जिला कलेक्टर नमित मेहता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जिला कलेक्टर नमित मेहता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 6 जून 2020

जैसलमेर औषधीय गुणों की खान नीम का पौधा लगाकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया पर्यावरण सरंक्षण का आगाज़,सिटी पार्क का होगा कायाकल्प,निखरेगा रूप

जैसलमेर  औषधीय गुणों की खान नीम का पौधा लगाकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया पर्यावरण सरंक्षण का आगाज़,सिटी पार्क का होगा कायाकल्प,निखरेगा रूप




 जैसलमेर  सरहदी जैसलमेर जिला मुख्यालय पर  आसमान से बरसती अमृत रूपी बरसाती बूंदों के बीच जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू  ने औषधीय गुणों से भरपूर नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण सरंक्षण अभियान का आगाज़ किया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा मरुस्थलीय इलाके में सर्वाधिक सर्वायल नीम के पौधे को सिटी पार्क में रोपित कर सिटी पार्क के रूप को निखारने आगाज़ किया।लम्बे समय से जेसलमेर के सपनो का पार्क सिटी पार्क जो समय की मार के साथ गंदगी से अट्टा था।उसको आदर्श और विकसित पार्क का रूप देने के उद्देश्य से पौधरोपण का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।इस आयोजन में विधायक रूपाराम धनदे,जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,निवर्तमान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर,सभापति हरिवल्लभ कल्ला,उप वन सरंक्षक कपिल चंद्रा,आयुक्त बृजेश राय,सहित जन प्रतिनिधि और अधिकारीयो ने शिरकत कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नीम का पौधा रोपित कर जिले में अधिक से अधिक पौधे नीम के लगाने के लिए प्रेरित किया।मेहता ने बताया की नीम पर्यावर को सर्वाधिक शुद्ध रखने की क्षमता रखता हैं ,नीम में एक सौ से अधिक गुण हे जो मानव जाती के काम आते हैं,।
फोटो नीम के पौधे रोपित करते  कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक 
-------------------------------------------------

शुक्रवार, 29 मई 2020

जैसलमेर आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

 जैसलमेर  आज़ादी के बाद पहली बार 51 ग्राम ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति हुई

जलदाय विभाग ने आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा, अधिकारियों को अच्छा अच्छा दिखाने के लिए भरपूर पेयजल आपूर्ति ग्रामीण इलाको  में*











जैसलमेर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और जिला कलेक्टर नमित मेहता की अनूठी प्रशासनिक पहल की बदौलतआज़ादी के बाद पहली मर्तबा 51 ग्राम पंचायतो में एक साथ पेयजल आपूर्ति होने से ग्रामीणों के चेहरों पे निखार आ गया ,आज जलदाय विभाग सबसे अधिक सक्रिय दिखा।पानी की बून्द बून्द को तरसते ग्रामीणों को इस बार भीषण गर्मी में जिला प्रशासन की पहल ने राहत दिला दी  ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नवाचार कर ग्रामीणों इलाको में  समस्याओ  से रूबरू होने अपने सत्रह प्रशासनिक अधिकारियो की टीम एक साथ 51  के  निरीक्षण के लिए उतारा ,. पर सत्रह प्रशासनिक अधिकारियों की टीमो के ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचने से पहले अधिकांस गांवो में आज जलदाय विभाग ने पेयजल की आपूर्ति कर दी।आज अधिकारियों को लगभग हर जगह पानी के जी एल आर और पशुओं के पानी की खेलियाँ पानी से लबालब मिली।।कई गांवो में लम्बे अरसे बाद पेयजल आपूर्ति हुई।।आज जलदाय विभाग ने जिला कलेक्टर की टीम को सब कुछ अच्छा अच्छा दिखाया।।आज रेगिस्तान में पानी का रंग भरा जलदाय विभाग ने।जिला कलेक्टर नमित मेहता और केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद पिछले कई दिनों से ग्रामीणों की पेयजल समस्याओ को लेकर सक्रीय थे ,केबिनेट मंत्री आम लोगो से रूबरू होकर जल समस्याए सुन उनके समाधान के लिए अधिकारियो को निर्देश दे रहे थे ,उन्होंने नाचना और भणियाणा उप खंड में पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने में अहम भूमिका निभाई ,।जिला कलेक्टर को प्रति माह में दो बार ऐसे अधिकारियों की टीमो को ग्रामीण अंचलों में भेजना चाहिए ताकि कम से कम ग्रामीणों और पशुओं को पीने का पानी नसीब हो।।*

