लोकसभा चुनाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लोकसभा चुनाव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जेसलमेर में राजस्थान की सबसे बड़ी लीड होगी मानवेन्द्र सिंह को।। साले मोहम्मद।।*

जैसलमेर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह के आगमन पर जिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष गोविंद भार्गव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोंग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया।।सम्मेलन में प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंहकैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद,विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,प्रधान अमरदीन फकीर ,पूर्व सभापति अशौक तंवर,महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान,पूर्व यू आई टी चेयरमेन उम्मेद सिंह तंवर सहित सभी पदाधिकारी,ब्लॉक अध्यक्ष,और वरिष्ठ कार्यकार्रता उपस्थित थे।बड़ी तादाद में महिला पदाधिकारी भी मौजूद रही।।सम्मेलन को संबोधित करते हुए काबीना मंत्री साले मोहम्मद ने कहा कि जसोल परिवार किसी भी पार्टी में रहे हो छतीस कौम के साथ उनके आत्मीय सम्बन्ध रहे।।उन्होंने कहा कि कार्यकार्रता अभी से जुट जाएं।।प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक पोलिंग कराने का लक्ष्य रख काम करे।।कार्यकार्रत मानवेन्द्र सिंह बनकर कार्य करे।।जो उत्साह आज दिख रहा है उतना विधानसभा चुनावों में नही दिखा।।उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी एक झूठ को सौ बार बोल के सच बनाने में माहिर है।।धरातल पर कोई काम नही हो रहा।।जनता त्रस्त है।।उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान में सबसे अधिक लीड जेसलमेर में मिलेगी।।इस अवसर पर मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में फर्क है।।उन्होंने कहा कि जेयपुर में बैठकर इस सीट को लेकर भाजपा साज़िशें रच रही है।।उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लोग अब तक अपनी सरहद की सुरक्षा अपने दम पर करते आये है इज़ीलिये हमे नकली चौकीदारों की जरूरत नहीं।।उन्होंने कहा कि लोग कहते है मानवेन्द्र सिंह हमेशा मुस्करातें रहते है।मेरी मुस्कराहट की वजह आप है।।आप लोगो का स्नेह मुझे मुस्कराने की वजह देता है ।उन्होंने कहा कि बाडमेर जेसलमेर मेरा घर है ।।आप परिवार।।उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल को बाडमेर में नामांकन है।मुख्यमंत्री अशौक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खुद मौजूद रहेंगे।।आप लोग अधिक से अधिक बाडमेर पहुंचे।।

विधायक रूपराम धनदे ने कहा कि कार्यकार्रता पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है। जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में बूथों पर मेहनत की उससे अधिक मेहनत करनी है।।उन्होंने कहाकि चार माह में राज्य सरकार ने जनहित की कई योजनाएं लागू की है जनता के बीच उन्हें ले जाये।मानवेन्द्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाये यही हमारा लक्ष्य है।।सम्मेलन को पूर्व विधायक गोवर्धन कल्ला,मुल्तानाराम बारूपाल,अमरदीन फकीर,अंजना मेघवाल ,ने भी संबोधित किया।।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक* *क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकल मिलने के बाद जोरदार स्वागत*

*बाडमेर टिकट मिलने के बाद मानवेन्द्र सिंह ने धार्मिक स्थलों पे सपत्नीक दी धोक*

*क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का टिकट मिलने के बाद जोरदार स्वागत*



*बाडमेर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस  प्रत्यासी की अधिकृत घोषणा के बाद कर्नल मानवेन्द्र सिंह का बालोतरा पचपदरा ,जसोल में उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।।मानवेन्द्र सिंह को बधाईयां देने वालो का तांता लगा रहा।।सुबह से विभिन क्षेत्रो से आये समर्थकों में फूलमालाओं से लाद दिया। इस दौरान लोगों ने मानवेंद्र सिंह के साथ ही जसवंत सिंह, स्वाभिमान और कांग्रेस की जमकर नारे लगाए।
।इसके बाद मानवेन्द्र सिंह ने धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ गृह क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल माता रानी भटियाणी जी मंदिर  में  पूजा अर्चना की।।तत्पश्चात मानवेन्द्र सिंह ने  कुल देवीं नागाणा राय माता मन्दिर में विधिवत पूजा की। इसके बाद उन्होंने अमृत प्याऊ कल्याणपुरा,चारलाई में धार्मिक सामाजिक कर्र्यक्रम में शिरकत की वही आशापूर्णा मन्दिर,राणी रूपादे के पालिये,राव मल्लीनाथ मन्दिर दुदवा, घारू मेघ मन्दिर,मायाजाल,ब्रह्मधाम आसोतरा,नाकोड़ा भैरव मंदिर सहित कई धार्मिक स्थलों पर धोक देकर जीत की कामना की।आसोतरा में गादीपति तुलछाराम जी महाराज से आशीर्वाद लिया ।


मानवेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर  कहा कि जिस तरीके की बातें की जा रही थी कि उनका टिकट जोधपुर से होगा या भाजपा में जाएंगे वह महज एक  तरीके की अफवाह थी क्योंकि मुझे बाड़मेर की जनता पर पूरा भरोसा था. जो फीडबैक पार्टी के पास गया था उसमें मेरा नाम सिंगल पैनल में था लिहाजा टिकट को लेकर कोई संशय नहीं था . इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने अपनी पहली प्राथमिकता बताते हुए कहा कि हर गांव हर ढाणी में इंसानों के साथ साथ पशुओं के लिए पानी पहुंचे यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी।मानवेंद्र सिंह ने अपने टिकट घोषणा के बारे में कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के साथ ही अशोक गहलोत, सचिन पायलट और बाड़मेर के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हैं. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाक तरीके से रखी।मानवेन्द्र सिंह के साथ विधायक मदन प्रजापत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकार्रता थे।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

लोकसभा की ये १६ सीटें कांग्रेस जीत सकती हे

लोकसभा की ये १६ सीटें कांग्रेस जीत सकती हे 

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अब चर्चाएं लोकसभा चुनाव को लेकर शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों को 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. इस हिसाब से अगर आज लोकसभा चुनाव हो जाएं तो राजस्थान में कांग्रेस गठबंधन को 16 सीटें मिल सकती है. तो आइए देखते हैं कौन-कौन सी हैं वो सीटें.

करौली-धौलपुर
इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के अच्छे वोट हैं. अगर बात की जाए इस विधानसभा चुनाव की तो इस इलाके से बसपा को 90 हजार से ज्यादा वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 50 हजार से ज्यादा और बीजेपी को 40 हजार से ज्यादा. इस हिसाब से अगर यहां पर कांग्रेस बसपा से गठबंधन करती है तो वो यहां सीट निकाल सकती है.
कोटा
इस सीट पर भाजपा के ज्यादा वोटर हैं. इसलिए उसके जीतने की संभावना ज्यादा है. लेकिन अगर कांग्रेस यहां पर भी गठबंधन के साथ उतरती है तो वो यहां पर बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती है. और हो सकता है कि उसके हाथ में जीत भी आ जाए.
अलवर
यहां से एक बड़े नेता भंवर जितेंद्र सिंह आते हैं. हो सकता हो वो यहां से लोकसभा चुनाव लड़ें. तो यहां पर कांग्रेस और बसपा साथ में आते हैं तो वो बीजेपी को कड़ी टक्कर के साथ हरा भी सकते हैं. क्यों कि मौजूदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी यहां से महज 4 लाख से ज्यादा वोट ही पाई है.जबकि कांग्रेस+बसपा 5 लाख से ज्यादा वोट.


चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ सीट की बात करें तो यहां पर बीजेपी के पास 7 लाख से ज्यादा वोट हैं. वहीं कांग्रेस और बसपा के साथ मिलकर बीजेपी को चुनौती दे सकती है. दोनों पार्टियों की मौजूदा स्थिति मे वोटों को जोड़ें तो करीब वो भी 7 लाख से ज्यादा होते हैं.
चूरू
चूरू सीट पर मुकाबला टक्कर का है. कोई भी अकेले जीतने का दम नहीं रखता है. अगर यहां भी कांग्रेस गठबंधन के साथ उतरती है तो वो यहां पर बीजेपी को पटखनी दे सकते हैं.
जयपुर ग्रामीण
भाजपा के गढ़ जयपुर में इस बार विधानसभा चुनावों में भी सेंध लगी. और कांग्रेस ने यहां पर उम्मीद से ज्यादा सीटें निकाली. यहां पर भी अभी लोकसभा चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस गठबंधन बाजी मार सकती है.


