डॉ. अजयसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डॉ. अजयसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 अगस्त 2020

जैसलमेर पुलिस ने दो तस्करो से 87 किलो डोडा ,पिस्टल ,कारतूस किये बरामद ,दो गिरगतार

जैसलमेर पुलिस ने दो तस्करो से 87 किलो डोडा ,पिस्टल ,कारतूस किये बरामद ,दो गिरगतार 

नशे के शोदागरो के खिलाफ जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही

05 तस्कर गिरफ्तार, 87 किलो अवैध डोडा पोस्त एवं 01 अवैध पिस्टल व 07 जिंदा कारतुस बरामद एवं प्रयुक्त 02 वाहन जब्त

जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्थाें  एवं अवैध हथियारों के के खिलाफ चलाए गये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.08.2020 को पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी आेमप्रकाश चौधरी मय टीम द्वारा 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 01 अवैध पिस्टल मय 07 जिन्दा राउण्ड बरामद किये जाकर 05 तस्करों को गिफ्तार कर प्रयुक्त वाहन बोलेरो आरजे 43 जीए 3548 एवं बिना नम्बरी स्विफट कार जब्त की गई।


कार्यवाही पुलिस    जैसलमेर   पुलिस थाना लाठी हल्का क्षैत्र में थानाधिकारी लाठी आेमप्रकाश चौधरी, मय जाब्ता कानि भागीरथ , बुद्घाराम, सुरेश कुमार, पुखराज  को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक स्विफट कार में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ है जिसकी एक बोलोरो कैम्पर गाड़ी द्वारा एस्कोर्ट की जा रही है खेतोलाई रैन्ज एरिये से होते हुए जैसलमेर जाने की फिराक मे है। मुखबिर ईतला विश्वसनिय होने पर रैन्ज एरिया खेतोलाई पहुच नाकाबन्दी की गई ईतलानुसार रैन्ज एरिया से दो गाडी आती हुई दिखाई दी जिन्होने खुली रेन्ज में गाड़ीयों को भगाकर पुलिस नाकाबन्दी तोड हाईवे तरफ गाडीयां भगा ली तो पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा कर दोनों गाड़ीयों के जैसलमेर के तरफ जाने पर कट्रोल रुम जैसलमेर से क्युस्टी करवाकर नाकाबन्दी करवाई गई एवं पुलिस थाना लाठी के आगे एनएच 11 पर जीवणाराम कानि 820, श्यामलाल कानि 657 को हिदायत देकर मजबूत नाकाबन्दी करवाई गई तो उक्त दोनों वाहनों के चालकों द्वारा लाठी थाना के आगे मजबूत नाकाबन्दी होने से गाड़ीयों को वापस घुमाने की कोशिश की जिस पर थानाधिकारी लाठी मय जाब्ता द्वारा वाहनों को चारों तरफ से घेर लिया जिस पर स्विफ्ट चाकल सुरेन्द्र द्वारा हवा में पिस्टल लहराई गई परन्तु पुलिस जाब्ता द्वारा सक्रियता एवं बहादुरी के साथ चारों तरफ से घेर कर उक्त दोनों वाहनों एवं मुल्जिमानों को दस्तयाब किया। बिना नम्बरी स्विफ्ट कार की तलाशी ली गई तो पांच कट्टों में कुल 87 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त व एक अवैध पिस्टल मय 07 जिन्दा राउण्ड बरामद कर एस्कोर्ट कर रही बोलेरो कैम्पर आरजे 43 जीए 3548 एवं प्रयुक्त वाहन बिना नम्बरी स्विफ्ट को जब्त कर मुल्जिम सुरेन्द्र पुत्र सहीराम जाति विश्नोई निवासी पिलवा पुलिस थाना लोहावट, अनिल पुत्र आेमप्रकाश जाति विश्नोई निवासी अनोपनगर राणेरी पुलिस थाना बाप, रामस्वरुप पुत्र माणकराम जाति विश्नोई निवासी धोलासर पुलिस थाना जाम्बा, दिनेश पुत्र हनुमानाराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी पुलिस थाना बाप, मनफूल पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी राणेरी पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना लाठी में एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के हवाले किया गया।