एक प्रयास किया था ,जो सफल रहा ,सत्रह अधिकारी पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो से  रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत   ,जलदाय विभाग ने निरीक्षण के दौरान सभी जगह पेयजल आपूर्ति क्र दी ,इस नवाचार को आगे भी जारी रखेंगे ,नामित मेहता जिला कलेक्टर जैसलमेर

अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में जायेंगे  समस्याओ का समाधान होगा ,जिला प्रश्न ने अच्छा प्रयास किया जिसके कारन सभी ग्राम पंचायतो में पेयजल आपूर्ति हुई ,अधिकारियो को अब हर माह ग्रामीण क्षेत्रो में निरीक्षण के लिए एक साथ भेजा जायेगा ताकि ग्रामीण अंचलो में पेयजल  आपूर्ति नियमित हो ,शाले मोहम्मद केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार


रविवार, 24 मई 2020

जैसलमेर ,कलेक्टर ने सुनी समस्या ,दखल के बाद हुआ डिमांड राशि जमा , नागरिको ने दिया धन्यवाद

जैसलमेर ,कलेक्टर ने सुनी समस्या ,दखल के बाद हुआ डिमांड राशि  जमा ,नागरिको ने दिया धन्यवाद 

जैसलमेर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की आवासीय कॉलोनी लक्ष्मी चंद सावल कोलोनी के 15×30 साइज के मकानों में न्यून वोल्टेज की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता का ध्यान आकर्षित किया था ,जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल नगर परिषद आयुक्त से वार्ता कर समस्या के  समाधान के निर्देश दिए ,जिस पर आदेश की अनुपालना में नगर परिषद ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए,बिजली विभाग को डिमांड राशि जमा करवा दी,कॉलोनी के भंवर सिंह चौहान ने बताया की  हमारी ज्वलंत समस्या के समाधान के  जिला कलेक्टर के पास गए थे ,कलेक्टर नामित मेहता के अद्भुत निर्णय और क्षमता के  हम कायल है और सभी कॉलोनी  निवासीजिला कलेक्टर  व नगर परिषद के अधिकारियों का तहेदिल से साधुवाद करते हैं ,

--------------------------------------------



गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

स्वर्णिम आभा से निखरेगा जैसाण शहर,22 हाई मास्ट लाइट लगेगी


जैसलमेर पर्यटन नगरी आने वाले दिनों में रात्रि को स्वर्णिम आभा से निखरेगी।शहर में लगने वाली 22 हाई मास्ट लाइट शहर को रोशनी से नहला देगी।।युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए यू आई टी ने मशक्कत शुरू कर दी है।।नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर में उन स्थानों का चयन कर लिया गया है जहां हाई मास्ट लाइट लगाई जानी है।।शहर में कुल 22 स्थान चयनित किये है जहां ये लाइट लगेगी।।उन्होंने बताया की हेरिटेज स्थलों पर पीले कलर की हाई मास्ट लगाई जा रही है ताकि पीली रोशनी में जेसलमेर की स्वर्णिम हेरिटेज स्थल में और निखार आये।।बाकी स्थलों पर दूधिया रंग की हाई मास्ट लगाई जाएगी।।शहर में विकास के प्रयास जारी है।।

इधर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जैसलमेर शहर ऐतिहासिक है।।आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो को भी सुखद और आरामदायक माहौल उपलब्ध कराने के लिए शहर में हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है ताकि शहर अंधेरे में न रहे।।शहर रात्रि को मेट्रो सिटी की तर्ज पर जगमगाता रहे।।इसके लिए स्थान चयनित किये गए है।।।

