सोनिया गॉधी अध्यक्ष यू.पी.ए. का बाड़मेर के यात्रा के सम्बंध में यातायात एवं पार्किग व्यवस्था :
बाड़मेर बाड़मेर श्रीमती सोनिया गॉधी की गुरूवार को बाड़मेर यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध बाड़मेर पुलिस ने किये हें साथ ही यातायात तथा पार्किंग की बेहतरीन व्यवस्थाए की गई हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुरूवार को सोनिया गाँधी उतरलाई एयरस्ट्रीप से रवाना होकर करीब 12.00 बजे सभा स्थल पर पहॅूचेगी। वीवीआईपी के उतरलाई से सभा स्थल आदशर स्टेडिय पहॅूचने तक उतरलाई से आदशर स्टेडियम वाया बीएनसी चौराहा से सम्पूर्ण मार्ग के वीवीआईपी कार केड के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के यातायात के लिये पूर्ण रुप से बन्द रहेगा। इसी प्रकार वीवीआईपी के सभा समाप्त होने पर दोपहर 1.15 बजे से करीब 45 मिनट तक उक्त मार्ग पुनः यातायात हेतु बन्द रहेगा। इस दौरान उतरलाई से बाड़मेर, सिणधरी चौराहा, शिव रोड़ पर पुराने डीटीओ कार्यालय के पास एव ंबीएसएफ सेक्टर हैडक्वाटर के मुख्य द्वार के पास सड़क पर भी यातायात को रोकने के लिये बेरीगेटिंग की गई है इस दौरान इस मार्ग पर यातायात पुर्ण रुप से बन्द रखा जावेगा। वीवीआईपी के सुरक्षा के सम्बंध में की गई विशोा यातयात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभा में आने वाले सभी लोगों से समय से करीब 1 घण्टा पुर्व पहॅूचने का अनुरोध किया जाता है।
2. पार्किग व्यवस्था :
ए शिवजैसलमेर रोड़ से विधान सभा क्षैत्र शिव एवं विधान सभा क्षैत्र. बाड़मेर से विभिन्न ग्रामों से सभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किग सर्किट हाउस के पास स्थित पुराने डीटीओं ऑफिस के पीछे निश्चित की गई है।
बी जोधपुरबालोतरा (नेशलन हाइवे नं0 112) मार्ग से विधान सभा क्षैत्र बालोतरा, पचपदरा एवं बायतु से आने वाले वाहनों की पार्किग राजकीय महाविघालय बाड़मेर के मैदान में की गई है जो वाया बीएनसी चौराहा, सिणधरी चौराहा होते हुए उक्त स्थान पर पहॅूचेंगे। उक्त विधान सभा क्षैत्रों से देरी से आने वाले वाहन बायतु से बाड़मेर वाया चवा, सिणधरी रोड़ होकर आयेंगे क्योकि वीवीआईपी के यात्रा के समय उतरलाई पर यातायात को आने से रोका जाऐगा।
सी सिणधरी रोड़ से आने वाले विधान सभा क्षैत्र. सिवाना के वाहनों की पार्किग सिणधरी चौराहा से 100 मीटर पहले सिणधरी रोड़ पर पार्किग निश्चित की गई है।
डी चौहटन विधान सभा क्षैत्र से आने वाले वाहनों की पार्किग नेशनल हाईव बाईपास रोड़ पर चांमुण्डा चौराहा के अन्दर से तनसिंह जी के गेरेज होते हुए मुलसिंह जी रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर के पास जाते दांयी तरफ कच्चे रास्ते से रेल्वे स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
ई बाड़मेर ाहर के विभिन्न क्षैत्रों से आने वाले वाहनों की पार्किग रेल्वे स्टेशन पार्किग परिसर में की गई है।
एफ विधान सभा क्षेत्र गुड़ामालानी से आने वाले वाहनों की पार्किग बालाजी कृि फार्म में की गई है।
अनुरोध
इसी प्रकार आम सभा में आने वाले सभी आगन्तुकों से अनुरोध है कि वीवीआईपी की सुरक्षा को दृटिगत रखते हुए कोई भी इलेक्ट्रोंनिक सामान साथ नही लायेंगे। सभा में मोबाईल लाया जाना पुर्णरुप से निोध है। इसके अतिरिक्त भी बिड़ी, सिगरेट, गुटखा, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, खाने की सामग्री, प्लास्टिक थेली इत्यादि साथ में नही लायेंगे।
..
