भीनमाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भीनमाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

भीनमाल 72 जिनालय में त्रिदिवसीय ध्वजारोहण समारोह का होगा आगाज कल



भीनमाल  72 जिनालय में त्रिदिवसीय ध्वजारोहण समारोह का होगा आगाज कल


इतिहास प्रसिद्व श्री लक्ष्मी वल्लभ पाष्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम वार्षिक ध्वजारोहण का त्रिदिवसीय कार्यक्रम रविवार 5 फरवरी से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो के साथ शुरू होगा ।

मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में जैन मुनि जयरत्न विजय म.सा. तथा भावी आचार्य ज्योतिष सम्राट मुनिराज ऋषभचंद्र विजय म.सा. की निश्रा मे त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत प्रति दिन महापुजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे । कार्यक्रम के तहत रविवार 5 फरवरी को दोपहर में पंच कल्याण महापुजन होगा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भगवान भक्ति भावना में जैन भजन गायक, राजस्थानी लोक कलाकार तथा डान्स ग्रुप द्वारा अनुठे कार्यक्रम पेष किया जायेगा। महोत्सव के दुसरे दिन सोमवार 6 फरवरी को दोपहर में अट्ठारह अभिषेक महापुजन होगा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत बहार कार्यक्रम में मंुबई के प्रसिद्व बोलीवुड गायक, गायिका, जैन भजन गायक, राजस्थानी लोक कलाकार तथा हास्य अभिनेता द्वारा अनुठे कार्यक्रम पेष किया जायेगा।

मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में मंगलवार 7 फरवरी को शुभ मोहरत में ध्वजारोहण किया जायेगा। इसी दिन प्रातः 8.30 बजे सŸारभेदी पूजन होगा । रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि भाग लेगें। मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह के तहत बधावा नृत्य होगा तथा लोक कलाकार मंदिर के बाहरी परिसर में आंगी, गैर डांडिया, मयूर नृत्य, कच्छी घोडी नृत्य, ढोल, बांकिया तथा नौपत वादन का प्रदर्षन करेंगे। इसी अवसर पर ध्वजारोहण समारोह के तहत मंदिर के भीतर रंग मंडप में प्रभु वंदन एंव नृत्य कार्यक्रम डिम्पल ग्रुप द्वारा पेष किया जायेगा।

श्री लक्ष्मी वल्लभ पाष्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम वार्षिक ध्वजारोहण के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया है। इस समारोह को लेकर जैन समाज एवं अन्य भक्तो में उत्साह का वातावरण है। महोत्सव को लेकर दक्षिण भारत के बैगलुरू, चैन्नई, हैदराबाद, मैसुर, कोईम्बतुर , विजयवाडा, मुम्बई, अहमदाबाद सहित कई नगरो एवं महानगरो से श्रद्वालुओ का आवागमन शुरू हो गया है।

मंगलवार, 17 जनवरी 2017

भीनमाल युवाओ का लाडला होगा लाल किले पर सम्मानित



भीनमाल युवाओ का लाडला होगा लाल किले पर सम्मानित
--- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल । गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में भीनमाल निवासी गिरधारी सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान पुलिस के इंटेलीजेन्स ब्यूरो में तैनात राजपुरोहित को 26 जनवरी को विभाग में तैनात रहते हुए साहस के साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान मिल रहा है । राजपुरोहित भीनमाल के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है जिन्हीने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की । वर्तमान में स्पेशल टीम में कार्य करते राजस्थान में आने वाले सभी नेता अभिनेता और वीआईपी की सुरक्षा में मुस्तेद है। राजपुरोहित को युवा सम्मान सहित विभिन्न अवार्ड मिल चुके है यूथ फ़ॉर नेशन ऑर्गेनाइजेशन के सचिव रह चुके राजपुरोहित समाज सेवा में भी अपनी भागीदारी रखते है।

बुधवार, 23 नवंबर 2016

भीनमाल में बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे बाड़मेर के 3 बदमाश गिरफ्तार




भीनमाल में बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे बाड़मेर के 3 बदमाश गिरफ्तार
एक देसी कट्‌टा बरामद, एक आरोपी व्यापारी से 70 लाख की लूट में था शामिल
बाड़मेर

