भारी मात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भारी मात्रा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 22 अप्रैल 2020

अलवर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद ,स उ नि सहित दो पुलिसकर्मी घायल

 अलवर भारी  मात्रा में अवैध शराब बरामद ,स उ नि सहित दो पुलिसकर्मी घायल 


स उ नि  एवं कानि  द्वारा जान की परवाह न करते हुए अैवध देशी हथकड शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार एवं मोटरसाईकिल व 45 लीटर अवैध देशी शराब जप्त

पुलिस अधीक्षक द्वारा कल्याण निधि से 25 000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि सउनि  को प्रदान की गई व सराहनीय कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जावेगा  


अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के आदेशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यावाही हेतु श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक थानागाजी अलवर के निकटतम परिवेक्षण में पुलिस थाना नारायणपुर के थानाधिकारी मय टीम द्वारा 


घटना . दिण् 22ण्04ण्2020 को थानाधिकारी मय टीम को समय प्रातः 05ण्00 बजे जरिये मुखबीर खास से सुचना मिली कि बानसुर की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति अवैध हथकड शराब लेकर आते है । जो सुबह करीबन 7.8 बजे इलाका थाना नारायनपुर मे प्रवेश करते है ।

कार्यवाही .    उक्त सूचना पर टीम द्वारा चतरपुरा रोड बिजली ग्रेड के पास नाकाबन्दी आरम्भ की गई। तो प्रातः 08ण्00 बजे एक मोटर साईकिल स्पलैन्डर प्रो नम्बर त्श्र 18 ैभ् 4162 पर दो व्यक्ति जिनके बीच मे प्लास्टिक बरंग नीला जरिकेन रखे हुये लाखोडा की तरफ से आये । जिनको रूकवाने का ईशारा किया तो पुलिस को बावर्दी देख कर मोटर साईकिल को नही रोकी तथा टीम के सउनिण् दौलतराम व राजवीर कानिण् नण् 2024  को जान से मारने की नियत से तेज गति से मोटरसाईकिल चलाकर दोनो के टक्कर मार दी जिसमे श्री दौलतराम सउनिण् के पैर मे फैक्चर हो गया व कानिण् राजवीर के हाथ मे चोट आई । दोनो ने अपनी जान की परवाह न करते हुए एवं बहादुरी का परिचय देते हुए पैर मे फैक्चर एवं घायल होने के बाबजूद सउनिण् व कानिण् ने मुलजिमो को मोटरसाईकिल से भागते हुए दबोचा तथा नाम पता पुछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम रोहिताश पुत्र श्री बन्शी जाति मीणा उम्र 55 साल निवासी कोलाहेडा थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया व दुसरे ने अपना नाम पप्पुराम पुत्र श्री कानाराम जाति मीणा उम्र 40 साल निवासी कोलाहैडा थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया एवं प्लास्टिक जरिकेन का ढक्कन खेल कर देखा तो करीबन 45 लीटर हथकड शराब भरी हुई थी। उक्त दोनो शक्स मजकुरान का इस तरह मोटर साईकिल पर जरिकेन मे अवैध हथकड शराब बैचने के लिये लेकर आना व मोटर साईकिल को तेजगती से चलाकर जान से मारने की नियत से टक्कर मारना अपराध धारा 34ए 332ए 353ए 307 भा०द०स० व 16ध्54 एक्साईज एक्ट की तारीफ मे आना पाया जाने पर थाना नारायणपुर पर मुकदमा नण् 51ध्2020 धारा 34ए 332ए 353ए 307 भा०द०स० व 16ध्54 एक्साईज एक्ट मे कायम किया गया। परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर उक्त घटना में घायल हुए श्री दौलतराम सउनि  एवं श्री राजवीर कानि  2024 के निवास स्थान पर जाकर कुशलक्षेम पूछी व हौसला अफजाई की गई  एवं पुलिस कल्याण निधि से 25ए000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि सउनिण् को प्रदान की गई व सराहनीय कार्य के लिए टीम को सम्मानित किया जावेगा ।



 ===========================================

25 लीटर हथकड कच्ची शराब सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार,

