जैसलमेर के युवाओ ने जल सरंक्षण साईकिल रैली के जरिये जागरूकता का रचा इतिहास ,
जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल की साईकिल रैली में युवाओ का उत्साह चरम पर रहा
जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत रविवार प्रातः छह बजे गड़ीसर तालाब जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक द्वितीय साईकिल जागरूकता रैली का साक्षी बना ,रात हुई तेज़ बारिश के बावजूद सेकड़ो की तादाद में साइक्लिस्ट रैली में भाग लेने पहुंचे ,रैली में महिला शक्ति ने भी बड़ी तादाद में अपनी भागीदारी निभाई ,यह पहला अवसर था जब पांच सौ से अधिक साइक्लिस्ट रैली में भाग ले रहे थे ,रविवार सुबह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,जैसलमेर पंचायत समिति प्रधान अमरदीन फकीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती विनीता मेहता ,सीमा सुरक्षा बल ११९ बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ,प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,फूटबाल संघ के मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,युथ आइकॉन युवराज चैतन्य राज सिंह ,सेव वाटर ब्रांड अम्बेसेडर पारुल भाटीपूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र कुमार खत्री ,विजय बल्लाणी , मुकेश बीरा ,मान सिंह देवड़ा ,महावीर सिंह चौहान ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लुब के अध्यक्ष कंवराज सिंह , सचिव डॉ हितेश चौधरी ,आदित्य शर्मा ,प्रदीप गौड़ ,करुणा केला , अभिलाषा तंवर ,श्रीमती मोनिका ,सहित कई मोजिज लोगो ने शिरकत की ,रैली को महिला शक्ति जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,प्रधान सम उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती मोनिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,रैली गड़ीसर तालाब से एयर फोर्स चौराहा ,मंगल सिंह पार्क चौराहा ,हनुमान सर्किल ,विजय स्तम्भ सर्किल ,इनडोर स्टेडिया होते हुए अमर सागर तालाब पहुंची,रैली के साथ जैसलमेर बास्केटबाल अकेडमी के खिलाडी मेराथन करते साथ दौड़ जल सरंक्षण का सन्देश दिया। रैली का माइक संचालन आसाराम सिंधी द्वारा किया गया
रैली का ढोल थाली पुष्पवर्षा से स्वागत
विशाल सायकिल रैली का शहर के विभिन चौराहो पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया हनुमान चौराहे प् हनुमान ट्रेवल्स द्वारा रैली का स्वागत किया गया ,इनडोर स्टेडिया के बाहर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर के नेतृत्व में अकेडमी के खिलाड़ियों ने रैली का जोरदार स्वागत किया रैली के अम्र सागर पहुंचने पर ग्राम पंचायत अम्र सागर द्वारा ढोल थाली के साथ स्वागत कर हौसला अफ़ज़ाई की,
रैली में सरहद के सिपाहियों ने निभाया सामाजिक सरोकार
जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित साईकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल के सरहद के सिपाहियों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए भाग किया ,119 बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने जल सरंक्षण का सन्देश दिया
अमर सागर तालाब में नीम महोत्सव और श्रमदान
रैली के अमर सागर पहुंचने पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने नीम महोतसव के तहत नीम के पौधे रोपित किये ,पौधरोपण के पश्चात् सभी ने तालाब के केचमेंट एरिया में शर्मदं कर सफाई की ,केबिनेट मंत्री और जिला कलेक्टर सहित सभी ने श्रमदान क्र अपनी भागीदारी निभायी
जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित करने की जरुरत साले मोहम्मद
अमर सागर तालाब में प्राकृतिक माहौल में रैली का समापन समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह राठोड ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,श्रीमती विनीता मेहता ,अमर सागर सरपंच लता माली के आतिथ्य में आयोजित किया ,ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों का समाजसेवी देवकाराम माली ,मेघराज परिहार ,भगवानाराम परिहार ने साफा पहनाकर और महिला शक्ति का ,श्रीमती नेणीदेवी ,सरपंच लता माली ने शॉल शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया ,अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की देश भर में जल सरंक्षण का जैसलमेर रोल मोडल रहा हैं ,जैसलमेर की जल सरंक्षण की परम्परागत पद्धति को भुला रहे हे जो ठीक नहीं हैं,उन्होंने कहा की हमे पारम्परिक पेयजल स्रोतों की देखभाल कर उन्हें पुनर्जीवित करना होगा ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण समय की मांग हे,हम पारम्परिक पेयजल स्रोतों का रखरखाव और सार संभल करे ताकि हम जल क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके ,साले मोहम्मद ने ग्रुप फॉर पीपल के जल सरंक्षण के जागरूकता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की हमे ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे जन जागरण के प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने होंगे ,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल में कहा की हम अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जब से भूले हे हमे पेयजल संकट का सामना तब से करना पद रहा हैं ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण के ऐसे सार्थक प्रयास निरंतर होने चाहिए ,उन्होंर कहा की हमारे पूर्वज जल सरंक्षण के प्रति जवाबदेह थे हमने अपनी जिम्मेदारियाँ नहीं निभाई ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की अमर सागर तालाब को विकसित कर देश भर में इसे मॉडल तालाब बनाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने कहा की आज जो उत्साह दिखा उसके बाद से कह सकता हूँ की जल सरंक्षण में हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपल ने सूंदर और सार्थक कार्यक्रम क्र समाज में जल सरंक्षण का सशक्त सन्देश दिया ,जैसलमेर के पारम्परिक पेयजल स्रोतों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा की ऐसे सार्थक जाग्रुकत कार्यक्रमों से हम गांव गांव जल सरंक्षण का सन्देश देने का प्रयास करेंगे ,कार्यक्रम में गर्म पंचायत सरपंच लता माली ने अमर सागर तालाब के कैच मेन्ट एरिया में हो रहे अतिक्रमणो की समस्या बट्टे हुए कहा की तालाब के चारो और अतिक्रमण होने से तालाब में बरसात के पानी की आवक रुक गयी हैं ,उन्होंने जिला कलेक्टर से अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने संचालन करते हुए कहा की जल सरंक्षण के सबसे बड़े उद्धरण हमारे खड़ींन हैं ,खड़ीन पद्धति की उत्पति ही जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणो द्वारा हुई ,उन्होंने कहा की पारम्परिक पेयजल स्रोतों को दुरुस्त कर दिया जाए तो काफी हद तक पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी ,अंत में रैली संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया
जल सरंक्षण की अनूठी पहल*
केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश
राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने जल सरंक्षण के तहत आयोजित विशाल साईकिल रैली में खुद ने साईकिल चलकर जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश दिया ,यह पहला मौका था जैसलमेर के लिए राज्य के केबिनेट मंत्री ने साईकिल चलाकर आम जन को परम्परागत जल स्रोतों के सरंक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया
युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*
जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से आयोजितगयी साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार की यह अनूठी पहल राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।
जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल की साईकिल रैली में युवाओ का उत्साह चरम पर रहा
जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत रविवार प्रातः छह बजे गड़ीसर तालाब जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल द्वारा आयोजित ऐतिहासिक द्वितीय साईकिल जागरूकता रैली का साक्षी बना ,रात हुई तेज़ बारिश के बावजूद सेकड़ो की तादाद में साइक्लिस्ट रैली में भाग लेने पहुंचे ,रैली में महिला शक्ति ने भी बड़ी तादाद में अपनी भागीदारी निभाई ,यह पहला अवसर था जब पांच सौ से अधिक साइक्लिस्ट रैली में भाग ले रहे थे ,रविवार सुबह केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,जैसलमेर पंचायत समिति प्रधान अमरदीन फकीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती विनीता मेहता ,सीमा सुरक्षा बल ११९ बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ,प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक मनीष तंवर ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास व्यास ,ग्रुप फॉर पीपल संयोजक चंदन सिंह भाटी ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,फूटबाल संघ के मांगीलाल सोलंकी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,युथ आइकॉन युवराज चैतन्य राज सिंह ,सेव वाटर ब्रांड अम्बेसेडर पारुल भाटीपूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र कुमार खत्री ,विजय बल्लाणी , मुकेश बीरा ,मान सिंह देवड़ा ,महावीर सिंह चौहान ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लुब के अध्यक्ष कंवराज सिंह , सचिव डॉ हितेश चौधरी ,आदित्य शर्मा ,प्रदीप गौड़ ,करुणा केला , अभिलाषा तंवर ,श्रीमती मोनिका ,सहित कई मोजिज लोगो ने शिरकत की ,रैली को महिला शक्ति जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,प्रधान सम उषा सुरेंद्र सिंह ,श्रीमती मोनिका ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ,रैली गड़ीसर तालाब से एयर फोर्स चौराहा ,मंगल सिंह पार्क चौराहा ,हनुमान सर्किल ,विजय स्तम्भ सर्किल ,इनडोर स्टेडिया होते हुए अमर सागर तालाब पहुंची,रैली के साथ जैसलमेर बास्केटबाल अकेडमी के खिलाडी मेराथन करते साथ दौड़ जल सरंक्षण का सन्देश दिया। रैली का माइक संचालन आसाराम सिंधी द्वारा किया गया
रैली का ढोल थाली पुष्पवर्षा से स्वागत
विशाल सायकिल रैली का शहर के विभिन चौराहो पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया हनुमान चौराहे प् हनुमान ट्रेवल्स द्वारा रैली का स्वागत किया गया ,इनडोर स्टेडिया के बाहर जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ,बास्केटबॉल प्रशिक्षक राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर के नेतृत्व में अकेडमी के खिलाड़ियों ने रैली का जोरदार स्वागत किया रैली के अम्र सागर पहुंचने पर ग्राम पंचायत अम्र सागर द्वारा ढोल थाली के साथ स्वागत कर हौसला अफ़ज़ाई की,
