सालेह मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सालेह मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने बम महादेव पर चाय की चुस्कियां ली ,कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की मंत्री के अपणायत के कायल हुए युवा साथी

जैसलमेर केबिनेट मंत्री ने बम महादेव पर  चाय की चुस्कियां ली ,कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की 

मंत्री के अपणायत के कायल हुए युवा साथी 



जैसलमेर सरहदी जिला जैसलमेर मुख्यालय पर शनिवार प्रातः आयोजित सद्भावना यात्रा में शामिल होने आये अल्प संख्यक मामलात ,वक्फ एक जन आभाव अभियोग केबिनेट  मंत्री सालेह मोहम्मद ने कार्यक्रम के बाद हनुमान सर्किल पर स्थित मुन्ना भाई की जग  विख्यात बम महादेव टी स्टाल पर पुराने साथियो के साथ बैठकर चाय की चुस्किया ले अपने कॉलेज के दिनों की यादें ताज़ा की ,केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद छात्र जीवन में अक्सर इसी  चाय की दूकान पर चाय पीने आते थे ,छत्र जीवन से उन्होंने राजनीती में प्रवेश कर पहले प्रधान ,फिर जिला  प्रमुख ,फिर विधायक और अब केबिनेट मंत्री तक का सफर तय कर लिया ,अपनी पुराणु मित्र मंडली मुन्ना भाई ,पूर्व सभापति अशोक तंवर सहित कई  लोगो के साथ बेथ अपने छत्र जीवन की यादे ताज़ा कर चर्चा की ,मंत्री ने बताया बम महादेव की चाय का स्वाद आज भी व्ही बरसो पुराना हैं। वो अक्सर यही चाय पीने आते थे ,केबिनेट मंत्री की सादगी और शालीनता के स्वर्ण नगरी वासी कायल हो गए ,सालेह मोहम्मद मंत्री बनने के बाद भी अपने सादे जीवन पर कायम हैं यही कारण हे की जैसलमेर में युवाओ के आइडियल बने हुए है ,सालेह मोहम्मद की बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा कारन यह भी हे की वो आमजन के बीच रहते हे उनका कहना हे की  मुझे बनाने वाले भी अपने हे तो अपनों से दुरी किसी , जब  भी मौका मिलता हे अपनों के बीच आने  प्राथमिकता से  पहुंच जाता हूँ ,जेसलमेरवासी मंत्री जी की अपणायत के कायल हो गए.मंत्री के साथ युवाओ और पुराने साथियो ने खूब फोटो भी खिंचवाए तो कइयों ने सेल्फियां भी ली      

रविवार, 15 सितंबर 2019

बाड़मेर शिक्षा को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है: सालेह मोहम्मद

बाड़मेर शिक्षा को लेकर सरकार बेहद संवेदनशील है: सालेह मोहम्मद
मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में 191 होनहार प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी के प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ संपन्न


