नरेगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नरेगा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 23 जुलाई 2014

बाड़मेर, नरेगा कार्याें का समय अब 9 से 6 बजे होगा

बाड़मेर, नरेगा कार्याें का समय अब 9 से 6 बजे होगा
-महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का समय गर्मी के मौसम के मददेनजर बदला गया है।

बाड़मेर, 23 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्याें का समय अब सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि पूर्व मंे आयुक्त ईजीएस ने गर्मी के मौसम के मददेनजर विश्रामकाल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति मंे महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय सुबह 6 से दोपहर 1 बजे बिना विश्राम काल निर्धारित किया था। यह व्यवस्था 30 जून तक अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए थे। दाधीच ने बताया कि चूंकि उक्त अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय पुनः सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है। इस दौरान एक घंटे का विश्राम काल रहेगा। समस्त कार्यक्रम अधिकारियांे एवं कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित कार्य समय अवधि मंे कार्याें का संचालन करने के निर्देश दिए गए है।

शनिवार, 8 फ़रवरी 2014

बाड़मेर रोजगार सहायक को हटाया, एफआईआर के निर्देश


बाड़मेर रोजगार सहायक को हटाया, एफआईआर के निर्देश



बाड़मेर जिले की बावड़ी कला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत मृत श्रमिकों के नाम से भुगतान उठाने के मामले में ग्राम रोजगार सहायक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। जिला कलक्टर ने इस प्रकरण में संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है।  कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए रोजगार सहायक को हटा दिया है। चौहटन पंचायत समिति की बावड़ीकला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों पर फार्म नंबर 6 में मृत श्रमिकों के फर्जी तरीके से आवेदन लेकर उनके नाम से मस्टररोल जारी करवाने एवं भुगतान उठाने के मामले में ग्राम रोजगार सहायक का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। संबंधित मेटों को ब्लेक लिस्टेड करने के साथ ग्रामसेवक को 17 सीसीए में नोटिस दिया गया है। साथ ही इस प्रकरण में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए है। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर भानुप्रकाश एटूरू ने बताया कि बावड़ी कला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत अनियमितता मिलने के बाद ग्राम रोजगार सहायक शंकरलाल का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। इस मामले में ग्रामसेवक रेखाराम को नियम 17 के तहत नोटिस जारी किया गया है। संबंधित दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए है।

एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक दाधीच ने बताया कि जांच में अनियमितता उजागर होने के बाद संबंधित मेंटों को भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। इस मामले में जिला कलक्टर ने संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए है।

यह था मामला 
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि कुछ समय पूर्व बावड़ी कला ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा कार्यों में अनियमितता होने संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी। इस पर एक कमेटी गठित कर जांच कराई गई। दाधीच ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ग्रेवल सड़क केशर सिंह कोटड़ी से गुरु गोलवलकर भवन तक एवं खेताराम पुत्र गोरधन राम के टांका निर्माण कार्य पर भरत कंवर पत्नी भोमसिंह को मृत्यु उपरांत तथाकथित रूप से नियोजित कर 2915 रुपए भुगतान उठाया गया। इसी तरह लिच्छूराम पुत्र हेराजराम को ग्रेवल सड़क केशर सिंह कोटड़ी से गुरू गोलवलकर भवन तक एवं नाडी खुदाई कार्य छछी नाडी पर नियोजित कर फर्जी तरीके से 2387 रुपए भुगतान उठाया गया। जबकि लिच्छु राम ने इन कार्यों पर काम नहीं किया। जांच के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा उसके नाम से फर्जी आवेदन पत्र लेकर मस्टररोल में अंकित करने के साथ फर्जी उपस्थिति दिखाकर पोस्टमेन की तथाकथित मिलीभगत से भुगतान उठाया गया। इसी तरह समी पत्नी निम्बाराम भील को भी नाडी खुदाई कार्य छछी नाडी पर फर्जी तरीके से नियोजित दिखाकर कुल 4199 रुपए का भुगतान उठाया गया।