एक के कब्जे से 5 लीटर व दूसरे के कब्जे से 20 लीटर हथकड कच्ची शराब की जप्त



            अलवर     कोरोना महामारी के दौरान सम्पूर्ण भारत में लाॅक डाउन घोषित है, जिसमें शराब की सरकारी दुकानें भी खोलना प्रतिबन्धित है । सरकारी शराब के ठेके नही खुलने के कारण सुरा प्रेमी शराब के लिऐ बेचैन हो रहे है । इस बेचैनी के कारण लोग हथकड शराब का उपयोग करने लगे है । जिससे हथकड कच्ची शराब का कारोबार बढने लगा है । यह हथकड कच्ची शराब ग्रामीण क्षेत्रो से अलवर शहर में सप्लाई की जा रही है । हथकड कच्ची शराब का उपयोग व निर्माण कानूनी रूप से अवैध ही नही अपितु मानव जीवन के लिऐ खतरनाक भी है । प्रदेष में जहरीली हथकड कच्ची शराब के सेवन से कई लोगो की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है । परिस देषमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के आदेशानुसार हथकड कच्ची शराब की रोकथाम एवं इसका कारोबार करने वालो के विरूद्व ठोस कार्यवाही करने हेतु श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड अतिण् पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं श्री सपात खॉं पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण के सुपरविजन में पुलिस थाना अरावलीविहार के थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
संक्षिप्त विवरण - दिनांक 21.04.2020 को श्री विजय कुमार सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता के घोषित लाॅक डाउन के मध्यनजर ईलाका हाजा में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु रवाना हुआ था। इसी दौरान अपने पूर्व से मामूरा सम्पर्क सूत्रो से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति जयन्ती फार्म के सामने नई बस्ती भाखेडा मे नाले के पास खाली प्लाटों मे शराब हथकड लेकर खडा है। जिस सूचना पर श्री विजय कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा मय जाप्ता के मौके पर पंहुच कर अर्जुन बावरीया पुत्र श्री पतराम बावरिया जाती बावरीया उम्र 27 साल निवासी नई बस्ती आडा नाला भॉखेडा अलवर को 20 लाटर हथकड कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया है ।

इसी प्रकार कल दिनांक 21.04.2020 को ही श्री रामावतार हैड कानि0 नं0 511 द्वारा मय जाप्ता के दौराने गष्त पल दो पल के पीछे स्थित राजौरीया कृषि फार्म की दीवार के पास धौली कुआं बस्ती के खाली प्लाॅटो में से अजय सैनी पुत्र श्री फूलचन्द जाति सैनी उम्र 26 साल निवासी नई बस्ती भाखैडा थाना अरावली विहार अलवर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लीटर हथकड कच्ची शराब जप्त की गई । उक्त दोनो के विरूद्व राजस्थान आबकारी अधिनियम की धाराओ में प्रकरण पंजिबद्व किया गया है ।



========================================

50 लीटर अवैध हथकढ शराब व एक मोटरसाईकल सहित एक मुलजिम गिरफ्तार           

            अलवर  परिस देशमख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा दिये गये आदेशो की पालना मे श्री बिशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री भूपेन्द्र शर्मा वृत्ताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी दिनेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।

घटना एवं कार्यवाही .  मुताबिक सूचना के टीम शीतल सरकारी स्कुल के सामने बेढा रोड को जाने वाले रास्ते पर पहुच कर नाकाबंदी की गई तो एक व्यक्ति एक मोटरसाईकिल बिना नम्बरी स्पलैण्डर प्लस रंग चोकलेटी पर पीछे की तरफ एक टाट की बोरी रखी लेकर आया टाट की बोरी को चैक किया गया तो बोरी मे  हथकड मदिरा की 50 थैलियाँ भरी मिली । जिनमे प्रत्येक थैली मे करीब 1 लीटर हथकढ शराब भरी हुई मिली इस प्रकार 50 थैलियो मे करीब 50 लीटर अवैध हथकढ शराब भरी पाई गई । उक्त शक्स का नाम पता पुछा तो अपना नाम सोनुसिह उर्फ डीसी  पुत्र पुरणसिह जाति रायसिख उम्र 19 साल निवासी गढतेसकी थाना सीकरी जिला भरतपुर होना बताया। शक्स सोनूसिंह उर्फ डीसी के कब्जे से मिली कुल 50 लीटर अवैध हथकड देशी शराब को जब्त किया गया व घटना  मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को मोके पर ही जप्त कि गई ।  व मुल्जिम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया  ।