Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Crime लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा

बाड़मेर चौहटन में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ले कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा  


 बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 28.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत चैहटन व वृत चैहटन के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना चैहटन, बीजराड, रामसर, सेडवा, गडरारोड, बाखासर व गिराब की अपराध गोष्ठी ली गई। अपराध गोष्ठी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व उप अधीक्षक एससी/एसटी सेंल बाड़मेर भी सरीक हुए। अपराध गोष्ठी में वृत क्षैत्र की कानून व्यवस्था की स्थिती व थानावार पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, जमीन सम्बन्धी विवादो में तुरन्त कार्यवाही करने, सीमा क्षैत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर विषेष निगरानी व सर्तकता बरतने,  कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों एवं हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। थाना पर आने वाले परिवादियों की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्यवाही करने व किसी भी घटना/दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचकर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। पुलिस प्राथमिकताएं 2020 के अनुसार कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।


सोमवार, 27 जुलाई 2020

जोधपुर का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला

जोधपुर दादा का टाेकना-समझाना बर्दाश्त नहीं हुआ गुस्साए पाेते ने कुल्हाड़ी से 10 वार कर मार डाला
जोधपुर शहर के निकटवर्ती राजीव गांधी नगर थाना इलाके के गोलासनी गांव में रविवार सुबह रिश्ताें काे रक्तरंजित करने की वारदात हुई। दादा के लगातार समझाने-टोकना गुस्सैल पोते को बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने पंछियों को चुग्गा डालने गए वृद्ध दादा की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर अधमरा कर दिया। बुजुर्ग काे पहले निजी अस्पताल और फिर एमडीएम हाॅस्पिटल रेफर किया गया।

कुछ ही समय बाद बुजुर्ग दादा ने दम तोड़ दिया। उधर वारदात को अंजाम देकर पोता बस पकड़कर भागने की जुगत में थी, लेकिन पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी जयकिशन ने बताया कि गोलासनी के गोटातला बेरा निवासी मनोहरलाल ने रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसके पिता बंशीलाल माली (74) रविवार सुबह पंछियों को दाना डालने अपने एक पोते चेतन के साथ भाखर की तरफ गए थे। लौटते वक्त एक अन्य पाेता सोहनलाल माली (28) पुत्र जयसिंह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आया। साेहनलाल ने अाते ही चचेरे भाई चेतन को धमकाकर भगा दिया।

इसके बाद सोहनलाल ने दादा बंशीलाल पर ताबड़तोड़ हमला किया। आरोपी पोते ने दादा के हाथ पैर व सिर पर कुल्हाड़ी से करीब 10 वार किए। इससे बुजुर्ग गंभीर घायल हो गए। उधर चेतन भागा-भागा घर पहुंचा और परिजनों को हालात की सूचना दी। घर वाले तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सोहनलाल भाग चुका था। बाद में पुलिस ने उसे बस पकड़ने से पहले ही दस्तयाब कर लिया। उससे अब पूछताछ की जा रही है।
दादा से रंजिश रखता था

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीकाॅम पास साेहनलाल निजी कंपनी में काम करता है। वह दादा के बार-बार टाेकने व समझाने से नाराज हाेकर उनसे रंजिश रखता था। साेहनलाल घर पर भी मां व बहन से अक्सर झगड़ा व गाली गलौज किया करता था।

रायसिंहनगर/श्रीगंगानगर 5वीं पास युवक ने यू ट्यूब पर सीखा तरीका, नाेट छाप चलाता रहा, 82 हजार की नकली करंसी बरामद की

अपराध:5वीं पास युवक ने यू ट्यूब पर सीखा तरीका, नाेट छाप चलाता रहा, 82 हजार की नकली करंसी बरामद की

नकली नाेट छापकर बाजार में चलाने वाले एक युवक काे 82 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेटाें सहित गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पकड़े गए युवक का भाई पुलिस काे चकमा देकर भाग छूटा। यह कार्रवाई मुकलावा पुलिस द्वारा शनिवार आधी रात काे डाबला हैड पर की गई। मुकलावा थाना के कांस्टेबल कालूराम की रिपाेर्ट पर आरोपी बारांवाली निवासी कुलविंदरसिंह पुत्र बलदेवसिंह रायसिख व फरार हुए उसके भाई जसविंद्रसिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 489 ए, 489 बी 489सी व 489 में नाेडल थाना काेतवाली में मामला दर्ज किया गया।

जांच अधिकारी एसएचओ जयसिंह जाखड़ ने आराेपी काे अदालत में पेशकर पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार किया गया आराेपी शातिर दिमाग है। वह पांचवीं कक्षा तक ही पढ़ा हुआ है और खुद ही घर पर ही नाेट छापकर बाजार में असली की तरह चला देता था।

एसएचओ जाखड़ ने बताया कि कांस्टेबल कालूराम को मुखबिर से शनिवार रात को सूचना मिली कि कुलविंद्र सिंह व जसविंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह रायसिख एक बाइक के साथ डाबला हैड पर बैठे हैं। दाेनाें के पास भारतीय मुद्रा के नकली नोट हैं। वे धोखाधड़ी कर इन नाेटाें काे असली के रूप में चलाने की फिराक में हैं।

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयसिंह ने मय पुलिस स्टाफ डाबला हैड पर पहुंचकर कुलविंद्र सिंह की तलाशी ली जबकि उसका भाई जसविंद्रसिंह रात में अंधेेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हाे गया। पकड़े गए कुलविंद्र सिंह पास से 500 के 114, 200 रुपए के 123 नोट व 100 के 4 जाली नोट मिले। उसे 82 हजार रुपए भारतीय मुद्रा के जाली नाेट सहित गिरफ्तार किया गया है।


