अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 27 मई 2020

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने नाचना में ली समीक्षा बैठक,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने नाचना में ली समीक्षा बैठक,

अघिकारियों से कहा -पानी-बिजली और बुनियादी लोक सेवाओं की सुचारू आपूर्ति के प्रति रहें गंभीर

जैसलमेर, 27 मई/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने मौजूदा ग्रीष्मकाल के मद्देनज़र जिले में पानी-बिजली की नियमित आपूर्ति के लिए सभी संभव उपायों को अपनाने पर जोर दिया है और अधिकारियों से कहा है कि इनसे संबंधित शिकायतों और समस्याओं का तत्काल निराकरण कर जनता को समय पर राहत का अहसास कराएं।

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने बुधवार को जैसलमेर जिले के नाचना क्षेत्र का दौरा किया और इस दौरान नाचना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बुनियादी सेवाओं और लोक सुविधाओं से संबंधित महकमों के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ग्रामीणों के लिए जलापूर्ति के प्रबन्ध सर्वोच्च प्राथमिकता पर

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में ग्रामीण क्षेत्रों खासकर दूरदराज की ढाणियों तक में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया और कहा कि यह अच्छी तरह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ग्रामीणों को पानी के मामले में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए जल योजनाओं को सुचारू रखें, हैण्डपम्पों की दुरस्ती का काम अभियान के तौर पर किया जाए तथा जहां कहीं पानी की विकट समस्या की जानकारी सामने आए, वहां तत्काल टैंकर भिजवाकर लोगों को पानी पहुंचाया जाए।

उन्होंने ग्रीष्मकाल में बिजली की आपूर्ति पर्याप्त रखने, ढीले तारों को ठीक करने, जल योजनाओं के लिए बिजली कनेक्शन से संबंधित कामों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों पर जोर

केबिनेट मंत्री ने कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए इससे बचाव के लिए जरूरी सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने के प्रति व्यापक लोक जागरुकता संचार की अपील की और कहा कि मॉस्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग आदि की पालना कड़ाई के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए।

आंचलिक विकास गतिविधियों पर दें समुचित ध्यान

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे कोविड-19 से बचाव की गतिविधियों के साथ ही विभागीय गतिविधियों, योजनाआेंं व कार्यक्रमों में लक्ष्य प्राप्ति, लोक समस्याओं के निराकरण, आधारभूत सेवाओं तथा सुविधाओं को सुचारू बनाए रखते हुए इनके विस्तार और सुदृढ़ीकरण आदि के प्रति भी अब पूरा-पूरा ध्यान दें ताकि जिले के विकास की रफ्तार बनी रह सके।

उन्होंने उप निवेशन विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागीय गतिविधियों के साथ ही आगामी समय में सरकार की योजनाओं के मद्देनज़र समुचित तैयारी रखें।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक हुक्माराम, तहसीलदार डालाराम, राजेश विश्नोई, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, सांकड़ा के विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार, थानाधिकारी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, बिजली, उप निवेशन, ग्रामीण विकास, सार्वजनिक निर्माण आदि विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।




गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश -

जैसलमेर,अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने किया क्षेत्र का दौरा,
अधिकारियों को दिए निर्देश -
बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें,
सरकार के आदेशों का कड़ाई से पालन कराएं,
श्रमिकों और जरूरतमन्दों का पूरा-पूरा ख्याल रखें


जैसलमेर, 16 अपे्रल/ अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा है कि मौजूदा हालातों में पानी, बिजली और आम जन की जरूरतों से संबंधित सेवाओं तथा सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए पूरी गंभीरता बरतें और इन बुनियादी गतिविधियों से संबंधित शिकायतों और समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरे में अधिकारियांंे को यह निर्देश दिए।  उन्होंंने भणियाणा के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित विभिन्न अधिकारियों से क्षेत्रीय हालातों का फीडबेक लिया और वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र दुगूनी क्षमता से कार्य संपादन के लिए कहा।
शाले मोहम्मद ने ग्रामीण अंचलों में राशन प्रबन्धों के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा कि कहीं भी इस दिशा में कोई समस्या न आए। इसके लिए राशन मुहैया कराने से संबंधित गतिविधियोें पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय तथा प्रवासी श्रमिकों के बारे में जानकारी ली और कहा कि मजदूर वर्ग की रोजमर्रा की जरूरतों, खाद्यान्न सामगर््री की उपलब्धता आदि के प्रति खास सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। इस दिशा में सभी को मानवीय संवेदनाओं के साथ सजग रहने की आवश्यकता है।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित जानकारी ली और कहा कि लाकडाउन की पूरी-पूरी पालना सुनिश्चित करने के साथ ही यह ध्यान रखा जाए कि विभिन्न पाबंदियां कड़ाई से लागू हों। इसके साथ ही संक्रमण से बचाव व इससे रोकथाम के मद्देनज़र सभी संभव उपायों को हर स्तर पर अमल में लाया जाए और इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं रखी जानी चाहिए।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर,

जैसलमेर, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद जैसलमेर दौरे पर,

विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

जैसलमेर, 5 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद जैसलमेर के तीन दिवसीय दौरे के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद 6 फरवरी, गुरुवार को प्रातः 10 बजे विश्वविख्यात मरु महोत्सव के शुभारंभ पर पोकरण में गांधी चौक से निकलने वाली शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे।

शुक्रवार, 7 फरवरी को जिला मुख्यालय पर मरु महोत्सव-2020 के उपलक्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा में शरीक होंगे।  इसके बाद वे 8 फरवरी, शनिवार को पोकरण के लिए रवाना होंगे तथा वहां से 9 फरवरी को जोधपुर के लिए रवाना हाेंगे।

शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

जैसलमेर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण जनसुनवाई के दौरान सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅ

 जैसलमेर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण जनसुनवाई के दौरान सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएॅ



नोख में षिविर लगा कर उपनिवेषन समस्याओं केनिस्तारण के दिए निर्देष  


 जैसलमेर ,26 अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को ग्रामीण क्षैत्रों का भ्रमण कर जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणजनों की परिवेदनाएॅं सुनी और उनके समाधान करने का विष्वास दिलाया। उन्होंने नोख में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की मांग पर उपनिवेषन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे नोख में षिविर लगा कर उपनिवेषन विभाग की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करवाया जाना सुनिष्चित करावें। यहां पर ग्रामीणजनों ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का नोख में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने के लिये हार्दिक आभार जताया एवं उनका अभिनंदन किया। अल्पसंख्यक मंत्री ने मुख्तयारखां  जिसका सड़क हादसे में हाथ कट गया था उसको मुख्यमंत्री सहायता कौष से सहायता राषि दिलवाने के अधिकारियों को निर्देष प्रदान किए।    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री मोहम्मद ने नाचना स्थित मुख्य बाजार में जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों की परिवेदनाएॅं सुनी। उन्हानें इस क्षैत्र की पेयजल एवं विधुत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली एवं उन्होंने मदासर में 14 आर.डी. पर भी जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण लोगों की धैर्य के साथ एक-एक समस्या को सुना तथा उनके निराकरण का भरौसा दिलाया। उन्होंने बोड़ाना ग्रामपंचायत में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएॅं सुनी।    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने ग्रामीणों को विष्वास दिलाया कि नहरी क्षैत्र में रबी फसल की सिंचाई के लिये पूरा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। भ्रमण के दौरान उपायुक्त उपनिवेषन देवाराम सुथार , तहसीलदार रामजस विष्नोई भी साथ में थे।   

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

जैसलमेर मदरसा बोर्ड में हुई नई शुरुआत,अंतर मदरसा शिक्षा सहयोगियों के किये स्थानांतरण*

जैसलमेर मदरसा बोर्ड में हुई नई शुरुआत,अंतर मदरसा शिक्षा सहयोगियों के किये स्थानांतरण*

*चन्दन सिंह भाटी*

जैसलमेर राजस्थान के मदरसे अब तक सरकार के दायरे से स्वतंत्र रहे।।शिक्षा सहयोगियों की नियुक्ति के बावजूद राज्य सरकार,शिक्षा विभाग या मदरसा बोर्ड का कोई हस्तक्षेप नही था।जिसके चलते मदरसों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा नहीं जा सका।।मगर इस बार पहली बार अल्पसंख्यक मामलात के कैबिनेट मंत्री बनने के तुरंत बाद सालेह मोहम्मद द्वारा मदरसों को शिक्षा के दायरे में लाने के  साथ मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने के संकेत दिए थे।।मंत्री बनने के बाद से ही साले मोहम्मद मदरसा एक्ट बनाने में जुट गए थे।साथ ही मदरसों को सरकारी दायरे में लाने के प्रयासों में भी सफल रहे।पहली सफलता उन्हें मदरसों के आधुनिकरण योजना से मिली।जब उनके द्वारा मदरसों में फर्नीचर,कम्प्यूटर और खेल सामग्री की व्यवस्था करवाई।।इससे मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में सफलता मिलेगी ।एक बार फिर मंत्री साले मोहम्मद द्वारा नवाचार कर पहली बार अंतर मदरसा शिक्षा सहयोगियों के दो सौ से अधिक स्थानांतरण शिक्षा की व्यवस्था के लिए किए।।ऐसा पहले कभी नही हुआ राजस्थान में।।शिक्षण व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाकर पहल करते हुए आज व्यापक स्थानांतरण कर शिक्षा सहयोगियों को कार्यभार ग्रहण कराने के सम्बंधित मदरसों के अध्यक्ष/सचिव को निर्देश भी जारी किए है। इस नई व्यवस्था से मदरसों के हालत और शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार निश्चित रूप से होगा।।यह प्रयोग सफल रहा तो कागज़ों पे चलने वाले मदरसों पे संकट आएगा।साथ ही मदरसे सरकार के अधिकार क्षेत्र में भी आ जायेंगे ।एक नवाचार राजस्थान के सभी मदरसों की गुणवत्ता सुधार सकता हैं।।अंतर मदरसा स्थानांतरण की शुरुआत एक अच्छी,सकारात्मक और ठोस पहल है जिसके दूरगामी परिणाम हासिल हो सकते हैं।