पुलिसने सांचौर, चितलवाना गुजरात में लूट तथा जानलेवा हमले के मामले में फरार तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने भीनमाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने की बात कही। भीनमाल थानाधिकारी कैलाशचंद्र मीणा जाब्ते के साथ मंगलवार दोपहर जालोर मार्ग स्थित 72 जिनालय के पास नाकाबंदी किए हुए थे। इस दौरान वहां खड़े तीन संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो वे बार-बार अपने अलग-अलग नाम बताने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देशी कट्टा तथा 7.65 एमएम के दो जिंदा कारतूस मिले। इस पर पुलिस तीनों को थाने ले आई और तीनों से अलग-अलग पूछताछ की तो इन आरोपियों ने अपने नाम दूदू गांव, थाना धोरीमन्ना निवासी कमलेश कुमार उर्फ कमल पुत्र गोरखाराम जाट, गुडामालानी निवासी अंबाराम उर्फ आंबाराम उर्फ अरविंद उर्फ कालू उर्फ राजू उर्फ रूपा उर्फ पप्पू पुत्र गंगाराम विश्नोई कोजा, थाना धोरीमन्ना निवासी रामजीवन उर्फ धोलाराम पुत्र रामकिशन विश्नोई बताए।

सांचौरतथा चितलवाना में लूट जानलेवा हमले का वांटेड है कमलेश : थानाधिकारीमीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमलेश उर्फ कमल शातिर अपराधी है। वह 3 मई 15 को सांचौर के पास सरहद पलादर में मुंबई के कपड़ा व्यवसायी के अपहरण 70 लाख की फिरौती वसूलने के मामले में भी शामिल है। इसके अलावा वर्ष 2014 में चितलवाना में भी लूट जानलेवा हमले के मामले में वांछित है।

प्लास्टिकदाने जीरे से भरा ट्रक गायब करने के मामले में थी आंबा उर्फ अरविंद की तलाश : थानाधिकारीमीणा ने बताया कि बार-बार नाम बदल पुलिस को चकमा देने में माहिर गुडामालानी निवासी अंबाराम उर्फ आंबाराम उर्फ अरविंद उर्फ कालू उर्फ राजू उर्फ रूपा उर्फ पप्पू पुत्र गंगाराम विश्नोई ने 13 जून 16 को गुजरात के थाना ऊनावा से जीरे से भरे ट्रक तथा 20 जून 16 को पुलिस थाना मरीन (भरूच) से प्लास्टिक के दाने से भरा ट्रक नंबर प्लेट बदल फरार हो गया था। इस मामले में गुजरात पुलिस काे उसकी तलाश है।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

भीनमाल मजदूर बदलवा रहे हैं अपने मालिकों का पैसा ...................



भीनमाल मजदूर बदलवा रहे हैं अपने मालिकों का पैसा ...................



--- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल । सरकार कह रही है कि नोटबंदी का सबसे ज़्यादा फ़ायदा समाज के आखिरी पायदान पर खड़े गरीबों को होगा लेकिन कतारों में खड़े मजदूरों से बात करने पर हक़ीकत कुछ और ही सामने आती हैं। पिछले 10 दिनों से नोटबंदी के बाद आज सुबह जब फिर कतारों में खड़े लोगों की तक़लीफ़ों को जानने एक बैंक पहुंचा तो पता चला कि कुछ मजदूर अपने मालिकों का पैसा बदलवाने कतारों में खड़े होते हैं । ऐसा ही एक मजदूर हमें मिला लेकिन कैमरे के डर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ लेकिन बहुत समझाने के बाद और इस शर्त पर कि हम उसकी पहचान या उसके मालिक की पहचान नहीं बताएंगे वो हमसे बात करने को तैयार हो गया । मजदूर ने बताया कि उसकी फैक्ट्री में कुल 40 मजदूर काम करते हैं और मालिक उन्हें दिहाड़ी तब ही देता है जब वो मालिक के रुपये अपने पहचान पत्र दिखा कर बदलवा कर लाते है । हालत इतनी ख़राब है कि मालिक ने सबके मूल पहचान पत्र अपने पास जमा कर लिए हैं और रोज़ नोट बदलवाने के लिए फोटो कॉपी दे देता हैं । यहां सारे मजदूर बाहर के है, अपने पहचान पत्र छोड़ कर घर भी नहीं जा सकते। गरीब आदमी क्या करे. ऐसी न जाने कितने मजदूर बैंकों की कतार में न जाने किसके किसके नोट बदलवाने खड़े रहते हैं । न ही इनके पास बैंक खाते हैं न ही जमा कराने के लिए पैसे ।




दिहाड़ी मजदूरों की चांदी, कमा रहे हैं 300 से 500 रुपए




दिहाड़ी मजदूरों को दिनभर कमरतोड़ मेहनत के बाद 300-400 रुपए नसीब होते हैं। एक सप्ताह से दिहाड़ी मजदूरों को नया काम मिल गया है। यह काम बैंकों के बाहर नोट बदलने की लाइन में लगने का है। इसके एवज में उन्हें 400 से 500 रुपए मिल रहे हैं। इसमें दिहाड़ी मजदूरों की चांदी है । जुर्माने और कार्रवाई के भय से लोगों ने अपने मोटे धन को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। वे ब्लैक मनी को जमा कराने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा सहारा मजदूरों का लिया जा रहा है। मजदूरों को ढूंढऩे और उन्हें मैनेज करने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। ऐसे मजदूरों का सबसे ज्यादा सहारा कारोबारी ले रहे हैं। शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों ऐसे मजदूर हैं, जिन्होंने अपनी निर्धारित मजदूरी को छोड़कर यह काम पकड़ लिया है। मजदूरों व अन्य लोगों को रोजाना बैंक की लाइन में खड़ा कर नकदी जमा करने में लगे हैं। इससे आमजन और जरूरतमंद को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक भीड़ और दबाव के कारण बैंककर्मी भी ठीक से जांच पड़ताल नहीं कर पा रहे हैं।