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आराेपी 5वीं तक ही पढ़ा हुआ है। उसकी शिक्षा भले ही कम है लेकिन शातिर बहुत अधिक है। उसने बताया है कि लाॅकडाउन के कारण काम नहीं था इसलिए घर में कैद थे और खाली बैठे थे। घर खर्च और अन्य निजी जरूरताें के लिए राेजाना ही रुपए चाहिए थे।

बाहर निकलने पर लाॅकडाउन में पाबंदी थी इसलिए दिनभर साेशल मीडिया पर समय बीत रहा था। एक दिन बैठे बैठे उसने यू-ट्यूब पर नकली नाेट बनाने का तरीका खाेजा। यह बेहद आसान था और कम खर्च पर ही शुरू हाे सकता था। इसलिए इसे अपने घर पर ही प्रयाेग के ताैर पर करके देखा और सफल रहा।

इस पर उसने अपने भाई काे साथ शामिल किया और नकली नाेट छापने का काम शुरू कर दिया। छापेमारी के दाैरान फरार हुए उसके भाई जसविंद्रसिंह के पास 50 हजार रुपए मूल्य के नकली नाेट थे। उसे भी मुकदमे में नामजद किया गया है।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने

बाड़मेर महिलाओ और बच्चो के शोषण सम्बंधित मामलो में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए एस पी ने 

जिले के पुलिस अधिकारीयों की पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध बैठक ली जाकर कानून व्यवस्था/अपराधों की समीक्षा कर दिये आवष्यक निर्देष


बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आज दिनांक 22.07.20 को पुलिस कान्फेन्स हाॅल में वृताधिकारी वृत बाड़मेर, उप अधीक्षक पुलिस महिला सैल बाड़मेर व वृत बाड़मेर के थानाधिकारी क्रमषः पुलिस थाना कोतवाली, सदर, ग्रामीण, महिला व प्रभारी यातायात बाड़मेर की अपराध बैठक ली गई। अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था की स्थिती, पैण्डिग प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों की रोकथाम करने, लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने, कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लापरवाही बरतने वाले लोगो के विरूद्व महामारी अधिनियम 2020 के तहत नियमित रूप से ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने, लम्बे समय से पैडिंग प्रकरणों के निस्तारण करने, महिलाओ व बालको पर अत्याचार के साथ साथ अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार के प्रकरणों में तुरन्त निष्पक्ष कार्यवाही कर निस्तारण करने , वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने, आदतन अपराधियों पर निगरानी रखने, हार्डकोर अपराधियों के विरूद्व निरोघात्मक कार्यवाही के साथ-साथ उनको पाबन्द करवाने के निर्देष भी दिये गये। पुलिस व जनता के बीच आपसी सम्बन्ध अच्छे हो इस हेतु किसी भी घटना, दुर्घटना की सूचना पर तुरन्त मौके पर पहुंचने, थानों पर प्राप्त परिवादों पर तुरन्त आवष्यक कार्यवाही करने, पुलिस प्राथमिकताओं अनुसार कार्यवाही करने, नियमित रूप से गस्त व निगरानी कर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही करने, अवैध बजरी खनन पर निगरानी रखने, मेहनत से अपना बेसिक कार्य करने तथा पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये।

----------------------------------


शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

*बैंक डकैती और तीन हत्याओं के चार दशक से वांछित को गुजरात ऐ टी एस को सौंपा बाड़मेर पुलिस ने


*बैंक डकैती और तीन हत्याओं के चार दशक से वांछित को गुजरात ऐ टी एस को सौंपा बाड़मेर पुलिस ने 

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के गडरारोड थाना क्षेत्र में गुजरात ए टी एस ने बडी कार्यवाही करते हुए चार दशक पहले के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।।बाडमेर पुलिस ने तस्दीक के बाद ए टी एस को गुजरात रवाना किया।।पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया की गुजरात ए टी एस टीम की मांग और वारंट पर  चार दशक से अधिक पुराने 1982 के बैंक डकैती और तीन हत्याओं के वांछित मुलजिम शक्तिदान सिंह को गडरारोड थाना क्षेत्र से सुपुर्द किया ।ए टी एस ने देर रात शक्तिदान सिंह निवासी बीजावल के घर पर दबिश देकर पकड़ लिया।बाड़मेर पुलिस अधीक्षक ने बताया की चार दशक पुराने मामले में महत्वपूर्ण गिरफ़्तारी ऐ टी एस को करवाई गयी हैं , सूत्रों ने बताया कि बाडमेर में चल रहे शक्तिदान सिंह के खिलाफ मामले विड्रॉ हो गए थे।।गुजरात पुलिस का इन मामलों में वांछित था।।ए टी एस की कार्यवाही से एक बारगी क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।।



मंगलवार, 18 जून 2019

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

बाड़मेर ष्कस्बा बालोतरा में दुपहिया वाहन चोरियों का पर्दाफाशए दो वाहन चोर गिरफ्तारष्

कस्बा बालोतरा में बढ़ती दुपहिया वाहन चोरी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए  पुलिस श्रीमती राशी डोगरा डूडी अधीक्षक जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में  थानाधिकारी श्री निरंजन प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गईद्य जिसमें हैड कानिण् श्री शैतान सिंहए कांस्टेबल उदयसिंहए चेतनरामए अशोककुमारए घनश्यामए जोगाराम को शामिल किया गया । उक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी प्रकरणों में घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गईए सीसीटीवी फुटेज में आए संदिग्ध व्यक्ति मोहनलाल पुत्र शोभाराम जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी बायतु चिमनजीए पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर व  अमीन खां पुत्र सिकंदर खां जाति मुसलमान निवासी  पन्नासरए  पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो अपराधियों द्वारा कस्बा बालोतरा के विभिन्न जगहों पर वारदात कर कुल 05 मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । अपराधियों की निशादेही से चोरी की गई मोटरसाइकिलो की बरामदगी की जा रही है । अपराधियों से और भी कई वाहन चोरी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है । अपराधियों से पूछताछ जारी है ।



शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

जैसलमेर पुलिस द्वारा अवैध देशी कट्टे रखने वाले गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही

 जैसलमेर पुलिस द्वारा अवैध देशी कट्टे रखने वाले गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा लूट करने वाले गिरोह से बरामद किये 02 अवैध कट्टे एवं कारतुस 
गिरोह बंदूक की नोक पर देते थे लूट को अंजाम


जैसलमेर में बालेरो गाडी एवं मोटरसाईकिल लूट को दिया था अंजाम


  जैसलमेर में आये दिन लूट की वारदतों को अंजाम देने की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जगदीश चन्द्र शर्मा द्वारा शहर कोतवाल जैसलमेर देरावरसिंह को उक्त घटनाओं का पर्दाफाश कर लूटरों को गिरफतार करने निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में शहर कोतवाल देरावरसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर गहन अनुसंधान करते हुए आरोपी मनोहरसिह पुत्र सादुलसिह राजपूत निवासी अड़बाला पुलिस थाना खुहड़ी जिला, जैसलमेर, मिसराराम पुत्र श्री बाबरराम जाति देवासी निवासी भिण्डर पुलिस थाना गुड़ा एन्दला जिला पाली एवं एक बाल अपचारी द्वारा जिलें में की गई विभिन्न लूटेरो की गैंग को गिरफतार किया जाकर गैग से भारी संख्या में लूटे गये वाहन बरामद किये गये थे ।

बंदूक की नोक पर बालेरो एवं मोटर साईकिल की लूट को दिया अंजाम
गिरफतार के बाद टीम द्वारा गहन अनुसंधान किया गया तो गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस थाना सांकडा के क्षेत्र में दूधिया के पास एक बोलेरा गाडी एवं दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व बाल अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी करना स्वीकार किया। जिस पर पुछताछ कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा एवं बाल अपराचारी को किशोर न्याय में भिजवाया गया।

गहन पुछताछ कर 02 अवैध देशी कट्टे एवं .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस बरामद
दिनांक 30.09.18 की मनोहरसिह व अपचारी द्वारा भूराराम सुथार से मूलसागर के पास पिस्तोल की नोक कर मोटर साईकल लूटी गई थी, उक्त प्रकरण में आरोपी मनोहरसिह को दिनांक 02.01.19 को प्रोडैक्शन वारंट पर को प्राप्त कर, मनोहरसिह व विधि के साथ संघर्षत बाल अपचारी किशोर को इस प्रकरण में हिरासत पुलिस में लिया जाकर आरोपी मनोहरसिह का पांच दिन पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर देरावरसिह थानाधिकारी के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी किरणकुमार उ0नि0 एवं अन्य टीम द्वारा गहन पूछताछ कर आरोपी से वारदात में प्रयुक्त सवारी मोटर साईकल को बरामद किया तथा आरोपी के कब्जा से दो देशी कटटे तथा .315 बोर के दस जिन्दा कारतूस एवं एक खाली कारतूस बरामद किया जाकर एक और प्रकरण आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। 
’’ज्भ्म् म्छक्’’

बाड़मेर “बैग चोरी गैंग का पर्दाफाश”

बाड़मेर “बैग चोरी गैंग का पर्दाफाश”


बाड़मेर  राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों चोरी, नकबजनी की वारदातों के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में कस्बा बालोतरा में चोरी, नकबजनी की वारदातों की रोकथाम हेतु पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखते हुए कस्बा बालोतरा में सी.सी.टी.वी. कैमरों के आधार पर कस्बा बालोतरा में पिछले काफी समय से बाहरी राज्यों मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेश व बिहार के घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजरी रखी गई। इस दौरान दिनांक 03.01.2019 को जसोल तिराहा के पास झुग्गी झौपड़ी बनाकर रह रहे युवकों को दस्तायब कर सघन पूछताछ की गई।
वारदात स्थल कस्बा बालोतरा में स्थानीय बैंकों में लोगों द्वारा स्वयं के खाते से रकम निकालकर स्वयं के बैग में रखकर बाजार में खरीददारी में व्यस्त रहने के दौरान संदिग्धानों द्वारा बैग को पार कर लिया जाता है। उक्त चोर गिरोह पर विशेष पुलिस टीम द्वारा निगरानी रखी गई तथा जसोल तिराहा से दस्तयाब कर गहनतापूर्वक पूछताछ की गई तो कस्बा की तीन वारदातें करना स्वीकार किया।
गैंग सदस्य -
01. लोकेन पुत्र रतीष जाति पारदी उम्र 19 साल पेषा मजदूरी निवासी लखाऐडा पुलिस थाना पानबिहार जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
02. रोहिल पुत्र अभीतलाल जाति पारदी उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी मालीखेड़ी पुलिस थाना उनैल जिला उज्जैन (मध्यप्रदेष)
वारदात करने का तरीका - 
उक्त सदस्यों द्वारा शहर की आबादी क्षेत्र से दूर खाली ईलाके में झुग्गी झौपड़ीनुमा बनाकर रहते है तथा दिन के समय कस्बा बालोतरा व बालोतरा के सरहदी बड़े कस्बों यथा समदड़ी, सिणधरी बायतु में स्थित बैंकों में जाकर ग्राहकों द्वारा रकम उठाने की रेकी करते है। इस दौरान लोगों द्वारा रकम उठाकर स्वयं के बैग में रखकर षहर में खरीददारी के दौरान नजर बचाकर बैग पार कर लेते है। बैग वाले व्यक्ति जिसके द्वारा बैंक से रकम उठाई है उसे अपना टारगेट फिक्स करते है तथा अपना टारगेट फिक्स करने के बाद वे उसी का पीछा कर व्यक्ति द्वारा बाजार में खरीददारी के दौरान बैग चुराते है। वारदात करने के बाद झुग्गी झौपड़ी की ओर चल जाते है।
स्पेशल टीम सदस्य -
श्री षैतानसिंह हैड कानि0, श्री विरेन्द्रसिंह हैड कानि0, श्री गोपीकिषन कानि0, श्री उदयसिंह कानि0, श्री चेतनराम कानि0, श्री सुरेन्द्रकुमार कानि0