बाड़मेर बाड़मेर श्रीमती सोनिया गॉधी की गुरूवार को बाड़मेर यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध बाड़मेर पुलिस ने किये हें साथ ही यातायात तथा पार्किंग की बेहतरीन व्यवस्थाए की गई हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गुरूवार को सोनिया गाँधी उतरलाई एयरस्ट्रीप से रवाना होकर करीब 12.00 बजे सभा स्थल पर पहॅूचेगी। वीवीआईपी के उतरलाई से सभा स्थल आदशर स्टेडिय पहॅूचने तक उतरलाई से आदशर स्टेडियम वाया बीएनसी चौराहा से सम्पूर्ण मार्ग के वीवीआईपी कार केड के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के यातायात के लिये पूर्ण रुप से बन्द रहेगा। इसी प्रकार वीवीआईपी के सभा समाप्त होने पर दोपहर 1.15 बजे से करीब 45 मिनट तक उक्त मार्ग पुनः यातायात हेतु बन्द रहेगा। इस दौरान उतरलाई से बाड़मेर, सिणधरी चौराहा, शिव रोड़ पर पुराने डीटीओ कार्यालय के पास एव ंबीएसएफ सेक्टर हैडक्वाटर के मुख्य द्वार के पास सड़क पर भी यातायात को रोकने के लिये बेरीगेटिंग की गई है इस दौरान इस मार्ग पर यातायात पुर्ण रुप से बन्द रखा जावेगा। वीवीआईपी के सुरक्षा के सम्बंध में की गई विशोा यातयात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभा में आने वाले सभी लोगों से समय से करीब 1 घण्टा पुर्व पहॅूचने का अनुरोध किया जाता है।
2. पार्किग व्यवस्था :
ए शिवजैसलमेर रोड़ से विधान सभा क्षैत्र शिव एवं विधान सभा क्षैत्र. बाड़मेर से विभिन्न ग्रामों से सभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किग सर्किट हाउस के पास स्थित पुराने डीटीओं ऑफिस के पीछे निश्चित की गई है।
बी जोधपुरबालोतरा (नेशलन हाइवे नं0 112) मार्ग से विधान सभा क्षैत्र बालोतरा, पचपदरा एवं बायतु से आने वाले वाहनों की पार्किग राजकीय महाविघालय बाड़मेर के मैदान में की गई है जो वाया बीएनसी चौराहा, सिणधरी चौराहा होते हुए उक्त स्थान पर पहॅूचेंगे। उक्त विधान सभा क्षैत्रों से देरी से आने वाले वाहन बायतु से बाड़मेर वाया चवा, सिणधरी रोड़ होकर आयेंगे क्योकि वीवीआईपी के यात्रा के समय उतरलाई पर यातायात को आने से रोका जाऐगा।
सी सिणधरी रोड़ से आने वाले विधान सभा क्षैत्र. सिवाना के वाहनों की पार्किग सिणधरी चौराहा से 100 मीटर पहले सिणधरी रोड़ पर पार्किग निश्चित की गई है।
डी चौहटन विधान सभा क्षैत्र से आने वाले वाहनों की पार्किग नेशनल हाईव बाईपास रोड़ पर चांमुण्डा चौराहा के अन्दर से तनसिंह जी के गेरेज होते हुए मुलसिंह जी रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के घर के पास जाते दांयी तरफ कच्चे रास्ते से रेल्वे स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
ई बाड़मेर ाहर के विभिन्न क्षैत्रों से आने वाले वाहनों की पार्किग रेल्वे स्टेशन पार्किग परिसर में की गई है।
एफ विधान सभा क्षेत्र गुड़ामालानी से आने वाले वाहनों की पार्किग बालाजी कृि फार्म में की गई है।
अनुरोध
इसी प्रकार आम सभा में आने वाले सभी आगन्तुकों से अनुरोध है कि वीवीआईपी की सुरक्षा को दृटिगत रखते हुए कोई भी इलेक्ट्रोंनिक सामान साथ नही लायेंगे। सभा में मोबाईल लाया जाना पुर्णरुप से निोध है। इसके अतिरिक्त भी बिड़ी, सिगरेट, गुटखा, माचिस, ज्वलनशील पदार्थ, खाने की सामग्री, प्लास्टिक थेली इत्यादि साथ में नही लायेंगे।
..