महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

बाड़मेर,ऐतिहासिक पल,छह हजार बच्चांे ने बनाई राष्ट्रपिता की आकृति


बाड़मेर,ऐतिहासिक पल,छह हजार बच्चांे ने बनाई राष्ट्रपिता की आकृति
- महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे तीन दिवसीय कार्यक्रमांे की शुरूआत।


बाड़मेर,19 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को छह हजार बच्चांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाकर इतिहास रचा। इस दौरान गांधी संदेश यात्रा के आयोजन के साथ सूचना केन्द्र मंे मोहन से महात्मा प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। यह प्रदर्शनी 21 सितंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
राजकीय महाविद्यालय मंे विभिन्न विद्यालयांे के 6 हजार विद्यार्थियांे, नर्सिग स्टूडेंटस, एनसीसी कैडेटस, स्काउटस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाई। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजनकर्ताआंे को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने महज एक लाठी के सहारे भारत को अंग्रेजांे से मुक्त कराया। उन्हांेने महात्मा गांधी के उच्च विचारांे को जीवन मंे उतारने का आहवान किया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, आजादसिंह, रामेश्वरी चौधरी, प्रो.पांचाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, एसीएफ उदाराम सियोल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एनसीसी के प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सामूहिक रूप से रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।


ऐतिहासिक गांधी संदेश यात्राः राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय से अहिंसा चौराहे तक गांधी संदेश यात्रा निकाली गई। राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुई गांधी संदेश यात्रा मंे हजारांे लोगांे ने शिरकत की। इसमंे विद्यार्थियांे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, आशा सहयोगिनियांे, एनसीसी कैडेटस, स्काउटस, नर्सिग स्टूडेंटस ने गांधी संदेश यात्रा मंे शामिल होने के साथ आमजन को गांधीजी के आदर्शाें को आत्मसात करने का संदेश दिया। राजकीय महाविद्यालय से अहिंसा चौराहे तक करीब दो किमी लंबी गांधी संदेश यात्रा को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।

गांधी बने बच्चे रहे आकर्षण का केन्द्रः महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को आयोजित कार्यक्रमांे के दौरान गांधी के रूप धरे बच्चे विशेष आकर्षक का केन्द्र रहे। आमजन उनके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भी खासे उत्सुक देखे गए।

मोहन से महात्मा प्रदर्शनी की शुरूआतः जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित मोहन से महात्मा प्रदर्शनी का स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे ने फीता काटकर उदघाटन किया। इसके उपरांत स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे, जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे मनोहरलाल, कमलेश एवं शहीदांे के परिजन किरण कंवर, टीमू देवी, उच्छब कंवर, रैना देवी का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने सेल्फी प्वाइंट पर स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान जिला परिषद फतेह मोहम्मद, नगर परिषद के उप सभापति प्रीतमदास, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा. रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आज होगा विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजनः महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 10 बजे राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंधक प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे होगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे सदभावना एवं विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे आयोजित होगी।

राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य देसाई 22 को सिवाना आएंगी

बाड़मेर,19 सितंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डॉ. राजुलबेन एल. देसाई 22 सितम्बर को सिवाना आएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डॉ. राजुलबेन एल. देसाई 22 सितम्बर को जेतेश्वर शिक्षा एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित मानाराम जी की कुटिया सिवाना में देवासी प्रतिभा सम्मान समारोह, 2019 में पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के बाद बाडमेर से सिरोही के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।


प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 23 को

बाडमेर, 19 सितंबर। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान अपनी एक दिवसीय यात्रा पर 23 को बाडमेर आएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले की विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणा पत्र इत्यादि की प्रगति की समीक्षा करेगी। विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित बिन्दुओं की प्रगति सूचना तत्काल भिजवाने तथा वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।