह मौसेरी के द्वारा संकट काल में सीमावर्ती गाँवो के लोगो की मदद करना निसंदेह पुनीत कार्यो में सुमार हैं ,सरहद वासी धन सिंह को पुनीत कार्य के लिए दुआएं दे रहे हैं

--------------------------------------------------------------------------------------------

  

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

बाड़मेर शिव विधानसभा से ओबी सी से टिकट मांगी ,क्षेत्र के विकास को समर्पित रहूँगा। धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर  शिव विधानसभा से ओबी सी से टिकट मांगी ,क्षेत्र के विकास को समर्पित रहूँगा। धन सिंह मौसेरी

बाड़मेर बहुचर्चित शिव विधानसभा क्षेत्र से ओ बी सी कोटे से टिकट की मांग कर रहे भाजपा के युवा नेता दावेदार धन सिंह मौसेरी ने गुरुवार को एक निजी रिसोर्ट में पत्रकार वार्ता कर अपनी दावेदारी के बारे में चर्चा की ,उन्होंने अपना चुनाव लड़ने का विजन रखते हुए शिव क्षेत्र  से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की। उनके साथ भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सवाई कुमावत ,भाजपा के शिव से जाट नेता हेमंत गोदारा ,रवाना राजपूत समाज से नाथू सिंह राठोड ,सुरेंद्र सिंह दिया ,जसपाल सिंह डाभी ,स्वरुप सिंह भाटी थे

धन सिंह मौसेरी ने मिडिया को  बताया कि सरहद पर स्थित शिव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की ओर से दावेदारी पहली बार ओबीसी वर्ग से टिकट की मांग 36 को हमारे साथ है । शिव से ओबीसी मतदाताओं के आग्रह पर पार्टी में अपनी दावेदारी भी है ।  जिला संगठन संगठन प्रभारी सांसद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने जो सहयोग दिया दावेदारी के लिए उसके लिए धन्यवाद।

उन्होंने बताया की चुनाव लड़ने का मूल उद्देश्य राजनीतिक दलों ने मूल ओबीसी को पर्याप्त प्रतिनिधि मिले । ओबीसी वर्ग भाजपा के साथ खड़ा है । आजादी के बाद से आज तक विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी बैठक में मिला । अध्यक्ष दिलीप जी पालीवाल की अध्यक्षता में मीटिंग हुई थी , जिसमें ओबीसी नेताओं ने मेरा नाम आगे किया था क्षेत्र की मूल समस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता रहेगी।