आईडी प्रूफ वाले मजदूरों को महत्व




सुबह से शाम तक लाइन में लगकर बड़े व्यापारियों की ब्लैक मनी को व्हाइट में कनवर्ट कराने के लिए इनकी आईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन मजदूरों को तवज्जो दी जा रही है, जिनका बैंक एकाउंट है और जिनके पास आईडी प्रूफ है। मजदूरों की निगरानी के लिए एक व्यक्ति को भी तैनात किया गया है, ताकि मजदूर पुराने नोट लेकर चंपत न हो जाएं। जिन मजदूरों के पास आधार या वोटर कार्ड है, उनका नोट बदलने में इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां मजदूरों को दिनभर मजदूरी करके 200 से 300 रुपए तक मिल पाते थे, वहीं अब सिर्फ लाइन में लगकर ही 300 से 500 रुपए कमा लेते हैं। एक सप्ताह से दिहाड़ी मजदूरों को बैंकों के बाहर नोट बदलने की लाइन में लगने का नया काम मिल गया है।

बुधवार, 18 दिसंबर 2013

संतान नहीं होने पर विवाहिता की हत्या!

भीनमाल(जालोर)। नासोली गांव में शादी के आठ साल बाद भी संतान नहीं होने पर एक विवाहिता को सोमवार देर रात केरोसिन डालकर जलाने का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस निरीक्षक भवानीसिंह ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा जिले के वाव निवासी जगदीश पुत्र पूनमाराम लखारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन अम्बा (28 ) की शादी आठ साल पूर्व नासोली निवासी शांतिलाल लखारा के साथ हुई थी। शादी के बाद संतान नहीं होने पर सोमवार रात पति शांतिलाल, ससुर बगदाराम, सास अणसीदेवी व ननद मंगलादेवी ने उसकी बहन को केरोसिन उड़ेलकर जला दिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

शनिवार, 23 जुलाई 2011

पालिका ईओ सहित चार रिश्वत लेते पकड़े गए

 भीनमाल
 
नगर पालिका भीनमाल के अधिशासी अधिकारी(ईओ), उनके दो चालक और एक श्रमिक 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए हैं। यह रिश्वत ईओ ने मांगी थी और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से बचने के लिए पैसे आगे से आगे दिलाए, लेकिन बच नहीं पाया। अब ब्यूरो ईओ के सुमेरपुर स्थित घर की तलाशी ले रहा है।
एसीबी के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि भीनमाल माहेश्वरी कॉलोनी निवासी सवाईलाल व सुरेश माहेश्वरी के मकान पास-पास है और दोनों की दीवार एक ही है। पालिका ईओ शंकरलाल गहलोत 20 जुलाई को उनके घर गया और मकानों व दीवार को अतिक्रमण बताकर तोडऩे की धमकी दी। फिर कार्रवाई नहीं करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
दोनों के आग्रह करने पर ईओ 60 हजार रुपए लेने को तैयार हो गया। यह राशि शनिवार को देना तय हुआ था। छुट्टी का दिन होने के कारण ईओ अपने सुमेरपुर स्थित घर चले गए और रिश्वत राशि अपने चालक सुरेंद्रसिंह को देने को कहा। दोनों ने सुरेंद्रसिंह से बात की तो उसने यह पैसे संविदा चालक प्रभूराम को देने की बात कही।

जब प्रभूराम से बात हुई तो उसने दोनों को निंबड़ी बेरा बुलाया। प्रभूराम ने 60 हजार रुपए लेकर खेत पर काम कर रहे श्रमिक खंगाराराम को दे दिए। उस वक्त ब्यूरो के एएसपी चैनसिंह राजपुरोहित ने वहां दबिश दी और 60 हजार रुपए बरामद कर प्रभूराम व खंगाराराम को गिरफ्तार किया। उनके बयान पर ब्यूरो ने चालक सुरेंद्र को भी गिरफ्तार किया। बाद में सुरेंद्र ने यह राशि ईओ शंकरलाल के कहने पर दिलाने की बात कबूल की तो ब्यूरो टीम सुमेरपुर पहुंची और ईओ को कस्टडी में ले लिया। अब उसके घर की तलाशी ली जा रही है।