मतदान जागरूकता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मतदान जागरूकता लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*

मतदान जागरूकता की हुंकार*
*जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से  दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर 
सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*




















*जेसलमेर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग स्वीप द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गड़ीसर तालाब पर इक्कीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इक्कीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार बस देखते बनते थे।।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसंचित नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंदर कुमार वर्मा ,तहसीलदार वीरेंद्र सिंह,युवराज चैतन्य राज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,कर्र्यक्रम के प्रभारी पार्षद पर्वत सिंह भाटी और जाकिर हुसैन,दीनमोहम्मद रंगरेज,अभिमन्यु सिंह तंवर,श्यामलाल,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।में यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला में सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा की मतदान भी हमारा धर्म हे,लोकतंत्र की स्थापना के लिए हमे अपना धर्म वोट देकर पूरा करना हे ,उन्होंने खूबसूरत दीपमाला की तारीफ करते हुए कहा की मतदान जागरूकता इ जुडी इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,अतिरिक्त जिला जलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज ने कहा की लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान जरुरी हे,उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि सही जनप्रतिनिधि चुना जा सके,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल मतदाता जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

जैसलमेर मतदान जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने सजाई दीपमाला* *देशी विदेशी पर्यटको ने दीप जला मतदान का दिया संदेश*

जैसलमेर  मतदान जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने सजाई दीपमाला*


*देशी विदेशी पर्यटको ने दीप जला मतदान का दिया संदेश*




*जेसलमेर जिला प्रशाशन और निर्वाचन विभाग स्वीप के तहत ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हनुमान सर्किल गांधी दर्शन के आगे धनतेरस की रात को दीपमाला सजाई। ग्रुप सदस्यो ने स्वीप और मतदान करे कि खूबसूरत दीपमाला सजाई।।दीपमाला को देखने बड़ी तादाद में स्थानीय लोगो के साथ देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे।।उत्साहित देशी विदेशी पर्यटकों ने दीपमाला में सहयोग देते हुए खुद दीप जला के लोगो को 7 दिसम्बर को मतदान करने का संदेश दिया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने दीपमाला में अपने हाथों से दीप जला के जिले वासियो को मतदान अवश्य करे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में आम जन को अधिकार दिया है इस अधिकार का पूर्ण उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चुने।।उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति ऐसे खूबसूरत कर्र्यक्रम अहम भूमिका जागरूकता में निभाते है।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने ग्रुप की पहल को सराहनीय बताते हुए आम जन और संस्थाओं को मतदान जागरूकता के लिए आगे आने का आह्वान किया।।कलेक्टर ने ग्रुप को भेजे संदेश में ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,मांगीलाल सोलंकी,डॉ अशोक तंवर,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,देशनोक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज,दिलीप सिंह राजावत,तरुण वाधवानी,सहित कई विदेशी पर्यटक उपस्थित थे।