अवैघ बजरी माफिया के विरूद्व कार्यवाहीः-
            बाड़मेर राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा अवैध बजरी खनन के सम्बन्ध दिये गये निर्देषानुसार श्री कैलाशदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी, वृत बालोतरा के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा हल्का क्षेत्र में श्री पुश्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बालोतरा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो डम्पर व दो ट्रैक्टर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद कर पुलिस चैकी जसोल परिसर में खड़े करवाए गए तथा पचपदरा पुलिस थाना हल्का में थानाधिकारी श्री नेमाराम उप निरीक्षक द्वारा दो डम्पर अवैध बजरी से भरे हुए बरामद किए है। उक्त के निस्तारण हेतु खनन विभाग बाड़मेर को सूचित किया गया है।
       

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

हॉनर किलिंग / महाराष्ट्र के बीड में बीच सड़क पर भाई ने की बहन के पति की हत्या, लव मैरिज से था नाराज

हॉनर किलिंग / महाराष्ट्र के बीड में बीच सड़क पर भाई ने की बहन के पति की हत्या, लव मैरिज से था नाराज
भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की बहन के पति की हत्या।
बीड. महाराष्ट्र के बीड जिले से हॉनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां बुधवार शाम को बीच सड़क पर एक महिला के भाई ने उसके पति धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी। आरोपी भाई को उसकी बहन का पति पसंद नहीं था। दोनों अलग-अलग जाति से संबंध रखते थे और महिला ने लव मैरिज की थी।
घर से भाग कर की थी लव मैरिज: जानकारी के मुताबिक, सुमित शिवाजीराव वाघमारे तेलगाव के आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज मे थर्ड इयर का छात्र था। पढ़ाई के दौरान वो अपने साथ पढ़ने वाली भाग्यश्री को दिल दे बैठा।  दोनों ने भाग कर शादी कर ली। दोनों का परिवार उस शादी के खिलाफ था।

पत्नी के सामने हुई पति की हत्या: बुधवार को भाग्यश्री का भाई बालाजी लांडगे कार से अपने दोस्तों के साथ आया और उसने धारदार हथियार से सुमित पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सुमित अपने आपको संभाल नहीं सका। जिस समय सुमित पर हमला हुआ उसकी पत्नी भाग्यश्री भी उसके साथ थी।

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तोड़ा दम: सुमित को उसकी पत्नी ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन खून ज्यादा बहने की वजह से सुमित की मौत हो गई। इस मामले में, भाग्यश्री के भाई बालाजी लांडगे और अन्य आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

खूनी हुई मोहब्बत, बेवफाई के शक में कृष्णा ने किया कशिश का कत्ल, खुद भी दे दी जान

खूनी हुई मोहब्बत, बेवफाई के शक में कृष्णा ने किया कशिश का कत्ल, खुद भी दे दी जान


देहरादून: बेवफाई का शक और फिर खौफनाक कदम. कुछ ऐसा ही हुआ है देहरादून में. दरअसल, प्यार में पागल एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को धोखे के शक में गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. युवती को मौत के हवाले करने के बाद प्रेमी ने खुद भी आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ये सब हुआ देहरादून के वीवीआईपी इलाके कैनल रोड स्थित एक फ्लैट में...

दरअसल, डेढ़ साल तक कशिश और कृष्णा के बीच काफी गहरा रिश्ता बन गया था. लेकिन कृष्णा के दिमाग में बेवफाई का शक घर कर गया. उसने पहले तो अपनी प्रेमिका के साथ खूब लड़ाई की. इसके बाद उसने अपने जीजा परमवीर के फ्लैट में लड़की को बुलाया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक फ्लैट में ही प्रेमी ने लड़की का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.


एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि प्यार में पागल प्रेमी यहीं नहीं रुका. प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी ने खुद की कलाई काट ली. इसके बाद वो पूरे घर में धूमा. कलाई काटने के बाद भी जब उसकी मौत नहीं हुई तो घर में रखे टूल बॉक्स की वायर निकालकर वो फंखे से लटक गया. पुलिस के मुताबिक युवती कशिश 21 साल की थी, जो डीएल रोड में रहती थी और मृतक कृष्णा मल्होत्रा 22 साल का था, जो कैनाल रोड में रहता था.

जानकारी के मुताबिक काशिश बीते कुछ महीनों से पड़ोस के रहने वाले एक युवक के संपर्क में थी. इसकी वजह से कृष्णा और कशिश के बीच तकरार चल रही थी. कृष्णा के जीजा परमवीर ने दोनों को समझाने की भी कोशिश की थी. लेकिन बेवफाई के शक ने इस खौफनाक मर्डर को अंजाम दे दिया.

रविवार, 16 दिसंबर 2018

अलवर में बदमाशों का आतंक, घर के शीशे तोड़े, दी जान से मारने की धमकी

अलवर में बदमाशों का आतंक, घर के शीशे तोड़े, दी जान से मारने की धमकी



अलवर. अलवर में बदमाशों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. चोरी व लूट की घटनाओं के बाद बीती रात बदमाशों ने एक घर में लूटपाट करने का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं होने पर बदमाशों ने घर व कार में तोड़फोड़ कर दी.