इन स्थानों पर लगेगी हाई मास्ट

किला पार्किंग गाइड सेंटर के पास,पटवा हवेली,गजरूप सागर,अमर सागर तिराहे,अम्बेडकर पार्क तिराहा ,नगर परिषद् से फोर्ट रोड ,हनुमान चौराहा ,विजय स्तम्भ ,भाटिया मुक्तिधाम के सामने ,जोधपुर बारमेर लिंक रोड ,यूनियन चौराहा ,ऑफिसर्स क्लब के पास ,रेलवे स्टेशन के  सामने ,एयरपोर्ट पर ,शिव रोड शिव मंदिर के पास ,अमर शहीद सागर मल गोपा आवासीय योजना , एस डी व्यास होटल जोधपुर रोड ,एयर फाॅर्स चौराहा गुरुद्वारा ,जवाहर हॉस्पिटल के सामने ,पुलिस लाइन ,राम गढ़ रोड ,सत्यदेव व्यास पार्क।

लम्बे समय से शहर में हाई मास्ट लगाने की जरूरत महसूस की जा रही थी ,पर्यटन सीजन में बिना प्रकाश व्यवस्था के पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो  परेशानी का सामना करना पड़ रहा था,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने शहर में माकूल व्यवस्था   हुए प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लगाने के निर्देश जारी किये जिस पार नगर विकास न्यास सचिव अनुराग भार्गव और अधीक्षण अभियंता साहिबराम जोशी ने तत्परता दिखते हुए कार्य शुरू कर दिया ,

बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

जैसलमेर दीपावली पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता ने खिलाड़ियों को दिया तोहफा,पूनम स्टेडियम में हर खेल का मूवेबल कोर्ट

जैसलमेर के युवाओ के लिए जिम की सौगात पूनम स्टेडियम में







*जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दीपावली पूर्व जैसलमेर के खिलाड़ियों को तोहफा देते हुए  शाहिद श्री पूनम सिंह स्टेडियम का नव विकास करने के प्लान को स्वीकृत कर अद्धिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि जिले के खिलाड़ियों को खेल सुविधाए  सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराई जाए।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम का सघन निरीक्षण किया।इस अवसर पर जेसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर,जिला फुटबॉल संघ संयोजक चन्दन सिंह भाटी,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय,सहायक अभियन्ता पुरखाराम गर्ग,जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,अधीक्षण अभियंता जीत सिंह भाटी मौजूद थे।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में अधूरे पड़े राजीव गांधी खेल केंद्र भवन को पूरा करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से संपर्क कर पुनः कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।।वही उन्होंने पूनम स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट स्थापित करने  के निर्देश निदेशक तँवर को दिए तो आयुक्त को पूनम स्टेडियम में प्याऊ निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र करने को कहा।।उन्होंने खेल निदेशक को क्रीड़ा संघ को नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जिम को पूनम स्टेडियम में स्थापित करने के निर्देश दिए।।नमित मेहता ने कहा कि जब जिम क्रीड़ा संघ में बन्द तालों में है तो उसका उपयोग जेसलमेर के युवाओ के लिए हो ।इसे तत्काल पूनम स्टेडियम में स्थापित की जाए।।जिला कलेक्टर ने आयुक्त को पूनम स्टेडियम में हर खेल के सम्बंधित सामग्री पूनम स्टेडियम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।।उन्हें शीघ्र इस पर कार्यवाही कर खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराने को कहा।।स्टेडियम में पाइप लाइन बिछाने,रंग रोगन करने,हाई मास्ट लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए।करीब एक घण्टे तक मेहता स्टेडियम रहे यहां बुजुर्ग खिलाड़ियों से भी मिले।अस्सी वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी परमानन्द जी ने जिला कलेक्टर को कहा कि वो पैंतालीस साल से नियमित स्टेडियम आ रहे है ।कोई विकास नही हुआ।मगर आज आपने खिलाड़ियों का सपना पूरा कर दिया।उन्होंने जिला कलेक्टर को आशीर्वाद दिया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक खिलाडी हर खेल के तैयार किये जा सके ,



