बाड़मेर, मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक पहुंचेगा कोरोना जागरूकता का संदेश
-
बाड़मेर मंे कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान की अभिनव पहल।
बाड़मेर,23 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचेगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को इसकी विधिवत शुरूआत की। उन्हांेने जागरूकता अभियान के तहत इस तरह की अभिनव पहल के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमको कोरोना बचाव संबंधित एडवायजरी की पालना करनी होगी। इसके लिए आमजन को प्रेरित करना होगा। उन्हांेने बताया कि जिला प्र शा सन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए गए है। उन्हांेने कोरोना से निपटने के लिए आमजन से मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं सो श ल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की। उन्हांेने मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक कोरोना संबंधित जागरूकता का संदे श पहुंचाने के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल के प्रयासांे की सराहना की। इससे पहले जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने मिठाई के पैकेट पर लगे स्टीकर्स का अवलोकन करने के साथ जन जागरूकता अभियान की विधिवत शुरूआत की। उन्हांेने एक स्टीकर अपनी टेबल पर चस्पा करने के साथ कार्यालयांे मंे भी इसको लगाने के निर्दे श दिए। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि आगामी दिनांे मंे इस तरह के स्टीकर गैस सिलंेडर पर लगाए जाएंगे। ताकि अधिकाधिक घरांे तक कोरोना जागरूकता का संदे श पहुंच सके। इस दौरान जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल ने उनके प्रतिष्ठान मंे सो श ल डिस्टेंस के लिए स्थाई बेरिकेटिंग एवं पैरांे से संचालित होने वाले सेनेटाइजर तथा अब तक के जागरूकता प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नागरिकों से घरों में रहने, मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की अपील की है।
-
बाड़मेर मंे कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान की अभिनव पहल।
बाड़मेर,23 जुलाई। बाड़मेर जिले मंे मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचेगा। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को इसकी विधिवत शुरूआत की। उन्हांेने जागरूकता अभियान के तहत इस तरह की अभिनव पहल के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार का आभार जताया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमको कोरोना बचाव संबंधित एडवायजरी की पालना करनी होगी। इसके लिए आमजन को प्रेरित करना होगा। उन्हांेने बताया कि जिला प्र शा सन की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए व्यापक कदम उठाए गए है। उन्हांेने कोरोना से निपटने के लिए आमजन से मास्क पहनने, साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं सो श ल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की। उन्हांेने मिठाई के पैकेटांे के जरिए आमजन तक कोरोना संबंधित जागरूकता का संदे श पहुंचाने के लिए जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल के प्रयासांे की सराहना की। इससे पहले जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने मिठाई के पैकेट पर लगे स्टीकर्स का अवलोकन करने के साथ जन जागरूकता अभियान की विधिवत शुरूआत की। उन्हांेने एक स्टीकर अपनी टेबल पर चस्पा करने के साथ कार्यालयांे मंे भी इसको लगाने के निर्दे श दिए। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि आगामी दिनांे मंे इस तरह के स्टीकर गैस सिलंेडर पर लगाए जाएंगे। ताकि अधिकाधिक घरांे तक कोरोना जागरूकता का संदे श पहुंच सके। इस दौरान जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंघल ने उनके प्रतिष्ठान मंे सो श ल डिस्टेंस के लिए स्थाई बेरिकेटिंग एवं पैरांे से संचालित होने वाले सेनेटाइजर तथा अब तक के जागरूकता प्रयासांे के बारे मंे जानकारी दी। इधर, जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नागरिकों से घरों में रहने, मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग की पालना करने की अपील की है।