पर्यटन मंत्री बीना काक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पर्यटन मंत्री बीना काक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 14 मई 2011

50 करोड़ की लागत से विकसित होगा डेजर्ट मेगा सर्किट :बीना काक


-राज्य व जोधपुर संभाग में आए पर्यटक, पर्यटक के लिए सुविधाओं और सेवाओं पर ध्यान देने की जरूरत

जोधपुर।
 पर्यटन मंत्री बीना काक ने कहा है कि राज्य में शत प्रतिशत पर्यटक आए इसके लिए हमें सेवाओं पर ध्यान देने की जरूरत है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 50 करोड़ रुपए की लागत से जोधपुर-जैसलमेर -बाड़मेर डेजर्ट मेगा सर्किट विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पर्यटन केंद्रों एवं होटल रेस्टोरेंट में सुख ,सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं बढ़ाई जाएगी।

पर्यटन मंत्री श्रीमती काक शनिवार को पर्यटन,संस्कृति,महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों की संभागीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पर्यटन विभाग की सेवाएं तुलनात्मक रूप से पिछड़ रही है,इनको सुधारने के लिए पूरी ताकत से लग जाए,तब जाकर अगले सीजन में पर्यटक बढ़ पाएंगे।

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग पर्यटन केंद्रों को मैरिज डेस्टिनी के रूप में भी विकसित करने पर विचार कर रहा है। काक ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत हर बैठक में पेयजल की बचत एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाने पर जोर दे रहे हैं। पर्यटन विभाग को सरकारी की इस मंछा के अनुरूप कार्य करना चाहिए ,पानी हमारे लिए सबसे कीमती है।

50 करोड़ का मेगा डेजर्ट: पर्यटन मंत्री ने बताया कि 50 करोड़ की लागत से मेगा जोधपुर-जैसलमेर -बाड़मेर व बीकानेर डेजर्ट सर्किट निर्माण किया जाएगा। इसके प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।

धरोहर संरक्षण करने की जरूरत: उन्होंने कहा राज्य की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण के लिए संस्थाओं को आगे लाया जाए,एन जीओ एवं दानदाताओं का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

हवाईअड्डे व रेलवे स्टेशन पर पर्यटन काउंटर: जोधपुर व जैसलमेर में पर्यटन विभाग पर्यटकों की सुविधा के लिए काउंटर खोलेगा। यहां आने वाले पर्यटकों को संपूर्ण सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।