शनिवार रात 9 बजे कुछ बदमाशों ने स्कीम नंबर 2, जुबली बास के पास घर के बाहर खड़ी कार को पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया. और घर में लगे खिड़कियों के शीशे को भी डंडे और पत्थरों से तोड़ दिया. पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुंची, बदमाश वहां से फरार हो गए.

महेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहले भी राजू सैनी और मनोज सैनी नाम के युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की. इन लोगों पर पहले से केस लगे हुए हैं. यह लोग आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पीड़ित महेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है जाते वक्त हमको यह धमकी देकर गए हैं यदि तुम ने पुलिस को रिपोर्ट की तो अंजाम बहुत बुरा होगा.

सोमवार, 12 नवंबर 2018

बाड़मेर 850 ग्राम अफीम व 06 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता, एक आरोपी गिरफतार

बाड़मेर 850 ग्राम अफीम व 06 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता, 
एक आरोपी गिरफतार                           
           
   
             मनीष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 11.11.2018 को मुखबीर की ईत्तला पर श्री मानाराम गर्ग उप अधीक्षक पुलिस थानाधिकारी षिव मय हैड कानि. कमलसिंह 721, रामचन्द्र कानि.639, मोहनलाल कानि.319, तुलसाराम कानि.630, मुकनचन्द कानि.1131, सोनाराम कानि.1372 व गुणेशदान कानि. चालक 997 की टीम द्वारा सरहद राजबेरा में अभियुक्त लाखाराम पुत्र श्री खंगाराराम जाति जाट निवासी राजबेरा पुलिस थाना शिव को दस्तयाब कर उसके कब्जे से 850 ग्राम अवैध विनिर्मित अफीम व 06 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त लाखाराम को गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना षिव पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुंसधान किया जा रहा है।

शनिवार, 10 नवंबर 2018

बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता

  बाड़मेर अवैध शराब बरामद करने में सफलता 


मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैघ शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 09.11.2018 को श्री भंवराराम उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद जसोल में मुलजिम दिनेष कुमार पुत्र नारायणराम जाति नाई निवासी वार्ड नम्बर 2 अमरपुरा जसोल के कब्जा से 79 पव्वे देषी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरी दस्तयाब , 1020 जुआ राषि बरामद करने में सफलता
     
 
 आसुलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर कस्बा समदड़ी में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर हार जीत का दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहॅचाते मुलजिम 1.लुणाराम पुत्र पुखराज जाति मेगवाल निवासी चिरड़ीया समदड़ी 2. इमरान पुत्र युसुफखां जाति मुसलमान 3. महेष कुमार पुत्र प्रेमाराम जाति सोनी 4. देवीलाल पुत्र अमृतलाल जाति सोनी निवासी समदड़ी को दस्तयाब कर उनके कब्जा से ताष के पत्ते व 1020 रूपये जुआ राषि बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस, गुजरात सीआरपी बल द्वारा पुलिस थाना सिणधरी के हल्का क्षेत्र मे किया फ्लैग मार्च
     
  आगामी विधानसभा, चुनाव, 2018 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार आज दिनांक 10.11.18 को पुलिस थाना सिणधरी के हल्का क्षेत्र कोसलू, पांयला कल्ला, सडा, सांजटा में श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालेातरा, वृताधिकारी गुडामालानी व तहसीलदार सिणधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस जाब्ता व गुजरात सीआरपी बल द्वारा फ्लैग मार्च किया जाकर मीटिंग लेकर कानून एवं शांति बनाये रखने की अपील की गई।
       

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

पांच बीवियों ने लगातार किया रेप, मारा गया पति..

अबुजा:पांच बीवियों ने लगातार किया रेप, मारा गया पति..पांच बीवियों ने लगातार किया रेप, मारा गया पति...
अबुजा: पतियों द्वारा पत्नियों को बेवफाई की सज़ा देने के नाम पर उन्हें मारने-पीटने के किस्से आम सुनाई देते हैं, लेकिन नाइजीरिया में एक बेहद दुर्लभ किस्म का मामला सामने आया है, जहां एक करोड़पति व्यक्ति के साथ उसकी छह में से पांच बीवियों ने लगातार बलात्कार किया, और तब तक करती रहीं, जब तक उसके प्राण न निकल गए। इन पांच बीवियों का आरोप था कि वह अपनी छठी और युवा बीवी को अधिक तव्वजो देता है।


नाइजीरिया के समाचारपत्र 'डेली पोस्ट' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह बिनेयू प्रांत में करोड़पति कारोबारी यूरोको ओनोजा अपनी छठी और सबसे युवा बीवी के साथ संसर्ग कर रहा था कि उसी वक्त उसकी बाकी पांचों बीवियां छुरे और लट्ठ लेकर उसके कक्ष में आ धमकीं।

टिप्पणियां इन पांचों पत्नियों ने ओनोजा को जान से मार डालने की धमकी देकर तुरंत उन पांचों के साथ भी यौनसंबंध स्थापित करने का आदेश दिया। बीवियों के इस हमले का ओनोजा ने विरोध किया, लेकिन बीवियों ने उस पर काबू पा लिया और आदेश दिया कि सबसे युवा बीवी के साथ शुरू हुआ यौन संसर्ग का सिलसिला इसी प्रकार उल्टे वरिष्ठता क्रम में अंजाम दिया जाए। 'डेली पोस्ट' में बताया गया है कि जब ओनोजा इस उल्टे वरिष्ठता क्रम में पांचवीं बीवी के साथ यौन संसर्ग कर रहा था तो उसने दम तोड़ दिया।



ओनोजा की छठा और सबसे युवा पत्नी के अनुसार, ओनोजा को मरा हुआ देखकर उसकी पांचों बीवियां जंगल में भाग गईं। गांव के प्रमुख ओकेपे ओदोह ने बताया कि मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई थी, जिन्होंने दो बीवियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुत्र बना 'कुपुत्र': कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के बेटे के सामने किया कथित रेप

पुत्र बना 'कुपुत्र': कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के बेटे के सामने किया कथित रेप

भोपाल : मध्‍यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्‍तों को शर्मसार कर दिया है. बड़वानी के सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के सुरानी गांव में पुलिस ने 45 वर्षीय महिला से कथित दुष्कर्म के आरोप में उसके 30 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है. यह मामला दो सितंबर का है.