रविवार, 28 जुलाई 2019

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया  जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*





जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से   आयोजितगयी  साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार  की यह अनूठी पहल  राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल* *युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल*

*युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

*जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित हो रही साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश देंगे।।जिला कलेक्टर दम्पति की यह अनूठी पहल जेसलमेर जिले से आरंभ हो रही है।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि समय की जरूरत है जल सरंक्षण।।जागरूकता कार्यक्रमो के जरिये आम जन को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने की ग्रुप फ़ॉर पीपल का सराहनीय प्रयास है।इनके प्रयासो में जिला प्रशासन पूरे मनोयोग से साथ है।।उन्होंने बताया कि जल के दुरुपयोग और व्यर्थ बहाव को रोकने के साथ जल सुरक्षित रखने के उपाय करना जरूरी है खासकर रेगिस्तानी जिलो में।।उन्होंने बताया कि आमजन को खासकर महिला शक्ति को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हम जोड़े से स्किल चलाकर एक सार्थक संदेश समाज को देना चाहते है।।मेहता की धर्मपत्नी विनीता मेहता ने बताया को जल सरंक्षण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिला शक्ति की होती है।क्योंकि रात दिन के कार्यो में पानी का उपयोग और दुरुपयोग उनके द्वारा ही होता है ।।महिलाओ को जल सरंक्षण के लिए जागरूक होकर आगे आये।

शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

जैसलमेर अठारह लाख से पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब निखरेगा,जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल*

जैसलमेर अठारह लाख से पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब निखरेगा,जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल*

*खिलाड़ी मेडल के लिए  मेहनत कर रहे है तो सुविधाएं देने में हम पीछे नही हटेंगे।नमित मेहता।*

*जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता दृढ़ इरादों के साथ जिले की कलेक्ट्री कर रहे है।।उनका लक्ष्य है जिले के लिए कुछ किया जाए।वर्तमान में सर्वाधिक एक्टिव कलेक्टर मानें जाते है नमित मेहता।मेहता इस बार खिलाड़ियों पे मेहरबान हुए।ये उनका खेल और खिलाड़ियों के प्रति भावनात्मक लगाव ही कहा जायेगा कि वो बड़े उत्सुक थे कि खिलाड़ियों को सुविधाए कैसे मिले।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने उन्हें खेल प्लान बताया।तो फुटबॉल संघ ने मेहता से मुलाकात कर खिलाड़ियों के लिए पूनम स्टेडियम में खेल सुविधाएं जुटाने पर चर्चा की।।मेहता ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर इस बारे में विस्तृत चर्चा की।जब उन्हें बताया कि जिले में एक साल ओहले स्थापित जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से जिले के एक खिलाड़ी का चयन जोधपुर फुटबॉल अकेडमी में और दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन जेसलमेर अकादमी में हुए।तो उन्हें बड़ी खुशी हुई।उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि खिलाड़ी बड़ी मेहनत कर रहे है।हर खेल में उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधाए उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने दिलेरी दिखाते हुए कहा कि पैसे की कमी नही है जो सुविधाए चाहिए उपलब्ध कराए ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करे।उन्होंने पूनम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक और ग्रीन ग्रास के साथ विभिन कोर्ट स्थापित करने तथा डेजर्ट क्लब के आधुनिकरण और कोर्ट निर्माण सहित योजनाबद्ध तरीके से खेल सुविधाते मुहैया कराने के लिए अठारह लाख रुपये स्वीकृत किये।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा बहाया जा रहा पसीना व्यर्थ न जाये।जल्द पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब की तस्वीर बदलेगी।।युवा कलेक्टर का दिल से आभार की उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के मर्म को समझा।।जेसलमेर में खेल विकास के लिए नमित मेहता की इस पहल खेलो के विकास में अवश्य निखार आएगा।।उनका साधुवाद की उन्होंने खेल और खिलाड़ियों के प्रति सह्रदयता दिखाई।*