मौसेरी के अनुसार चुनाव गणित शिव में जातिगत के अलावा ओबीसी का बड़ा वर्ग मतदान के रूप मौजूद है। वहा हमारा रावणा राजपूत है। समाज की ओर से भी मौजूद लोगों ने दावेदारी के लिए आगे किया।शिव में पिछले 5 सालों में विकास की कार्य बड़े पैमाने पर हुए फिर भी कोई बॉर्डर इलाकों में मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी उपलब्ध नहीं है बिजली अभी भी कई गांवों में नहीं है जैसे नोडी हाल गांव है जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध नहीं है पानी की समस्या विकट है पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे नई छोटी-छोटी की योजनाओं से सावधानियों को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य है। धन सिंह ने बताया की शिक्षा पिछले 5 सालों में भाजपा काल में बहुत ही स्कूल क्रमोन्नत हुए नए भी खुले शिक्षा के क्षेत्र में विकास तो हुआ मगर अध्यापकों की कमी के कारण शिक्षा का लाभ क्षेत्र मैं बालक एवं बालिकाओं को नहीं मिला महाविद्यालय खुल चुका है उसमें स्टाफ की भर्ती के लिए हमारा प्रयास रहेगा आईटी कॉलेज में भी स्टाफ की व्यवस्था करनी प्राथमिकता रहेगी।. क्षेत्र में कृषि विद्यालय विधि कॉलेज की स्थापना मेरा प्रयास रहेगा रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्र खुलवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। स्वास्थ्य-  शिव क्षेत्र में दूर बसे गांवों में चिकित्सा समुचित व्यवस्था नहीं है। छोटी-छोटी बीमारियों के लिए मुख्यालय आना पड़ता है । स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक सुविधाएं एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा सभी जांचकर्ताओं में स्टाफ पूरा प्रयास रहेगा
उन्होंने बताया की शिव क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा एमपी का है डीएनपी क्षेत्र को अन्य जगह स्थानांतरित कराने का प्रयास रहेगा। ताकि डीएनपी प्रभावित गांवों में विकास के रास्ते खुले। अभी तक डीएनपी प्रभावित गांवों में विकास नहीं हो पा रहा है। शिव किसान बाहुल्य है ।  पशुपालन आधारित जनजीवन है किसानों की समस्याओं का समाधान बिजली पानी की पूरी उपलब्धता निश्चित करनी प्राथमिकता रहेगा । नेहरी क्षेत्रों में शिव के किसानों को जमीन आवंटन के भी प्रयास किए जाएंगे।अकाल क्षेत्र में अकाल की आहट आती रहती है। पशु शिविरों के माध्यम से चारा उपलब्ध कराना । सबसे बड़ा मुद्दा भेड़ बकरी को केमिन कोड में शामिल कराना है।  हमारे पशुपालकों के पास भेड़ बकरियों की तादात कहीं अधिक है । मगर भेड़ बकरीयो केमिन कोड में नहीं होने से फायदा नहीं मिल रहा है।शिव सूत्र के गांव तक रोडवेज बसों का संचालन प्रमुख कार्य रहेगा।
 शिव सूत्र में सरकारी सेवाओं ,  अस्पताल ,शिक्षा, पटवारी, ग्राम सेवक सेवाएं नॉन ट्रांसफरेवल कराने का प्रयास होगा । सरकारी नौकरियों में नियुक्ति लेने के बाद कर्मचारियों कर्मचारी अपने प्रभाव से ट्रांसफर करवा देते हैं । हमारा संस्थान खाली रह जाता है।  क्षेत्र में जो भी सरकारी कर्मचारी लगे कम से कम 10 साल की नॉट ट्रांसफरेवल का घोषणा पत्र दे । यह व्यवस्था लागू कराने का प्रयास करेंगे । ताकि व्यवस्थाओं में सुधार हो।
शिव क्षेत्र  में हेंडीक्राफ्ट का बेहतरीन कार्य होता है ,  हस्तशिल्पयो तो पूरा मेहनताना नहीं मिलता है। हस्तशिल्पीयों के उत्पादन को सरकारी खरीद के लिए हस्तशिल्प बिक्री - खरीद केंद्र की स्थापना की आवश्यकता रहेगी। नर्मदा नहर की योजना पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है। इसे और आगे व्यवस्थित रूप से कराने का प्रयास होगा।. शिव सीमावर्ती क्षेत्र है ।देश की सुरक्षा में हमेशा अग्रणी रहा है।  यहां के युवाओं को सेना और अर्धसैनिक बलों में प्राथमिकता से भर्ती करने के प्रयास किए जाएंगे।

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

बाड़मेर शिव में भाजपा का ओ बी सी दांव,दावेदारी मांगी ,धन सिंह मौसेरी की प्रबल दावेदारी

बाड़मेर शिव में भाजपा का ओ बी सी दांव,दावेदारी मांगी ,धन सिंह मौसेरी की प्रबल दावेदारी

