होम क्वांरटीन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
होम क्वांरटीन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 मई 2020

बाडमेर होम क्वांरटीन व्यक्ति के नियमो का उल्लधन कर बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

 बाडमेर  होम क्वांरटीन व्यक्ति के नियमो का उल्लधन कर बाहर घुमने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर मे भिजवाया गया

      बाडमेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु आज दिनांक 09.05.2020 को कोविड-19 निगरानी कमेटी जैसिन्धर स्टेषन गडरारोड़ से लिखित षिकायत मिलने पर अमोलखराम पुत्र उमेदाराम जाति मेगवाल निवासी जैसिन्धर स्टेषन जो दिनांक 03.05.20 को जिला झालावाड़ से गांव आया था जिसको 14 दिवस तक होम क्वांरटीन हेतु रखा गया था।, मगर उक्त व्यक्ति द्वारा बार बार होम क्वांरटीन नियमो का उल्लघन भंयकर महामारी के समय होम क्वांरटीन मे नही रहकर बार बार बाहर घुमकर महामारी को फेलाने का प्रयास करते पाये जाने पर अमोलखराम को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफ्ातार कर तहसीलदार गडरारोड़ के समक्ष पेष करके होम क्वांरटीन से संस्थागत क्वांरटीन संेटर कस्तुरबा गांधी विधालय हरसाणी मे क्वांरटीन किया गया। 
आमजन से अपील:- पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि होम क्वांरटीन किये गये व्यक्ति नियमो का पालन करते हुए अपने होम क्वांरटीन में नियमो के अधीन रहें तथा उनके पड़ोसियो से अपील की जाती है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति जो होम क्वांरटीन किये गये है वह अगर नियमो की अवहेलना करते है तो उसकी जानकारी नजदीकी पुलिस थाना पर अवष्य दे ताकि उनके विरूद्व कठोर कानुनी कार्यवाही की जा सके।

----------------------------------------------------------------------