रैली में सरहद के सिपाहियों ने निभाया सामाजिक सरोकार
जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित साईकिल रैली में सीमा सुरक्षा बल के सरहद के सिपाहियों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए भाग किया ,119 बटालियन के सीईओ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने जल सरंक्षण का सन्देश दिया
अमर सागर तालाब में नीम महोत्सव और श्रमदान
रैली के अमर सागर पहुंचने पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने नीम महोतसव के तहत नीम के पौधे रोपित किये ,पौधरोपण के पश्चात् सभी ने तालाब के केचमेंट एरिया में शर्मदं कर सफाई की ,केबिनेट मंत्री और जिला कलेक्टर सहित सभी ने श्रमदान क्र अपनी भागीदारी निभायी
जैसलमेर की परम्परागत जल सरंक्षण की पद्धति को पुनर्जीवित करने की जरुरत साले मोहम्मद
अमर सागर तालाब में प्राकृतिक माहौल में रैली का समापन समारोह विधिवत रूप से आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जिला कलेक्टर नमित मेहता ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ विश्नोई ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,सम प्रधान उषा सुरेंद्र सिंह राठोड ,सभापति कविता कैलाश खत्री ,श्रीमती विनीता मेहता ,अमर सागर सरपंच लता माली के आतिथ्य में आयोजित किया ,ग्राम पंचायत द्वारा अतिथियों का समाजसेवी देवकाराम माली ,मेघराज परिहार ,भगवानाराम परिहार ने साफा पहनाकर और महिला शक्ति का ,श्रीमती नेणीदेवी ,सरपंच लता माली ने शॉल शॉल ओढ़ाकर बहुमान किया ,अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए ,
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने कहा की देश भर में जल सरंक्षण का जैसलमेर रोल मोडल रहा हैं ,जैसलमेर की जल सरंक्षण की परम्परागत पद्धति को भुला रहे हे जो ठीक नहीं हैं,उन्होंने कहा की हमे पारम्परिक पेयजल स्रोतों की देखभाल कर उन्हें पुनर्जीवित करना होगा ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण समय की मांग हे,हम पारम्परिक पेयजल स्रोतों का रखरखाव और सार संभल करे ताकि हम जल क्षेत्र में आत्म निर्भर बन सके ,साले मोहम्मद ने ग्रुप फॉर पीपल के जल सरंक्षण के जागरूकता के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की हमे ग्राम पंचायत स्तर पर ऐसे जन जागरण के प्रभावी कार्यक्रम आयोजित करने होंगे ,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रमुख अंजना मेघवाल में कहा की हम अपनी संस्कृति और परम्पराओं को जब से भूले हे हमे पेयजल संकट का सामना तब से करना पद रहा हैं ,उन्होंने कहा की जल सरंक्षण के ऐसे सार्थक प्रयास निरंतर होने चाहिए ,उन्होंर कहा की हमारे पूर्वज जल सरंक्षण के प्रति जवाबदेह थे हमने अपनी जिम्मेदारियाँ नहीं निभाई ,जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की अमर सागर तालाब को विकसित कर देश भर में इसे मॉडल तालाब बनाने का प्रयास करेंगे ,उन्होंने कहा की आज जो उत्साह दिखा उसके बाद से कह सकता हूँ की जल सरंक्षण में हम बहुत बेहतर करने जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की ग्रुप फॉर पीपल ने सूंदर और सार्थक कार्यक्रम क्र समाज में जल सरंक्षण का सशक्त सन्देश दिया ,जैसलमेर के पारम्परिक पेयजल स्रोतों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी ,उन्होंने कहा की ऐसे सार्थक जाग्रुकत कार्यक्रमों से हम गांव गांव जल सरंक्षण का सन्देश देने का प्रयास करेंगे ,कार्यक्रम में गर्म पंचायत सरपंच लता माली ने अमर सागर तालाब के कैच मेन्ट एरिया में हो रहे अतिक्रमणो की समस्या बट्टे हुए कहा की तालाब के चारो और अतिक्रमण होने से तालाब में बरसात के पानी की आवक रुक गयी हैं ,उन्होंने जिला कलेक्टर से अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया,ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चंदन सिंह भाटी ने संचालन करते हुए कहा की जल सरंक्षण के सबसे बड़े उद्धरण हमारे खड़ींन हैं ,खड़ीन पद्धति की उत्पति ही जैसलमेर के पालीवाल ब्राह्मणो द्वारा हुई ,उन्होंने कहा की पारम्परिक पेयजल स्रोतों को दुरुस्त कर दिया जाए तो काफी हद तक पेयजल की समस्या से निजात मिल जाएगी ,अंत में रैली संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया
जल सरंक्षण की अनूठी पहल*
केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने साईकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण का सन्देश
राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री साले मोहम्मद ने जल सरंक्षण के तहत आयोजित विशाल साईकिल रैली में खुद ने साईकिल चलकर जल सरंक्षण जागरूकता का सन्देश दिया ,यह पहला मौका था जैसलमेर के लिए राज्य के केबिनेट मंत्री ने साईकिल चलाकर आम जन को परम्परागत जल स्रोतों के सरंक्षण के प्रति प्रोत्साहित किया
युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*
जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से आयोजितगयी साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार की यह अनूठी पहल राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।