जिला चूरूः-53 कार्टन अवैध हरियाणा निर्मित शराब जप्त
चूरू पुलिस थाना राजगढ के उ0नि0 श्री अमित कुमार जाप्ता के गस्त करने थाना ईलाका में रवाए हुए। दौराने गस्त मुखबीर से ईतला मिली कि गावं चलाना बास मंे वीर सिहं पुत्र सहीराम जाट के नोहरा मंे अवैध शराब रखी हुई है यदि समय रहते कार्यवाही की जावे तो सफलता मिल सकती है।उ.नि वक्त 10.10 ए.एम पर गांव चलाना बास में मुताबिक ईतला के वीर सिंह के नोहरा के सामने पहंुचे तो पुलिस जीप के देखकर एक व्यक्ति नोहरे की दिवार कूदकर भाग गया। उसके पीछे मुलाजमान दौडे परन्तु वह भागने मे सफल हो गया, भागने वाले व्यक्ति के बारे मे सज्जन कुमार हैड कानि0 ने बताया कि उक्त भागने वाला व्यक्ति वीर सिंह पुत्र सहीराम जाट है जिसे मै पहले से जानता हॅु। नोहरे की तलाषी के दौरान नोहरे मे प्रवेष करते ही बांयी तरफ कोने मे खाकी रंग के कार्टन रखे हुए नजर आये जिनको चैक किया तो उनमे विभिन्न ब्राण्ड की शराब भरी हुई थी। प्रत्येक कार्टन का बारीकी से निरक्षण किया तो कुल 25 कार्टन मे प्रत्येक मे 12 बोतल के हिसाब से कुल 274 बोतल अवैध शराब भरी हुई है प्रत्येक बोतल कैष माला मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है कुल 14 कार्टन को चैक किया तो 13 कार्टन मे प्रत्येक मे 50 पव्वा के हिसाब से 650 पव्वा तथा एक कार्टन मे 48 पव्वा मिले। प्रत्येक पव्वा पर एडीएल माल्टा मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। कुल 11 कार्टन को चैक किया तो प्रत्येक कार्टन मे 50 पव्वा के हिसाब से कुल 550 पव्वा शराब मिली प्रत्येक पव्वा पर ई.एन.ए.द्वारा निर्मित केष निम्बु फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। कुल 03 कार्टन को चैक किया तो प्रत्येक मे 50 के हिसाब से कुल 150 पव्वा शराब मिली जिसके प्रत्येक पव्वा पर ए.डी.एल नीबंू स्पेषल मसालेदार देषी शराब फोर सैल इन हरियाणा ओनली लिखा है। इस प्रकार कुल 53 कार्टन में भरी अवैध शराब जप्त की जाकर पुलिस थाना राजगढ में मु.न. 500/16 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।