शातिर अपराधी है नियाज शेख,नशीले पदार्थो का तस्कर हैं
बाडमेर भारत पाकिस्तान की पश्चिमी सरहद पर पिछले पविवार को सरहद पार कर भारतीय सीमा में पकडा गया पाक नागरिक
नियाज शेख सक्खर जिले का शातिर अपराधी हैं।उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।अस पर महिलाओं के शोषण के भी आरोप और मुकदमें दर्ज हैं।नियाज शेख के बारे में संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नियाज शेख हुसैन चौक पुराना सक्खर का निवासी हैं।वह सक्खर बार कौंसिल का सदस्य रहा हैं।आठ साल पहले उसकी बार कौंसिल सदस्यता निरस्त कर दी थी।नियाज ने तीन निकाह किऐ थे।पहली पत्नी पर वह निरन्तर अत्याचार करता था।अपनी बीन के माध्यम से अपनी पत्नी को प्रताडित करता था।जिसके कारण सदमें से पत्नी की मृत्यू हो गइ्र।पहली पत्नी से दसकी एक पुत्री हैं।नियाज ने कभी पुत्री का ख्याल नही रखा।नियाज की पुत्री ने कई मर्तबा दपने पिता द्धारा किऐ जा रहे अत्याचारों के खिलाफ मीउिया में आवाज उठाई हैं।सूत्रों ने बताया कि नियाज की दूसरी पत्नी शबाना नें भी पति की हरकतों से परेशान होकर सक्खर के नामी वकील सरदार अली शाह इनका मुकदमा लउ रहा हैं।सूत्रो के अनुसार नियाज शेख पर साथी महिला वकीलों के साथ छेडछाड और योन शोषण के भी आरोप हैं।नियाज द्धारा एक महिला साथी वकील को कचरिी परिसर में प्रेम पत्र देने के प्रयास में साथी वकीलो द्धारा जमकर धुनाई कर दी थी साथ ही इस घटना के बाद उसका बार सदस्यता समाप्त कर दी गर्द थी।सदस्यता समाप्त होने के बाद नियाज नशीले पदार्थों की छोटी मोटी तसकरी भी करने लगा था।इधर पलिस थाना अधिकारी गउरा रोड लक्ष्मीनारायण केवलिया नें बताया कि नियाज स ेअब तक की पूछताछ में स्पष्ट हैं कि नियाज संदिग्ध हैं।अभी पूछताछ की जा रही हैं।पूदताछ के बाद उसे जयपुर पूछताछ के लिऐ भेजा जाऐगा।