पेट्रोल एक रूपए सस्ता, डीजल की कीमत में इजाफा
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 1.09 रूपये की कमी की है, वहीं डीजल 50 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया। पेट्रोल की कीमत में कमी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने से हुई है। डीजल और पेट्रोल की नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी। गौरतलब है कि यूपीए सरकार ने जनवरी 2013 में तेल कंपनियों को अनुमति दी थी कि वे हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर डीजल की कीमत में इजाफा कर सकती हैं। ऎसा तेल कंपनियों के घाटे को पूरा करने के लिए किया गया था। तभी से हर महीने डीजल की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। इस बार डीजल की कीमत किया गया इजाफा भी उसी सिलसिले का हिस्सा है। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें