बाड़मेर चार सौ ग्यारह निर्धन परिवारों को वस्त्र ,खाद्य सामग्री ,खिलोने वितरित होंगे
ग्रुप फॉर पीपल की अनूठी पहला ,गूंज और महिला मण्डल करेंगे सहयोग
सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा बाड़मेर शहर के चार सौ गरीब परिवारों को सम्बल प्रदान करने के लिए ग्रुप फॉर पीपल ने गूंज संस्था नई दिल्ली और महिला मण्डल बाड़मेर आगोर के तत्वाधान में अनूठी पहल कर उन्हें पहनने को कपडे ,बच्चो को खिलोने ,और खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी ,इस सम्बद्ध में कार्य योजना को लेकर आज महिला मण्डल बाड़मेर के कार्यालय में अहम बैठक आयोजित की गयी जिसमे ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी , महेश पनपालिया ,आदिल भाई ,रमेश सिंह इन्दा ,श्रीमती सरना अख्तर ,आसाराम ,शामिल हुए ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की शहर में जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए ग्रुप पहले से वस्त्र भण्डारण कर सेवा कार्य में जूता हैं ,इसी कड़ी में अत्यधिक गरीब परिवारों का चिन्हीकरण कारन कर उन्हें विशेष संबल प्रदान करने का निर्णय लेकर महिला मण्डल बाड़मेर और गूंज संस्था नई दिल्ली से इस सम्बन्ध में सहयोग की अपील की गयी थी ,जिसके चलते प्रथम चरण में चार सौ ग्यारह परिवारों को वस्त्र ,खाद्य सामग्री ,खिलोने ,और अन्य जरुरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएगी ,इस अभियान का नाम संबल अभियान दिया गया हैं जिसका आगाज़ जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा द्वारा कराया जाएगा ,ग्रुप की इस अनूठी पहल से बाड़मेर शहर के जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक मदद मिलेगी ,इस सम्बन्ध में कार्य योजना और क्रियान्विति के लिए विशेष कमिटी का गठन किया जायेगा ,खासकर कच्ची बस्तियों के बाशिंदे लाभान्वित होंगे ,एक परिवार को पूरा एक किट वितरित होगा ,