पुत्र बना 'कुपुत्र': कलयुगी बेटे ने मां को बनाया हवस का शिकार, सात साल के बेटे के सामने किया कथित रेप


बताया जा रहा है कि महिला अपने घर पर सो रही थी और उसका विकलांग पति घर से बाहर गया हुआ था. महिला का बड़ा बेटा कालू अपने तीन बच्चों के साथ उनके साथ ही रहता था. कालू रविवार रात को अपनी मां के पास आया और उसके साथ बदतमीजी करने की कोशिश की. जब महिला ने उसे रोका तो उसने महिला के गले पर दराता रखकर जान से मारने की धमकी देकर उसे कथित रूप से हवस का शिकार बनाया.




सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान ने बताया कि सुरानी गांव की 45 वर्षीय महिला की शिकायत पर कथित रूप से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में महिला के बड़े बेटे को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि घटना रविवार रात की है. उन्‍होंने बताया कि आरोपी के सात साल का बेटा इस मामले का चश्‍मदीद गवाह है लेकिन उसने डर की वजह से कुछ नहीं कहा है. इस मामले में जब महिला आरोपी के चंगुल से भागने के बाद उसने अपने रिश्‍तेदारों से संपर्क किया और उसने पूरा मामला उन्‍हें बताया जिसके बाद पुलिस में केस दर्ज कराया.




उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर सोमवार रात को उसे गिरफ्तार कर लिया.

अम्मी को बचाने के लिए कमरा खुलवाते रहे बच्चे, देवर ने प्रेम-प्रसंग में कर दी भाभी की हत्या

अम्मी को बचाने के लिए कमरा खुलवाते रहे बच्चे, देवर ने प्रेम-प्रसंग में कर दी भाभी की हत्या
अम्मी को बचाने के लिए कमरा खुलवाते रहे बच्चे, देवर ने प्रेम-प्रसंग में कर दी भाभी की हत्या
गोपालगंज / फुलवरिया : सिरफिरे देवर ने प्रेम-प्रसंग में अपनी भाभी की हाथ-पैर बांधने के बाद मुंह में कपड़ा डालकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद उसे कमरे में बंद कर दिया. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर ओपी के पांडेय परसा गांव की है. पुलिस ने आरोपित देवर और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला आफताब आलम की पत्नी 32 वर्षीया शाहिना खातून थी. पुलिस ने मृतका के शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वारदात के बाद परिवार में मातम पसरा है. मृतका के पति आफताब आलम दोहा कतर में रहते हैं.

जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद से ही शाहीना का अपने देवर मोहम्मद मोबिन शेख से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. देवर और भाभी में दो-तीन दिनों से अनबन चल रहा था. इसी बीच, गुरुवार को दोनों के बीच अनबन के बाद नोकझोंक हुई. इसके बाद देवर ने वारदात को अंजाम दिया.

देवर और ससुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वारदात के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने कमरे से रस्सी और कपड़े को बरामद करने के बाद आरोपित देवर और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मोबिन शेख और उसके पिता कलीम मियां से श्रीपुर ओपी की पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपित देवर ने हत्या करने की बात स्वीकार की है.

बेटी ने कहा, चाचा ने कमरा बंद कर की अम्मी की हत्या

अम्मी को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. चाचा ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था. अम्मी चिल्ला भी नहीं पा रही थी. उसके हाथ-पैर को बांध दिया गया था और मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था. शाहिना खातून की हत्या के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस ने बच्चों से पूछताछ की है. मृतक महिला की आठ वर्षीया पुत्री रहिना खातून ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा ने कमरे में बंद कर हत्या कर दी. वहीं, पांच साल के समीर अली ने भी घटना जानकारी दी. शाहिना खातून के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. सबसे छोटा लड़का एक साल का है. पुलिस के मुताबिक पिछले तीन दिनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगा है, जिसकी जांच चल रही है.

पहले हैवानों ने गैंगरेप किया, फिर गुप्तांग में डंडा डाला, महिला की मौत

पहले हैवानों ने गैंगरेप किया, फिर गुप्तांग में डंडा डाला, महिला की मौत

रांची: झारखंड के जामताड़ा जिले से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां पर कुछ आरोपियों ने एक महिला के साथ पहले कथित गैंगरेप किया और उसके बाद महिला के गुप्तांग में डंडा तक डाल दिया. इस वजह से महिला की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई. क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक बीएन सिंह ने बताया कि यह घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर में हुई. उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी पूर्व पति उदय को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.


