सिंगोड़िया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सिंगोड़िया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

बाडमेर ग्राम पंचायत सिंगोड़िया बायतु में ग्राम रोजगार सहायक की मनमानी ग्रामीण परेशान*

बाडमेर ग्राम पंचायत सिंगोड़िया बायतु में ग्राम रोजगार सहायक की मनमानी ग्रामीण परेशान*

 बाडमेर ग्राम पंचायत  सिंगोड़िया में स्वीकृत व्यक्तिगत टांको पर टाँका लाभान्वित परिवार के सदस्यों और अन्य सार्वजनिक स्वीकृत कार्यो पर  रोजगार के इच्छुक लोगों को कार्य पर नही लगाया जा रहा है ।  ग्राम पंचायत सिंगोड़िया के रोजगार सहायक गजेंद्र बेनीवाल  द्वारा  महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यो पर रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों के आवेदन नही लिए जा रहे है एंव न ही व्यक्तिगत कार्यो पर संबंधित लाभार्थियो को कार्य पर लगाया जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत सिंगोड़िया में व्यक्तिगत लाभ के भी करीबन 125 कार्य स्वीकृत है एंव 10 से 15 कार्य सार्वजनिक निर्माण के कच्चे कार्य   स्वीकृत होने के बावजूद रोजगार सहायक द्वारा ग्रामीणों से जॉबकार्ड आधे दाम पर देने की शर्त पर ही  नरेगा में रोजगार हेतु आवेदन लिए जा कर ही घर बैठे रोजगार देने की शर्त लगा रखी है। जबकि ग्रामीण कार्यस्थल पर कार्य करने के इच्छुक है और जॉब कार्ड आधे दाम पर रोजगार सहायक को नही देने पर अड़े हुवे है । रोजगार सहायक के अड़ियल रवैये के कारण Covid -19 जैसी महामारी में सिंगोड़िया के ग्रामीणों के सामने रोजगार का संकट गहरा गया है।

*सिंगोड़िया के ग्रामीणों को नरेगा के तहत कार्यस्थल पर कार्य करने के इच्छुक लोगों को रोजगार देने के साथ ऐसे रोजगार सहायक के खिलाफ प्रशासन अनुबंध की शर्तों के तहत तत्काल अनुबंध समाप्त करने की कार्यवाही करे।*

*हनुमान बेनीवाल पूर्व सरपंच सिंगोड़िया (बायतु)*

सोमवार, 16 सितंबर 2019

बाड़मेर सिंगोड़िया में महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर एंव ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन।

बाड़मेर सिंगोड़िया में महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर एंव  ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद  प्रतियोगिता सम्पन।




बाड़मेर जिले के बायतु  पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सिंगोड़िया पर महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर में मूलाराम सेंसी के परिवार सहित योग्यतम भूमिहीन परिवारों को पट्टे वितरण किये गए  । पट्टे मिलने से 50 वर्षो से गरीब लोगों को हक़ मिलने पर लाभार्थियो में खुशी की लहर सा गई।  शमशान घाट के कार्यो सहित विभिन कार्यो के प्रस्ताव पारित किए गए। शिविर के  दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत योग्य जरूरत मंद को पेंशन के पीपीओ के वितरण व खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगो के आवेदन लिए गए । इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रेवाली के डेडवाली  राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सम्पन हुई। इस खेलकूद  प्रतियोगिता में डेडवाली के भामाशाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।इस मौके पर  भाजपा मंडल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा , एडवोकेट रतनाराम जाखड़ पूर्व सरपंच सवाऊ पदमसिंह ,सिंगोड़िया सरपंच हनुमान बेनीवाल ,समाजसेवी गोमाराम बेनीवाल,   मगाराम जानी, हीराराम धुँधवाल ,खेराजराम लोल,जुंझारम ,रामदान राम,देवीलाल बबेरवाल, माँगेखा तेली ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।