जैसलमेर पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान अब 21अगस्त को ग्रुप फॉर पीपल करेगा श्रमदान
जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ऐतिहासिक गड़ीसर झील को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान इक्कीस अगस्त बुधवार को प्रातः छह बजे से नो बजे तक चलेगाश्रमदान कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी ,जन प्रतिनिधि ,स्वयं सवाल और जैसलमेर वासी शिरकत करेंगे , बुधवार को विशाल श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,पहले यह आयोजन अठारह अगस्त को किया जाना था ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की जैसलमेर के खास पर्यटन केन्द्रो में गड़ीसर सुमार हैं,गड़ीसर झील को प्रदूषण से खासकर पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए सत् प्रयासों की आवश्यकता हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ग्रुप फॉर पीपल के साथ मिल कर आम जन की भागीदारी में इक्कीस अगस्त को वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन करेगा ,उन्होंने कहा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी हमारी हैं हमे इस और प्रयास करने होंगे ,उन्होंने स्वयं सेवी,सामाजिक ,व्यवसायी ,शिक्षण संस्थाओ सहित जैसलमेर के नागरिको से अपील की हे की अट्ठारह अगस्त को आयोजित होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए ताकि जैसलमेर में पोलिथि मुक्त के प्रयास सफल हो ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान,राजेंद्र सिंह सोलंकी ,मान सिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र खत्री ,श्रीकांत व्यास ने गड़ीसर पहुंच उन स्थानों को चिन्हित किया जंहा श्रमदान का आयोजन होगा ,
गड़ीसर झील |
जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ऐतिहासिक गड़ीसर झील को पॉलीथिन मुक्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जैसलमेर ग्रुप फॉर पीपल के साथ पॉलीथिन मुक्त गड़ीसर अभियान इक्कीस अगस्त बुधवार को प्रातः छह बजे से नो बजे तक चलेगाश्रमदान कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी ,जन प्रतिनिधि ,स्वयं सवाल और जैसलमेर वासी शिरकत करेंगे , बुधवार को विशाल श्रमदान का आयोजन किया जायेगा ,पहले यह आयोजन अठारह अगस्त को किया जाना था ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया की जैसलमेर के खास पर्यटन केन्द्रो में गड़ीसर सुमार हैं,गड़ीसर झील को प्रदूषण से खासकर पॉलीथिन से मुक्त करने के लिए सत् प्रयासों की आवश्यकता हैं जिसके लिए जिला प्रशासन ग्रुप फॉर पीपल के साथ मिल कर आम जन की भागीदारी में इक्कीस अगस्त को वृहद स्तर पर श्रमदान का आयोजन करेगा ,उन्होंने कहा की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का सरंक्षण करने की जिम्मेदारी हमारी हैं हमे इस और प्रयास करने होंगे ,उन्होंने स्वयं सेवी,सामाजिक ,व्यवसायी ,शिक्षण संस्थाओ सहित जैसलमेर के नागरिको से अपील की हे की अट्ठारह अगस्त को आयोजित होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक भागीदारी निभाए ताकि जैसलमेर में पोलिथि मुक्त के प्रयास सफल हो ,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,राजेंद्र सिंह चौहान,राजेंद्र सिंह सोलंकी ,मान सिंह देवड़ा ,जीतेन्द्र खत्री ,श्रीकांत व्यास ने गड़ीसर पहुंच उन स्थानों को चिन्हित किया जंहा श्रमदान का आयोजन होगा ,