होम आईसोलेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
होम आईसोलेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

जैसलमेर पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर की घोर लापरवाही ,होम आईसोलेट कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाया

प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पोस्टऑफिस बंद रखने के निर्देश दिए ,इंस्पेक्टर ने  अवहेलना कर कार्यालय खोल दिया 

जैसलमेर कोरोना संक्रमण जैसलमेर में धीरे धीरे अपने पांव पसर रहा हैं ,जिला प्रशासन कड़ाई से लोगो को कोविड19 की गाइड लाइन की पलना के लिए समझाईस कर रहे दूसरी तरफ पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दो रोज पूर्ण ऑफिस में एक कार्मिक के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने मौके पर जाकर पोस्ट ऑफिस अगले आदेश तक बंद रखने तथा संक्रमित कार्मिक के संपर्क में आये पोस्ट ऑफिस के कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया।जबकि पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने दूसरे ही दिन जिला प्रशासन के आदेशों और कोरोना गाइड लाइन की जमकर अवहेलना कर होम आईसोलेट किये कार्मिको को फोन करके ऑफिस बुलाकर ऑफिस खुलवा  दिया, कार्मिको ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईसोलेट करने का हवाला दिया तो इंपेक्टर भड़क गया तथा कार्मिको को बोलै तनख्वाह केंद्र सरकार देती कलेक्टर नहीं देता ,कोरोना वोरोना कुछ नहीं ऑफिस आवो काम करो ,इंस्पेक्टर के इस रवैये के बाद होम आईसोलेट कार्मिक ऑफिस आ गए ,दिन भर ऑफिस रहे ,गुरुवार शाम को जैसलमेर की मेडिकल रिपोर्ट में पोस्ट ऑफिस के दो कार्मिक कोरोना पॉजिटिव आ गए ,दिन भर ऑफिस खुला रहने से पॉजिटिव आये कार्मिको से सेकड़ो लोग और ऑफिस के अन्य कार्मिक भी संपर्क में आये। चूँकि इन कार्मिको के  सेम्पल मंगलवार को ले लिये थे,अब गुरुवार को आये संक्रमितों के संपर्क में आने के कारन  कार्मिको के एक बार फिर  सेम्पल लिए जायेंगे,

इंस्पेक्टर की लापरवाही और तानाशाही ने  कार्मिको की जान जोखिम में दाल दी ,इधर कार्मिको ने बताया  मास्टर और सुप्रिडेंट से भी निवेदन किया ,उन्होंने भी पोस्ट ऑफिस बंद रखने का बोलै मगर इंस्पेक्टर  ने उनकी बात को भी तव्वजो नहीं दी ऑफिस खोल के रखा ,

प्रशासनिक लापरवाही भारी पड़ सकती हे

पोस्ट ऑफिस को दो दिन बंद रखने के निर्देश के बाद भी पोस्ट ऑफिस का खुलना जिला प्रशासन की लापरवाही का द्योतक हैं,जिला प्रशासन की और से पोस्ट ऑफिस को बंद करने के निर्देश के बावजूद पोस्ट ऑफिस के खोलने पर जिला प्रशासन हरकत में नहीं आया ,पोस्ट ऑफिस के गैर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ न तो कॉपी कार्यवाही अमल में लाई न ही कोई नोटिस जारी किया ,इससे स्पष्ट है कि जिला प्रशासन को आमजनता के स्वास्थ्य से कोई सरोकार नहीं हैं ,


इधर पोस्टमास्टर रवि कुमार ने बताया की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हमने एक दिन पोस्ट ऑफिस बंद रखा था। स्वास्थ्य विभाग ने कार्मिको को होम आईसोलेट किया था मगर गुरुवार को सुप्रिडेंट के आदेश थे की पोस्ट ऑफिस  वापस खोले ,उनके आदेश से पोस्ट ऑफिस खोला, शाम को दो कार्मिक फिर पॉजिटिव आने के बाद आज पोस्ट ऑफिस बंद रखा गया हैं ,


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी के बारूपाल ने बताया की हमने पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण कर दो दिन बंद रखने का सुझाव दिया था जिसे लागु करवाना जिला प्रशासन का काम हैं ,प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए थी ,गुरुवार को जो सक्रमितो के संपर्क में आये हे उनके सेम्पल लेने मेडिकल टीम को भेज दिया हैं.

उप खंड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने अनमने से जवाब देते हुए बताया की हमने बंद रखने का कहा था खोल दी ऑफिस तो हम क्या कर सकते हैं ,इतना बोल के फोन काट दिया उप खंड अधिकारी ने ,





----------------------------------------------------------

गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13 कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा

 जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13  कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा 

जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र नाचना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक ऑस्कर अली निवासी पोकरण के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उचस्थ अधिकारी को पात्र लिख कर बताया की स्कूल के अध्यापक ऑस्कर अली के पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय का समस्त 13 का स्टाफ होम आईसोलेट हो रहा हैं क्यूंकि असकर अली ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर दो दिन नाचना का डोर टू डोर सर्वे किया था,विद्यालय और पी इ इ ओ क्षेत्र के अध्यापको का इससे सीधा संपर्क हो गया ,जैसलमेर से आई मेडिकल टीम ने विद्यालय के समस्त 13 कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया ,सभी के होम आईसोलेशन में जाने के बाद विद्यालय पर ताला लगेगा ,इसीलिए विद्यालय का कार्य सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक स्टाफ की व्यवस्था की जाये ,इसके आलावा 17 अन्य विभागों के कार्मिको को भी होम आईसोलेशन में भेजा गया हे जो असकर अली के संपर्क में आये थे
============================================