पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

बाडमेर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया

बाडमेर  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया


बाडमेर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बाड़मेर पहुंची जहां उन्होंने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की पूर्व मुख्यमंत्री राज्य कोटा से हेलीकॉप्टर द्वारा बाड़मेर के नंदी गौशाला स्थित हेलीपैड पहुंची जहां भाजपा जिला अध्यक्ष आदुराम के नेतृत्व में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री राज्य की अगुवाई की जिसके बाद वसुंधरा राजे समाजसेवी एवं भामाशाह स्व तन सिंह चौहान के घर पहुंची जहां उन्होंने स्वर्गीय तन सिंह चौहान को पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और तन सिंह चौहान के निधन पर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री आर एस एस के जिला सरसंघचालक पुखराज गुप्ता के निवास स्थान पहुंची जो उन्होंने स्वर्गीय पुखराज गुप्ता को श्रद्धांजलि देकर परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया मुख्यमंत्री राजे ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के घर पहुंची जहां विधायक के माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की और विधायक मेवाराम जैन सहित शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया आया। सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ के लिए रवाना हुई बाड़मेर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल पूर्व मंत्री यूनुस खान सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे

शनिवार, 2 मार्च 2013

बजट के बाद वसुंधरा प्रदेश यात्रा पर जोधपुर संभाग से होगी शुरुआत

बजट के बाद वसुंधरा प्रदेश यात्रा पर जोधपुर संभाग से होगी शुरुआत

रामदेवरा या सुंधा माता पहली पसंद

बाड़मेर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राज्य विधानसभा के बजट सत्र की समाप्ति के बाद प्रदेशव्यापी दौरा करेगी । पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राजे की परिवर्तन यात्रा करीब तीन माह की होगी। इस दौरान वह संभाग मुख्यालयों पर बड़ी रैली आयोजित करेगी जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी शिरकत करेंगे।सूत्रानुसार एक अप्रैल को वसुंधरा अपनी यात्रा शुरू करने जोधपुर संभाग आएँगी .उनकी यह यात्रा इस बार जोधपुर संभाग के जालोर जिले से सुंधा माता मंदिर या जैसलमेर जिले के रामदेवरा से आरम्भ होगी

सूत्रों ने बताया कि राजे के प्रदेशव्यापी दौरे का रोड़मैप तैयार किया जा रहा है। इस बार के दौरे का नाम परिवर्तन यात्रा के बजाए कुछ और देने के बारे में विचार विमर्श चल रहा है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में चल रही भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अपनी चुनावी यात्रा को लेकर उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशवरा किया है। समझा जाता है कि वह आगामी दो अप्रैल से एक बार पुन: चार भुजाजी मंदिर से अपनी चुनावी यात्रा का श्रीगणेश करेंगी।

मालुम हो कि वर्ष 2003 में राजे ने मेवाड़ अंचल के चारभुजाजी मंदिर से 27 अप्रैल को अपनी परिवर्तन यात्रा शुरू की जो 105 दिन चली थी। इसके बाद हुए चुनाव में वह मुख्यमंत्री बनी थी।

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

खास रिपोर्ट भाजपा की प्रगति के दुश्मन हें बीते ज़माने के चुके हुए नेता

भाजपा की प्रगति के दुश्मन हें बीते ज़माने के चुके हुए नेता


बाड़मेर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सत्ता की और बढ़ते हुए कदमो को रोकने की जुगत में भाजपा के ही बीते हुए कल के चुके हुए नेता लगे हें ,इन नेताओ को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की लोकप्रियता पाच नहीं रही .जो जो नाम वसुंधरा के विरोध में आ रहे हें उनका राजनितिक इतिहास देख ले यह लोग जनता की कभी पसंद नहीं रहे चाहे यह अपने अपने क्षेत्रो में भले ही जीतते रहे हो मगर पुरे राजस्थान के सर्वमान्य नेता कभी नहीं बन पाए ,साथ ही यह नेता संघ के सहारे सिधिया चड़ने के आदी रहे हें ,गत चुनावों में भी इन चुके हुए नेताओं ने भरसक प्रयास किया वसुंधरा को नुक्सान पहुंचाने का मागे जो काम यह नहीं कर सके वो काम दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रीजी ने कर दिखाया .भाजपा के सामने भाजपा के बागी उतारने का काम इन्होने ही किया ,इनका मकसद इतना ही था की हर सीट पर भाजपा को हराने जितने वोट लिए ज्काए ,इस बार वो स्थातिया नहीं हें ,गत चुनावों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के सर पर वसुंधरा को हराने का ठीकरा फूटा था .मगर सच्चाई अब सामने आई ,बाड़मेर की सीट पर गंगाराम की टिकट के विरोध के अलावा जसवंत सिंह की कोई भूमिका नहीं रही ,खेतड़ी में जीतेन्द्र सिंह ,ब्पचापदारा में मदन प्रजापत ,क्यों जीते किसी ने विश्लेषण नहीं किया ,जैसलमेर ,सिवाना ,बाड़मेर ,आदी जगहों पर जो असंतुष्ट उम्मेदवार थे उनकी नजदीकिय किसके साथ थी ,कहने की जरुरत नहीं ,आज फिर ललित किशोर चतुएर्वेदी ,गुलाब चाँद कटारिया ,जैसे नेता वसुंधरा का विरोध कर भाजपा के बढ़ाते कदमो को रोकने का प्रयास कर रहे हें ,वसुंधरा राजे की लोकप्रियत के आगे इन नेताओं का कद बौना हो गया यही बात इन नेताओ को खाए जा रही हें ,जब्नता तो जनता हें अपनी पसंद के नेता का चुनाव वो करना जानती हें ,मगर भाजपा के शीश नेताओ को इनके मुंह बंद कने चाहिए ताकि भाजपा में अंतर्कलह न बढे ,जनता वसुंधरा के साथ हें यह बात दीगर हें