जानियाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जानियाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

 बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के बालोतरा उप खण्ड के जानियाना गांव की पन्द्रह सौ बीघा जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो के लिए न केवल स्वर्ग बनी बल्कि धनवर्षा का भी जरिया बनी है।।जानकारी के मुताबिख जानियाना गांव में जागीरदारों द्वारा पंद्रह सौ बीघा भूमि गोचर की गई थी।।ताकि गोचर जमीन पशुओं के लिए काम आ सके।।पिछले लंबे समय से इस गोचर जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो ने अपने कब्जे कर रखी है।धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है।बीते दिनों पुलिस ने फौरी कार्यवाही कर अवैध खनन बन्द करवाया था।।कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया।।मगर राजनीतिक पहुंच रखने वाले इन माफियो में पूर्व मंत्री का रिश्तेदार भी है।।इनके साथ एक पुलिसकर्मी भी जुड़ा है जिसके ट्रेक्टर बजरी परिवहन में लगे है।।ग्रामीण इन माफियो के अवैध खनन से परेशान होकर कई मर्तबा पुलिस और प्रशासन को गुहार भी लगाई मगर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।उल्टा इन माफियो ने गोचर जमीन पर बोर्ड लगा दिया कि यहां बजरी उपलब्ध है।।अमूमन रात्रि के समय अवैध खनन चलता है।।एक दिन में करीब डेढ़ सौ ट्रेक्टर बजरी का खनन कर सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है।।आश्चर्यजनक बात है को यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है।।जबकि गोचर भूमि में खनन नियमानुसार नही हो सकता।इसके बावजूद जानियाना और होटलु में खुलेआम अवैध खनन हो रहा।जो इन माफियो की खिलाफत करता है उनको ये अपने स्तर पर निपटा देते है।।ग्रामीणों का आरोप है कि  पुलिस विभाग मूकदर्शक बन बैठा है।।कई मर्तबा लिखने के बावजूद कोई कार्यवाही पुलिस अमल में नही ले रही।।बजरी का खनन निर्बाध जारी है।।