जोधपुर
इस सीट पर कांग्रेस गठबंधन के साथ-साथ इस बार कांग्रेस भी फॉर्म में है. वहीं अगर इस बसपा का साथ मिलता है तो जोधपुर को विजय करने में आसानी होगी.
झुंझुनूं
इस सीट पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. गठबंधन यहां पर बीजेपी को पटखनी देने में कामयाब हो सकती है.
टोंक-सवाई माधोपुर
यहां पर भी कांग्रेस+ अच्छे मार्जिन के साथ जीत रही है. इस सीट पर भी कांग्रेस ने इस बार अच्छी विधानसभा सीटें निकालीं हैं.


दौसा
यहां पायलट का गढ़ है. यहां पर भी कांग्रेस के हरीश चौधरी एक बड़े नेता हैं. और उनके बीजेपी छोड़ कांग्रेस में जाने का बीजेपी को नुकसान हो सकता है और यह सीट कांग्रेस+ निकाल सकती है.
नागौर
यह सीट भी कांग्रेस+ के हाथ में जा सकती है. अगर मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखा जाए. और कांग्रेस के साथ बसपा आ जाए.
बाड़मेर
इस सीट से मानवेंद्र ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं इस विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा है. इस हिसाब से कांग्रेस+ इस सीट को निकाल सकती है.राजपूत मुस्लिम का नया गठबंधन कांग्रेस को जीता सकता हे,


बीकानेर
इस सीट पर भी कांग्रेस गठबंधन मजबूत स्थिति में है. लेकिन अकेले बीजेपी को हराना कांग्रेस के लिए नाको तले चना चबाना साबित हो सकता है.
भरतपुर
इस सीट पर भी बसपा की अच्छी पकड़ है. अगर कांग्रेस बसपा के साथ यहां उतरती है तो वो यह सीट भी भाजपा के हाथ से छीन सकती है.
श्रीगंगानगर
यह सीट भी कांग्रेस+ के हाथ में जा सकती है. अगर मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखा जाए. और कांग्रेस के साथ बसपा आ जाए.


सीकर
यहां पर भी कांग्रेस+ अच्छे मार्जिन के साथ जीत रही है. इस सीट पर भी कांग्रेस ने इस बार अच्छी विधानसभा सीटें निकालीं हैं

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

लोकसभा चुनाव। । जयपुर में पेश हुई दावेदारियां जसवंत सिंह में जताया विशवास कार्यकर्ताओ ने

लोकसभा चुनाव। । जयपुर में पेश हुई दावेदारियां जसवंत सिंह में जताया विशवास कार्यकर्ताओ ने


बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासियो के फीड बेक बैठक जयपुर में सम्पन हुई जंहा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित बाड़मेर के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,सहित अग्रीम संघठनो के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए ,बैठक में लोक सभा चुनावो के लिए जसवंत सिंह ,डॉ प्रियंका चौधरी ,तन सिंह चौहान ,ऍन आर चौधरी के नाम सामनरे आये वाही अधिकांस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो ने एक स्वर से जसवंत सिंह को बाड़मेर चुनाव लड़ाने कि बात कही। कार्यकर्ताओ ने कहा कि बाड़मेर कांग्रेस कि परंपरागत सीट हें जो सिर्फ जसवंत सिंह ही भाजपा के लिए सीट निकाल सकते हें। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाअध्यक्ष मौलवी अब्दुल करीम ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के चार लाख मुस्लिम भाजपा के साथ जसवंत सिंह के जरिये ही जुड़ सकते हें ,उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाताओ के सहयोग के बिना बाड़मेर कि सीट कोई नहीं निकाल सकता ,जसवंत सिंह सरहदी क्षेत्र के मुस्लिमो में बेहद लोक प्रिय हें मुस्लिमो का उन्हें विशवास प्राप्त हें। अन्य कार्यकर्ताओ ने जसवंत सिंह को चुनाव लड़ाने कि बात कही ,बैठक में डॉ प्रियंका चौधरी कि तरफ से मजबूत दावेदारी पेश हुई ,वाही अन्य दावेदारियों में तन सिंह चौहान ,और नाथू राम चौधरी के नाम भी सामने आये। बैठक के दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि लोक सभा के लिए जिताऊ उम्मीदवार कार्यकर्ताओ कि भावना को ध्यान में रख कर चुने जायेंगे। पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़े तभी टारगेट पूरा कर पाएंगे