स्वाभिमान रैली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
स्वाभिमान रैली लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 सितंबर 2018

Dekhe video। जैसलमेर सोढाणं क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का स्वाभिमान संपर्क* *मठ ख्याला के दर्शन कर गुरु गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद* *बड़ी तादाद में युवाओ और बुजुर्गों ने रैली में आने का दिया भरोसा*

*जैसलमेर सोढाणं क्षेत्र में मानवेन्द्र सिंह का स्वाभिमान संपर्क*

*मठ ख्याला के दर्शन कर गुरु गोरखनाथ जी का लिया आशीर्वाद*

*बड़ी तादाद में युवाओ और बुजुर्गों ने रैली में आने का दिया भरोसा*


*जैसलमेर 22 सिंतम्बर को आयोजित हो रही बहुचर्चित स्वाभिमान रैली के लिए आज मानवेन्द्र सिंह सहयोग मांगने सोढाणं क्षेत्र पहुंचे।।जंहा उन्होंने सर्व प्रथम मठ ख्याला में दर्शन कर गुरु गोरखनाथ जी से आशीर्वाद लिया।।।क्षेत्र में आयोजित तैयारी सभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वाभिमान रैली का निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया।।बहुत विशालं रैली होने जा रही है जिसमे देश के कोने कोने से लोग आ रहे।।उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ परिवार की नही हम सबकी है।।छतीस कौम की है।।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समय समय पर हमारे स्वाभिमान पर चोट की।।कार्यो में ,हमारे सरकारी कर्मचारियों में,चुतर सिंह प्रकरण  सहित कई मामलों में सरकार ने चोट की।जिसका जवाब देना है।।उन्होंने कहा कि स्वाभिमान को गूंज जयपुर की सीमा लांघ दिल्ली तक बेठे नेताओ तक गूंजेगी।।उन्होंने कहा कि आप सबका सहयोग और गुरु गोरखनाथ जी का आशीर्वाद हमेशा की तरह इस बार भी मिलेगा।।उन्होंने कहा कि रैली को जगह जगह से बहुत समर्थन मिल रहा है।।हम छोटी रैली का सोच रहे थे जो आप लोगो कर सहयोग से भारत की बड़ी रैलियों में से एक होगी।।इस अवसर पर ग्रामीणों और युवाओ ने मानवेन्द्र सिंह को आश्वस्त किया कि हम सब आ रहे है।।इस दौरान एडवोकेट स्वरूप सिंह राठौड़,हीर सिंह भाटी,मुकेश ग़ज़्ज़ा,भँवर सिंह साधनाकरणी सेना जिलाध्यक्ष गणपत सिंह बेरसीयाला, गंगा सिंह कीता, पूनम सिंह, दिलीप सिंह, सरदार सिंह, भोम सिंह,जय सिंह नग्गा,आत्माराम मेघवाल बासनपीर सहित कई कार्यकर्ता उनके साथ थे।।

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह ने पनराजसर में दर्शन कर स्वाभिमान रैली का प्रचार शुरू किया*

जैसलमेर मानवेन्द्र सिंह ने पनराजसर में दर्शन कर स्वाभिमान रैली का प्रचार शुरू किया*

*जेसलमेर 22 सिंतम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली का निमंत्रण देने आज मानवेन्द्र सिंह ने पनराजसर गांव स्थित पनराज जी के दर्शन कर शुरुआत की ।सेकड़ो ग्रामीण इस समय मौजूद रहे।।मानवेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से स्वाभिमान रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निवेदन किया।।उनके साथ पनराजसर में दर्शन,, व स्वाभिमान सभा का निमंत्रण दिया,, सैकडो की संख्या में उपस्थित युवा, बुजुर्गों पनराज सेवा समिति अध्यक्ष कैप्टन गोरधन सिंह सहित उपस्थित श्रद्धालुओं ने दिया भरोसा, कर्नल मानवेन्द्र सिंह ,कैप्टन हीर सिंह राहड़, राजपूत सेवा समिति रामगढ़ अध्यक्ष कैप्टन देरावर सिंह,कैप्टन मूल सिंह बोहा,मुकेश गज्जा,भँवर सिंह साधना सहित कई लोग थे।।