थाने लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
थाने लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 मई 2020

बाड़मेर परिवादी अब फरियाद थाने में covid -19 खिड़की पे देगा

बाड़मेर जिले में अब पुलिस थाने भी covid19 के अनुरूप,नई व्यवस्थाएं
लागू,पुलिस अधीक्षक शर्मा की अनुकरणीय पहल


परिवादी अब फरियाद थाने में covid -19 खिड़की पे देगा






*बाडमेर सरहदी जिले बाड़मेर  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो ने सबकी चिंता
बढ़ा दी ,बाड़मेर पुलिस कप्तान आनंद शर्मा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए
जिले के थानों में नई व्यवस्थाएं परिवादियों के लिए  दी हैं ,कोरोना
वायरस के संक्रमण से सुरक्षा को लेकर बाड़मेर  पुलिस एकदम नई भूमिका में
दिखी।।शायद किसी ने कल्पना नही की होगी कि हाथ मे डंडे और कमर पेटी में
रिवॉल्वर रखने वाले राजस्थान पुलिस के अधिकारी और जवान जनता के लिए
देवदूत बन जाएंगे।।खाकी का स्वरूप पिछले दो माह से बदला बदला दिखाई
दिया।।करोना संकटकाल और लॉक डाउन की पालना में राजस्थान पुलिस प्रथम
पंक्ति में दिखी।।धीरे धीरे कोरोना का असर अब थानों पे होने लगा है।अब
सरहदी जिले के थानों की परिपाटी बदलनी शुरू हो गई।।अब आपको थाने में सोसल
डिस्टनसिंग की पालना करनी होगी।।थानों में छह छह मीटर दूरी के गोले बनाये
है।।एक वक्त पर एक से अधिक परिवादी थाने में आया है तो वह सोसल
डिस्टेंसिंग  की पालना करते हुए इन गोलों में खड़ा रहेगा।थानों में हैंड
वाश और सेनिटाइजर की व्यवस्थाएं की गई है।।परिवादी थाने में परिवाद पेश
करने से पहले हाथ धोएगा फिर सेनेटाइज करेगा।उसके बाद फरियाद देगा।।पुलिस
अधीक्षक आनंद शर्मा ने यूनीवार्ता को बताया कि अब थाने में परिवादी अधिक
लोगो की भीड़ साथ नही ले सकेगा।।लॉक डाउन की पालना करनी होगी।।परिवादियों
की सुरक्षा के लिए हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था के साथ हाथ धोने के लिए
वाश बेसिन लगा लिए गए है।।करोना संक्रमन से बचाव के लिए पुलिस थाने में
मास्क पहन कर ही परिवादी को आना है।बिना मास्क के पुलिस कार्यवाही
करेगी।।
उन्होंने यूनीवार्ता को बताया कि थाना परिसर में बिना वेध कारण कोई
प्रवेश नही कर पायेगा।परिवादी हैंड सेनेटाइज कर अपना परिवाद सोसल
डिस्टनसिंग के साथ covid19 खिड़की पे देगा।।उन्होंने बताया कि थाना परिसर
में कोई व्यक्ति /परिवादी पान ,तम्बाकू,पान मसाला और गुटखे का सेवन नहीं
करेगा।।शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद संक्रमण से
सुरक्षा के लिए उपाय किये जा रहे है।।ताकि परिवादी और पुलिस दोनो
सुरक्षित रहेंगे।।जिले के सभी थानों में यही परिपाटी अपनाई जा रही
है।।सभी थाने नियमित सेनेट्राइज हो रहे है।।थानों के स्वरूप कोरोना
संक्रमण काल से उसी अनुरूप बदल दिया ।।

शनिवार, 2 जुलाई 2016

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

गुजरात के थाने में न्यूड होकर चिल्लाने लगी लड़की

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है।





सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की किसी पुलिस स्टेशन में न्यूड होकर घूमती और पुलिसवालों से लड़ती हुई दिख रही है। जहां से यह वीडियो वायरल हो रहा है वहां दावा किया जा रहा है कि यह गुजरात के अहमदाबाद थाने का है। वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की सिर्फ अंडरगार्मेंट्स पहनकर थाने में खड़ी होकर चिल्ला रही होती है। वह कभी डेस्क पर रखी चीजों को उठाकर फेंकती है और कभी पुलिसवालों की तरफ उंगली उठाकर कुछ कहती है। वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले शांति के खड़े होकर तमाशा देख रहे होते हैं। वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसवाले लड़की को पहनने के लिए एक शॉर्ट्स देते हैं और पहनने के लिए कहते हैं। लड़की उसको पहन तो लेती है पर शांत नहीं होती। वह कभी तालियां बजाती हैं और कभी अपने पेट को पीटती है। जब मीडिया वालों ने गुजरात पुलिस से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने वीडियो के गुजरात के होने से साफ इंकार कर दिया। उनका मानना है कि वीडियो दिल्ली के किसी थाने का है। -