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक की खास रिपोर्ट*

*बाड़मेर शिव बिधायक मानवेन्द्र सिंह के कमल का फूल हमारी भूल के नारे के साथ असमंज की स्थति में आई भाजपा शिव बिधानसभा में कई बिकल्प खोज रही है ।।संगठन मंत्री चंद्रशेखर द्वार करवाये सर्वे में भाजपा यहां बड़ी हार के साथ विदा होती दिख रही।।संगठन मंत्री ने मानवेन्द्र सिंह के विकल्प के तौर पर राजपूत और ओबीसी वर्ग से छानबीन शुरू की।।आरएसएस लॉबी द्वारा अपने प्रत्यासी का नाम भेज दिया गया।।तो फोगेरा सरपंच ने भी अपने दो कार्यकाल में सरपंच का चुनाव निर्विरोध जितने को आधार बना टिकट की दावेदारी की।।पार्टी स्तर पर यह मंथन हुआ कि शिव क्षेत्र में परिस्थतियां अनुकूल नही है ऐसे में राजपूत उम्मीदवार के साथ साथ ओबीसी वर्ग से भी दावेदारी लेनी चाहिए साथ ही ओबीसी को टिकट देने पर इस बार न सही मगर अगले विधानसभा चुनाव में इसका क्या नफा नुकसान हो सकता चर्चा कर ओबीसी वर्ग से धन सिंह मौसेरी को दावेदारी पेश करने को निर्देशित किया गया। सूत्रानुसार धन सिंह मौसेरी आरएसएस से जुड़े स्वयं सेवक है जो भाजपा में संगठन के विभिन पदों पर अपनी जिम्मेदारी निर्वहन कर रहे।मौसेरी AA क्लास ठेकेदार है।।राणा राजपूत समाज से है। शिव के मौसेरी गांव के निवासी है। सरल और सहज व्यवहार के कारण जाने जाते है। मौसेरी ने आदर्श बिद्या मन्दिर गिराब में अध्यापन के साथ तीन साल तक शाखा का संचालन कर सीमावर्ती लोगो को संघ की विचारधारा से जोड़ने में सफलता पाई।संघ पृष्ठभूमि के साथ ही वो भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक पद पर कार्यरत है तो भाजपा के कई कार्यक्रमो में शिव के प्रभारी,सह ससंयोजक भी रहे।।उनकी दावेदारी का मुख्य कारण उनका मिलनसार होना है।पार्टी द्वारा यह सोच के की ओबीसी को टिकट देने पर जिले की बाकी आठ सीट पर ओबीसी को भाजपा से जोड़ने में सफलता मिल सकती है।विकल्प पे विचार कर रहे है। सूत्रानुसार धन सिंह मौसेरी की जाट, ओबीसी,मेघवाल वर्ग में अच्छी पकड़ है साथ ही शिव के निवासी होने का भी उन्हें फायदा मिल सकता है।।भाजपा ओबीसी कार्ड खेलने की इच्छुक लग रही। आज़ादी के बाद पहली बार भाजपा ने ओबीसी से दावेदारी मांगी है।।भाजपा राजपूतो की नाराजगी के आगे झुकने की बजाय अन्य विकल्प खोजने शुरू कर दिए। सूत्रानुसार धन सिंह मौसेरी व्यवसाय में है।।उनका राजनीतिक दायरा भी लम्बे है।।ओबीसी होने से जाट मतदाता उनके साथ सीधे तौर पे भाजपा के नाम पर जुड़ सकते है।क्योंकि शिव में कॉंग्रेस नेरा अमीन खान से जाटों की नाराजगी जग जाहिर है।राणा राजपूतो के अच्छी खासी संख्या में शिव में वोटर है।।साथ ही कुम्हार,पुरोहित,माली,सुथार भी लगभग तीस हजार के करीब है।।राणा राजपूतो की संख्या करीब अट्ठाइस हज़ार है। जिसको देखते हुए ओबीसी में राणा राजपूत को प्राथमिकता दी है।।इधर धन सिंह मौसेरी चुनाव लड़ने में भी आर्थिक रूप से सक्षम है।भाजपा राजस्थान भर में नाराज राणा राजपूतो को यह संदेश देना चाहती है कि आप भले नाराज हो मगर हम आपको टिकट दे रहे।शिव की चुनावी सियासत अब गर्माने लगी है।तीन युवा एक साथ दावेदारी पेश कर रहे।।पार्टी ने तीनों के सी वी मंगवाए है।।आंकलन और निर्णयय पार्टी का होगा पर एक बार क्षेत्र में हलचल मचा दी है।।