हाईजेनिक डस्टबीन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हाईजेनिक डस्टबीन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 10 सितंबर 2016

बाड़मेर हाईजेनिक डस्टबीन आज लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स

 बाड़मेर हाईजेनिक डस्टबीन आज लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स 


बाड़मेर बाड़मेर शहर में स्वच्छता के प्रति आम जन और व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रविवार  को राजकीय अस्पताल के बाहर और अन्य स्थानों पर स्थापित किये जायेंगे ,

ग्रुप फॉर पीपुल्स के अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की बाड़मेर शहर में मुख्य मार्गो पर व्यापारियों द्वारा दुकान  का कचरा सडको पर डालने की प्रवर्ति रोकने और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार  से शहर के मुख्य मार्गो पर दस हाइजेनिक डस्टबीन स्थापित किये जायेंगे ,रविवार  को शाम ४ बजे राजकीय अस्पताल के बाहर इसकी शुरुआत नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा करेंगे ,

गुरुवार, 18 अगस्त 2016

बाड़मेर मुख्य स्थानों पर हाईजेनिक डस्टबीन लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स



बाड़मेर मुख्य स्थानों पर हाईजेनिक डस्टबीन लगाएगा ग्रुप फॉर पीपुल्स



बाड़मेर बाड़मेर शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और आम जन को प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर शहर के मुख्य स्थानों पर दानदाताओ के सहयोग से हाइजेनिक डस्टबीन लगाएगा ,ग्रुप फॉर पीपुल्स के साथ चर्चा में जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा शहर में फैली गन्दगी को लेकर चिंता जाहिर करने और इसके लिए नवाचार करने की बात को ध्यान में रख ग्रुप ने हाइजेनिक डस्टबीन लगाने का निर्णय लिया हैं ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की जिला कलेक्टर के साथ हुई चर्चा में उन्होंने दुकानदारो द्वारा कचरा और गन्दगी सड़को पर फेंकने पर चिंता जाहिर की थी तथा दुकानदारो को जागरूक करने पे चर्चा हुई थी ,जिस पर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यो अनिल सुखानी ,संजय शर्मा ,आज़ाद सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,अमित बोहरा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,छोटू सिंह पंवार ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ने मिलकर निर्णय लिया की शहर मो साफ़ सुथरा रखने में ग्रुप को पहल करनी चाहिए जिस पर ग्रुप सदस्य ने हाइजेनिक डस्टबीन विभिन स्थानों पर लगाने के लिए उपलब्ध करने पर सहमति दी ,भाटी ने बताया की प्रथम चरण में दस हाइजेनिक डस्टबीन विभिन मुख्य स्थानों पे लगा दुकानदारो और आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा ,इसकी सफल क्रियान्विति के पश्चात् दूसरा चरण पूरा करेंगे ,