बाड़मेर। तालिम, खेलकूद, नव-चयनित व विशिष्ट क्षेत्र में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की होनहार प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करते हुये उनकी हौंसला अफजाई व सम्मान करना बेहद अनुकरणीय कार्य है। हमारी सरकार शिक्षा को लेकर बेहद संवेदनशील है। सरकार मदरसा आधुनिकिकरण योजना के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बेहतर  कार्य कर रही है। मदरसों में खेल सामग्री दी जायेगी। जिससे मदरसे के बच्चें भी खेल प्रतिभा में अपना लोहा मनवा सके। सरकार का मकसद अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी येाजनाओं का लाभ पहुॅचाना है। थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी ने समुदाय में शिक्षा को बढ़ावा देने व समाज को मुख्यधारा में लाने के मकसद से कौम की होनहार प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया काबिले तारिफ है। यह बात अल्पसंख्यक मामलात कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने द्वितीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान स्थानीय भगवान महावीर टाॅउन हाॅल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम का आयोजन का थार मुस्लिम एज्यूकेशन सोसायटी की ओर से किया गया था। समारोह के दौरान 191 होनहार प्रतिभाओं सहित भामाशाहों का सम्मान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सोसायटी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सोसायटी ने  शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाया है वह सराहनीय है। कौम फिजूल खर्चे कम कर तालिम के क्षेत्र में खर्च करें तो मुनाफे सहित वापस मिलेगा। बाड़मेर में रिफायनरी खुलने से सभी बेरोजगारों को रोजगार मुहैया होगा। जैन ने मुस्लिम समाज से आह्वान करते हुये कहा कि आप बच्चों की तालिम में खास ध्यान दें। बाड़मेर में इनके लिये छात्रावास के लिये आवंटित जमीन उपलब्ध हैं। समाज की तरक्की के लिये वह तन, मन और धन से पूरा सहयोग करेंगें। विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इनमें निखार लाना और उस प्रतिभा को आगे मंच दिलाना महत्वपूर्ण है। बच्चें अपना लक्ष्य हासिल करें इसके लिये इस तरह के कार्यक्रम उनका हौंसला बढ़ाते है। युआईटी सचिव अंजूम ताहिर ने कहा कि यदि कोई प्रतिभाशाली में मार्गदर्शन का अभाव अथवा कोई कठिनाई में है तो उसकी हर संभव मदद की जानी चाहिये। ताकि समाज की कोई प्रतिभा पीछे ना रहे। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामसर हाजी लतीफ खान ने बच्चों को पढ़ने और आगे बढ़ने पर जोर दिया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हाजी फतेह खान ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मुबारकबाद देते हुये पढ़ाई के साथ जीवन में अनुशासन व संस्कार को बनाये रखने की सीख देते हुये कहा कि यही बच्चे राजस्थान प्रशासनिक सेवा व भारतीय प्रशासनिक सेवा आगे बढ़कर समाज व जिले का नाम गौरान्वित करेंगें। पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली खिलजी ने कहा कि इंसान वही है जो कौम की खिदमत करें। खिदमत ए खल्क से खुदा मिलता है। एपीजे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियत बनकर हर भारतीय के दिलों पर राज करना ऐसी मिशाल पेश करनी चाहिये। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर ने कहा कि बाड़मेर जिला सद्भावना समागम का हृदय स्थल व गंगा-जमूनी तहजीब का गहवारा है। हम सभी को मिलकर देश की एकता, अखण्डता और तालिमी क्षेत्र में कदम से कदमताल मिलाकर चलना होगा। तभी हम सही मायनों में कामयाब हो सकेंगें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अली मोहम्मद गंगाला, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, पूर्व सदर नजीर मोहम्मद, सोसायटी के अध्यक्ष आदिल भाई, संयोजक अबरार मोहम्मद, उपाध्यक्ष इनायत भाई नोहडी, हासिम खान रहुमा, नासिर भाई चढ़वा, हासम खान सिंहार ने भी तालिम को बढ़ावा देने व समाज को मुख्यधारा से जौड़ने संबंधित अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सिंधी मुस्लिम हाॅस्टल के विद्यार्थियों द्वारा कुरान ए पाक की तिलावत कर नात ए पाक पढ़ी गई। वहीं जसनाथ एज्यूकेशन एकेडमिक के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। सोसायटी के अध्यक्ष आदिल भाई ने स्वागत भाषण देते हुये बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले इसके लिये इस तरह के आयोजन समय समय पर सोसायटी द्वारा लगातार आयोजित करने का भरोसा दिलाया।
इनका हुआ सम्मान: संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि समारोह के दौरान सोसायटी द्वारा शिक्षा, खेलकूद, नवचयनित व विशिष्ट क्षेत्र में होनहार 191 प्रतिभाओं सहित शिक्षा व पत्रकारिता के क्षेत्र में दोस्त अली व सिकन्दर शेख व भामाशाह हासम खान रहुमा, निसार खान खिलजी, गागरिया चनेशन खान शौकत शेख, लियाकत अली, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद हनीफ, दिसासर सरपंच नवाज दर्स को अतिथियों द्वारा प्रशस्ती पत्र व सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शकुर खान नोहडी व सद्धाम हुसैन धनाउ तथा आभार संयुक्त सचिव इमरान खां गौरी ने किया।
ये रहे मौजूद: इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष आदिल भाई, उपाध्यक्ष ईनायत भाई नोहडी, हासम खान रहुमा, नासिर खान चढवा, हासिम खान सिंहार संयोजक अबरार मोहम्मद, सचिव दोस्त अली, संयुक्त सचिव इमरान खान गौरी, संगठन सचिव शौकत शेख, खजांची मोहम्मद रफीक कोटवाल, सह कोषाध्यक्ष अब्दुल रहमान खिलजी, एडवोकेट हसन मेहर, मास्टर दिलावर, नरेन्द्र कुमार खत्री, तेजदान चारण, मीर मोहम्मद नोहडी, शाह मोहम्मद कोटवाल, लियाकत अली, सांई कासमशाह, जादम खान सरगीला, आमीर साउन्द, गनी खान हालेपोतरा,  सहित सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे। 

बाड़मेर,मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी : सालेह मोहम्मद

बाड़मेर,मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी : सालेह मोहम्मद
- बाड़मेर जिला मुख्यालय



पर मदरसा गुलशन ए खतीजतुल कुबरा बालिका आवासीय तिलक नगर में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम आयोजित।
बाड़मेर, 15 सितंबर। मदरसों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि मदरसों में आने वाले बच्चों को बेहतर तालीम मिल सके। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को बाडमेर जिला मुख्यालय पर मदरसा गुलशन ए खतीजतुल कुबरा बालिका आवासीय तिलक नगर में फर्नीचर वितरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में  मदरसों को स्मार्ट बनाने के लिए दस करोड़ रुपए का प्रावधान किया हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों के चहुंमुखी विकास के लिए मदरसा अधिनियम तैयार किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर अच्छे परिणाम लाने पर राज्य और जिला स्तर पर शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि मदरसों को वैधानिक दर्जा दिलाने के लिए जल्दी एक बिल लाया जाएगा। इस बिल के पारित होने के बाद मदरसों के तमाम कार्य एक्ट के अनुसार होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि जिन मदरसों में पैराटीचर अधिक हैं, समानीकरण कर उन्हें अन्य मदरसों में भेजा जाएगा। मदरसों को कम्प्यूटर के लिए बजट दिया जाएगा। साथ ही स्मार्ट रूम बनवाए जाएंगे और स्पोट्र्स सामग्री दी जाएगी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने मदरसा गुलशन ए खतीजतुल कुबरा बालिका आवासीय तिलक नगर में फर्नीचर वितरण किया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि
बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं रखें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने अपनी ओर से अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, अंजुम ताहिर सम्मा, अली मोहम्मद समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने संबोधित किया।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

हाजियों का एयरपोर्ट पर स्वागत इस्तकबाल करने पहुंचे साले मोहम्मद*

हाजियों का एयरपोर्ट पर स्वागत इस्तकबाल करने पहुंचे साले मोहम्मद*

*जयपुर राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात काबीना मंत्री सालेह मोहम्मद ने जयपुर एयरपोर्ट पहुंच हज कर वापस लौटे हाजियों का जोरदार स्वागत किया।।उन्होंने एयरपोर्ट पर सभी हाजियों का इस्तकबाल कर स्वागत किया।।*