शनिवार, 21 सितंबर 2019

पोकरण स्वच्छता ही सेवा-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद

पोकरण स्वच्छता ही सेवा-अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद

 मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म, बापु के बताऐ मार्ग पर आमजन चलने का ले संकल्प-स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, साक्षरता, सद्भावना-मंत्री

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयति पर पुरूस्कार एवं समापन समारोह

 पोकरण 21 सितम्बर 2019, आजादी से पहले विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी उस दौर में भी स्वच्छता को प्राथमिकता देते थे। आजादी के बाद और आधुनिकता के इस दौर में भी बहुत से लोग स्वच्छता के प्रति गंभीर नहीं हैं। इसलिए हमें अपने जीवन व्यवहार और दिनचर्या में स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। स्वच्छता ही मानवता की सच्ची सेवा है ये उद्गार आज शनिवार को  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर द्वारा ग्राम पंचायत लाठी के सहयोग से  आयोजित ’’मुख्य जनचेतना कार्यक्रम’’ को सम्बोधित करते राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभागमंत्री शाले मोहम्मद मुख्य अतिथिपद से कही।

कार्यकम की अध्यक्षता जैसलमेर जिले की जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने करते हुए बताया कि स्वच्छता का सीधा संबध स्वास्थ्य से हैं इसलिए आमजन स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजना-महात्मागांधी की 150वंी जयंति, राष्ट्रीय पोषण मिषन, साक्षरता, फिट इंडिया, स्वच्छता, नषामुक्ति, पर्यावरण, जलसरंक्षण इत्यादि पर सक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही आमजन ग्रामीणों, महिलाओं, बुजुर्गो, युवाओं से अपील की बापू के बताऐं सिद्वान्तों पर चलने का संकल्प ले व स्वच्छ, समृद्व एवं उज्जवल भारत का निर्माण करने की बात कही।

कार्यक्रम की विषिष्ठ अतिथि जैसलमेर जिले की जिला परिषद सदस्य रहमत खातुन मेहर ने स्वच्छ भारत अभियान पर बताया कि खुले में शौच से आजाद होकर हम राष्ट्रपिता को सही मायने में श्रंद्धांजली अर्पित करेंगे। स्वच्छता हमारा सामाजिक दायित्व है। और हमारी जिम्मेदारी है जिसे हमसब को निभानी है।

इसी अवसर पर क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के0 आर0 सोनी ने महात्मा गांधी की 150वंी जयंति व फिट इंडिया, राष्ट्रीय पोषण, हिन्दी राजभाषा, साक्षरता, स्वच्छता, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, इत्यादि सक्षिप्त जानकारी देने के साथ ही साईकल दौड़, पौष्ट्रिक आहार, स्वस्थ बैबी, मौखिक प्रष्नोत्तरी प्रतियेागिता के विजेता प्रतिभागियों एवं स्र्पोटस क्लब गठित कर  पुरूस्कार सामग्री मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया।

इसी अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के जिला आईईसी समन्वयक उमेष आचार्य ने स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, हाथ धुलाई, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओं की जानकारी प्रदान की। इसी क्रम में डा0 विषेष थानवी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लाठी ने मौसमी बीमारियों के बारे जानकारी आमजन को प्रदान की। इस अवसरपर समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता सत्यनारायण पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य दानसिह भाटी, मुख्य ब्लाॅंक षिक्षा अधिकारी पोकरण प्रवीण मेहता, पंचायत प्रचार-प्रसार अधिकारी जुगल किषोर जोषी,ग्राम विकास अधिकारी लाठी सुरेन्दसिह, नेमीचंद दर्जी, भारस खाॅं, लाभूराम, रमजान खां सहित कई ग्रामीण एवं प्रबुध व्यक्ति गण उपस्थित रहे।



कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर के0 आर0 सोनी से सभी आगुन्तको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।