पहले हैवानों ने गैंगरेप किया, फिर गुप्तांग में डंडा डाला, महिला की मौत

सिंह ने बताया कि महिला पबिया में आयोजित काली पूजा के अवसर पर आयोजित संथाली यात्रा देखने के लिए गई हुई थी. जहां उसका पूर्व पति भी आया हुआ था. वह अपने दोस्तों के साथ जबरन महिला को उठाकर पास के खेत में ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसके गुप्तांग में डंडे से चोट पहुंचायी. महिला बेहोश हो गई. सुबह लोगों ने उसके कराहने की आवाज सुनकर उसे इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर में दाखिल कराया. वहां से उसे सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर किया गया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला ने मौत से पूर्व स्थानीय लोगों को बताया कि उसके पूर्व पति ने ही उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया और उसी ने दो अन्य दोस्तों के शामिल होने के बारे में जानकारी दी. इस संबंध में एसडीपीओ जामताड़ा बीएन सिंह ने अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जब्त किया.  उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी.  

शनिवार, 20 अक्तूबर 2018

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत

बाड़मेर। तीन मासूमो के साथ विवाहिता टांके में कूदी चारो की मौत




बाड़मेर जिले के सनावड़ा ग्राम पंचायत के सियाग पूरा गांव में शुक्रवार देर रात हीरो पत्नी रामराम 25 वर्षीय विवाहित अपने तीन मैडम बच्चो 5 वर्षीय धर्मेंद्र,3 वर्षीय रमेश और दो माह के मासूम के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली।।आत्महत्या के समय घर पर कोई नही था।।विवाहिता के आत्महत्या के कारणों का पता नही चला।शनिवार सुबह सदर पुलिस मौके पर पहुंची।शवो को टांके से बाहर निकाला गया।।शवो का पोस्टमार्टम कर प्रिंजनो को सुपुर्द किया जाएगा।।पुलिस थाना सदर ने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू। कर दी है।।एक साथ चार की मौत के बाद गांव में मातम छाया हैं।

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2018

बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा


 बाड़मेर बीड़ी मांगी तो मेहबूब की हत्या कर दी ,हत्याकांड का खुलासा 


ष्मेहबूब हत्याकाण्डष् का 1 माह व 08 दिन बाद पर्दाफाष, दो हत्यारे गिरफ्तार
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर ने बताया कि दिनांक 09.09.2018 व 10.09.2018 की मध्यरात्रि को मानसिक रूप से बीमार शक्स मेहबूब पुत्र मुसेखां जाति मोयला मुसलमान निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्मम हत्या कर मोमडन ग्राउण्ड में फैंकने की वारदात पर पूरे कस्बा में सनसनी फैल गई। जिस पर प्रार्थी श्री फिरोज पुत्र श्री मूंसेखां जी जाति मुसलमान निवासी वार्ड संख्या 33 गेमनागाजी दरगाह के पीछे बालोतरा ने रिपोर्ट पेष की कि मेरा बड़ा भाई मेहबूब पुत्र मुसेखां पिछले 10-15 सालों से स्वभाव से भोला है जो दिनांक 09.09.2018 को सुबह 6.30 ए.एम. पर घर से बाहर चाय पीकर गया था। जो अक्सर रात को 11 से 12 बजे के दौरान वापस घर आता था। दिनांक 09.09.2018 को मैं रात को 8.00 बजे ही दवाई लेकर सो गया था। दिनांक 10.09.2018 को सुबह 7.00 बजे उठा तभी मेरे भाई सलीम ने मेरे घर आकर मुझे बताया कि मेहबूब भाई की हत्या कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोमडन ग्राउण्ड में मेहबूब की लाश फैंक दी है। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 342 दिनांक 10.09.2018 धारा 302,201 भा0द0सं0 पुलिस थाना बालोतरा में दर्ज कर आरम्भिक अन्वेषण तत्कालीन थानाधिकारी श्री भंवरलाल सीरवी आर0पी0एस0 द्वारा प्रारम्भ किया गया।
       श्री अग्रवाल ने बताया कि उक्त संगीन वारदात के बाद वारदात का खुलासा जल्द से जल्द करने को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी रोष व्याप्त था तथा मुस्लिम समुदाय द्वारा ष्जस्टिस फाॅर मेहबूबष् के बैनर तले विरोध-प्रदर्षन कर पुलिस प्रषासन मुर्दाबाद के नारों के साथ उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर श्री कैलाषदान रतनू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्री विक्रमसिंह भाटी वृताधिकारी बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री पुष्पेन्द्र वर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा मोबाईल तकनीकी सहायता से गेमनागाजी दरगाह के आस-पास निवास करने वाले व उसके आस-पास उठ-बैठ रखने वाले संदिग्ध प्रवृति के व्यक्तियों पर निरन्तर निगरानी रखी गई। योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक संदिग्ध की दिनचर्या पर विषेष नजर रखी गई। जिसके परिणामस्वरूप संदिग्ध इलियास पुत्र सलीमखां जाति मुसलमान (मौयला) उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रान्सपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा तथा हैदर पुत्र हासमखां जाति मुसलमान (कुरैषी) उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा को दस्तयाब कर सघनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उक्त दोनों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से उक्त वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया।
        श्री मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने बताया कि आरोपी इलियास व हैदर पिछले 4-5 वर्षो से मित्र है तथा दोनों को भारी गांजे की लत थी। दिनांक 09.09.2018 की रात्रि करीबन 10 बजे दोनों एक दूसरे से मिले तथा मामाजी के थान मंूगड़ा रोड़ बालोतरा पर जाकर गांजे के 2 से 3 डोज लेकर रात्रि करीब 2.00 बजे रेल्वे स्टेषन के बाहर चाय की थड़ी पर चाय पी। ताबाद वहां से मोटरसाईकिल पर बैठकर प्रथम रेल्वे फाटक होते हुए मूंगड़ा रोड़ पहुंचे जहां मेहबूब के0जी0एन0 होटल के बाहर रोड़ पर घूम रहा था। मृतक मेहबूब इलियास को पहचान के कारण बार-बार बीड़ी मांगकर जिद्द करने लगा। जिस पर इलियास ने मोटरसाईकिल रोककर मेहबूब को पकड़कर धक्का दे दिया, जिससे वह रोड़ के मध्य में बने डिवाईडर पर सिर के बल गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट आने से घायल हो गया तथा घायल अवस्था में भागने लगा। जिस पर हैदर ने होटल के पास पड़ी लकडी की लाठी से उसके सिर पर वार किया तथा मेहबूब मुर्छित होकर गिर गया। जिस पर दोनों ने उसे मोटरसाईकिल पर मूर्छित अवस्था में पकड़कर मोमडन ग्राउण्ड लेकर गये तथा वहां पर उसकी पहचान छुपाने के लिये उसे चेहरे व सिर पर पत्थर से 2-3 बार वार किये तथा उसके बाद इलियास ने ब्लैड से मेहबूब के पेट पर वार कर पेट फाड़ दिया। उसके बाद दोनों ने पत्थरों व ब्लैड को लाष से कुछ दूरी पर फैंककर वहां से अपने-अपने घर चले गये। सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपीयान् द्वारा गांजे के तेज नषे तथा गुस्से में उक्त वारदात करना स्वीकार किया है। आरोपी इलियास व हैदर को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है तथा दोनों से पूछताछ कर वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व लाठी बरामद की जा रही है। ईलियास व हैदर आपराधिक प्रवृति के है। ईलियास के विरूद्व पांच प्रकरण तथा हैदर के विरूद्व एक प्रकरण दर्ज है।
वारदात के खुलासे हेतु गठित पुलिस टीम सदस्य -
श्री पुष्पेन्द्र वर्मा नि0पु0 थानाधिकारी बालोतरा, श्री मोहम्मद अली हैड कानि. 37, श्री गोपीकिषन कानि. 891, श्री चेतनराम कानि. 909, श्री उदयसिंह कानि. 1002, श्री सुरेन्द्र कुमार कानि. 742, श्री सुखदेव कानि. 339, श्री वीरमखांन कानि0 473, रामनारायण कानि0 701
आरोपी -
1. इलियास पुत्र सलीमखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी गुप्ता ट्रांसपोर्ट के पास, पचपदरा रोड़, बालोतरा
2. हैदर पुत्र हासमखां जाति कुरेषी मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी गेमनागाजी दरगाह के पास, बालोतरा



