सेनेटाईज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सेनेटाईज लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 मार्च 2020

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार, जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

कोरोना संक्रमण से बचाव की मुहिम ने पायी रफ्तार,

जैसलमेर शहर में व्यापक स्तर पर रसायन का छिड़काव जारी,

जैसलमेर, 28 मार्च/ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले
में विभिन्न स्थानों पर सोडियम हाईपोक्लोराईड़ रसायन का ट्रेक्टरों व
मशीनों के माध्यम से व्यापक छिड़काव किया जा रहा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशों पर नगर परिषद की ओर से शनिवार को
जैसलमेर शहर में सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, सर्कलों, मुख्य मार्गों,
एटीम के आस-पास, किले के द्वारों आदि पर सोडियम हाईपोक्लोराइड़ का छिड़काव
कर विभिन्न क्षेत्रों को सेनेटाईज किया गया।

नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि शहर में स्प्रे के लिए पहले चरण
में तीन मार्गों को निर्धारित कर वहां शनिवार को स्प्रे कार्य किया गया।

उन्होंने बताया कि शहर में हनुमान चौराहा से तीन रूटों पर स्प्रे छिड़काव
की शुरूआत शनिवार को की गई। इनमें रूट क्रमांक -एक के अन्तर्गत हनुमान
चौराहे से सीएमएचओ कार्यालय, अचलवंशी कॉलोनी, सांवल कॉलोनी। वहां से वापस
गीता आश्रम सर्किल होते हुए मलका प्रोल, गफूर भट्टा, ट्रांसपेार्ट नगर,
आरपी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, फायर बिग्रेड आफिस होते हुए गड़ीसर सर्किल तक
छिड़काव कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 2 के अन्तर्गत हनुमान चौराहे से अमर सागर गेट, गांधी चौक,
गोपा चौक्, आसनी रोड, मदरसा रोड, नगर परिषद रोड, किला रिंग रोड व शिव रोड
पर स्पे्र कार्य हाथ में लिया गया।

रूट क्रमांक - 3 के अन्तर्गत हनुमान चौराहा से नीरज चौराहा, जय नारायण
व्यास कॉलोनी, एयरफोर्स रोड, पंचायत समिति क्षेत्र होते हुए रेल्वे
स्टेशन, इन्द्रा कॉलोनी, होटल काम्प्लेक्स, यूनियन चौराहा एवं बबर मगरा
क्षेत्र में स्प्रे कार्य हाथ में लिया गया।