                                                                 
                                                           

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर में भरे अवैध अग्रेजी शराब के 77 कार्टून बरामद, दो मुलजिम गिरफतार करने में सफलता
             

मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेष्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री विजयसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देषन में दिनांक 17.10.2018 को सीताराम खोजा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाडमेर के नेतृत्व में रात्री गष्त के दौरान टीम श्री लूणाराम सउनि , कानि पुखराज 703, कानि हुकमाराम 934 , कानि नगाराम 1446 चालक कानि सीताराम 1167 द्वारा जुना पतरासर सरहद में एक पिकअप बोलेरो केम्पर नं. त्श्र 04 ळ। 3822 को चेक किया तो बोलेरो में हिमाचल प्रदेष निर्मित अग्रेजी शराब से भरे पव्वो के 77 कार्टून पाये जाने से मुलजिमान रतनसिंह पुत्र शैतानसिंह जाति राजपुत उम्र 32 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर व किषनसिंह पुत्र भाखरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी दरूडा पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर को गिरफ्तार किया गया व शराब बरामद कर वाहन को जब्त कर मुकदमा संख्या 216/2018 धारा 14/57, 54ए आबकारी अधिनियम में दर्ज कर तफ्तीष श्री गणपतलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर द्वारा की जा रही है ।

बाड़मेर कार मे भरे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता
         बाड़मेर मनीष अग्रवाल पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय जाब्ता श्री जितेन्द्रसिंह हैड कानि., आईदानराम कानि., गंगाराम कानि. व उतमबाबु कानि. द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जाम्भोजी का मंदिर में क्षैत्र मे सुनसान जगह पर खड़ी एक बिना नम्बरी कार थ्व्त्क् थ्प्ळव् ।ैच्प्त्म्  की तलाषी ली गई तो कार मे कुल तीन कट्टो मे 35 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा पाया गया। जिस पर बिना नम्बरी कार को जब्त कर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन मालिक व मुलजिम की तलाष की जा रही है।


5 साल से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता                                                            

मनीष अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान आज दिनांक 18.10.2018 को सुमन उ.न. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय  कानि. सर्व श्री सुरेषकुमार व षिवरतन द्वारा सरकार बनाम मनीष बहादुर, कोर्ट केस नम्बर 01/2004 में माननीय विषिष्ठ न्यायाधीष एससी एसटी कोर्ट बाड़मेर द्वारा जारी स्थायी गिरफ्तारी वारण्ट में वारण्टी महेन्द्रसिंह पुत्र छेलसिंह जाति राजपुत निवासी मातासर भुरटीया जो पुलिस थाना गडरा रोड़ का स्थायी वारण्टी था जिसको गिरफतार किया गया। वारण्टी वर्ष 2013 से फरार चल रहा था। वारण्टी महेन्द्रसिंह पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर, सिणधरी, सिवाना का स्थायी वारण्टी हैं।


वनरेबल क्रिटिकल बूथो पर ली गई मीटिंग 
                     दिनांक 18.10.18 को विधानसभा चुनाव 2018 के सम्बंध में पचपदरा के वनरेबल बुथ जानियाना, सराणा, मुंगड़ा, भांडियावास व कुड़ी में श्री कैलाषदान रतनु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा, एसडीएम बालोतरा, थानाधिकारी पचपदरा वनरेबल क्रिटिकल बूथ पर मीटिंग ली जाकर मतदाताओ से भयमुक्त होकर शांतिपूर्वक अधिक से अधिक मतदान मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।